विधानसभा चुनावों के लिए नई गाइडलाइंस जारी, चुनावी रैलियों और रोड शो पर अब 11 फ़रवरी तक प्रतिबंध
पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अब चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
चुनाव आयोग ने अब 11 फ़रवरी तक चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है।
हालांकि, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने कुछ छूट भी दी है।
अब 1000 लोगों के साथ राजनीतिक रैली, इनडोर मीटिंग में 500 लोग और डोर टू डोर कैम्पेन में 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
इनडोर मीटिंग के लिए अब अधिकतम 500 लोगों को अनुमति होगी, या हॉल की क्षमता का 50 फ़ीसदी ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इसी के साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तय की गई क्षमता का पालन राजनीतिक दलों को करना होगा।
पहले ये संख्या 300 लोगों की थी। इसके अलावा खुली जगहों पर होने वाली बैठकों में ज़्यादा से ज़्यादा 1000 लोग शामिल हो सकेंगे। पहले यह संख्या 500 की थी। डोर टू डोर कैंपेन में अब 10 की जगह 20 लोग शामिल हो सकेंगे।
बता दें कि 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 फ़रवरी को शुरू होगा और नतीजों की घोषणा 10 मार्च को की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें