ब्रिटिश प्रधानमंत्री बेशर्म आदमी हैं, उन्हें इस्तीफ़ा देना चाहिए, ब्रिटिश विपक्ष
कोरोना महामारी की पाबंदियों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के सरकारी आवास टैन डाउनिंग स्ट्रीट में हुई पार्टी को लेकर बोरिस जॉनसन ने संसद में माफ़ी मांगी है।
लेकिन विपक्षी लेबर पार्टी ने प्रधानमंत्री को बेशर्म इंसान बताते हुए उनसे इस्तीफ़े की मांग की है।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में कहा कि वह रिपोर्ट की पड़ताल को स्वीकार करते हैं और यह मानते हैं कि उनकी तरफ़ से ग़लती हुई है।
जॉनसन ने अपनी सफ़ाई में कहा है कि अब वह डाउनिंग स्ट्रीट और कैबिनेट ऑफ़िस को चलाने के तरीक़े में बदलाव कर रहे हैं, जिससे चीज़ें सुधरेंगी।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में उनका सिर्फ़ माफ़ी मांग लेना ही काफ़ी नहीं है।
दूसरी तरफ़ विपक्ष ने प्रधानमंत्री को बेशर्म बताते हुए इस्तीफ़े की मांग की है। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर पहले भी बोरिस जॉनसन के इस्तीफ़े की मांग कर चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें