पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा कहा वहां बहुत ज़ुल्म हो रहा है, जल्द नोटिस लिया जाए! भारत ने भी दिया जवाब
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद पर ज़ोर दिया कि वह भारत नियंत्रित कश्मीर में भारत के ज़ुल्म के सुबूतों का नोटिस लेते हुए इन अपराधों के ज़िम्मेदार भारतीय अफ़सरों और कर्मियों से जवाब तलब करे।
सुरक्षा परिषद में भाषण देते हुए पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने आरोप लगाया कि भारत ने अफ़ग़ानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान पर होने वाले हमलों में आर्थिक मदद और आतंकी सहयोग किया।
मुनीर अकरम ने कहा कि भारत पाकिस्तानी सेना और नागरिकों पर हमले करने के लिए उन आतंकी संगठनों की मदद कर रहा है जो संयुक्त राष्ट्र की ब्लैक लिस्ट में शामिल हैं।
पाकिस्तान के बयान पर जवाब देते हए भारत ने कहा कि पाकिस्तान कुछ भी समझता रहे जम्मू व कश्मीर और लद्दाख़ भारत का अटूट अंग है।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत के इस बयान के जवाब में कहा कि आतंकवाद को भारत से बढ़ावा मिल रहा है।
इस बहस में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि हम कश्मीर में शांति स्थापना का पुख्ता इरादा रखते हैं और हम आशा करते हैं कि यह मुद्दा शांतिपूर्ण ढंग से हल होगा और कश्मीर में ऐसे हालात पैदा होंगे जिनमें मानवाधिकारों का सम्मान किया जाएगा और नागरिक सुरक्षित जीवन गुज़ार सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें