हमास ने किया एमनेस्टी इंटरनैश्नल की रिपोर्ट का स्वागत
फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन ने एमनेस्टी इंटरनैश्नल की रिपोर्ट को स्वागत योग्य बताया है।
फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनी शासन के अत्याचार जारी हैं। इन्हीं अत्याचारों को लेकर एमनेस्टी इन्टरनैश्नल ने ज़ायोनी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही है।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार हमास के मीडिया प्रभारी हेशाम क़ासिम ने कहा कि एमनेस्टी इंटरनैश्नल का यह प्रयास सराहनीय है कि फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों की एक लिस्ट तैयार करके उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
हेशाम क़ासिम ने कहा कि यह रिपोर्ट वास्तव में फ़िलिस्तीनियों की उन परेशानियों को उजागर करने वाली है जो उनको अवैध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों से मिली हैं। यह रिपोर्ट फिलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनियों के वर्षों से चले आ रहे अत्याचारों को बताती है।
याद रहे कि एमनेस्टी इंटरनैश्नल ने हालिया दिनों में एक रिपोर्ट तैयार करके फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों की निंदा की है। उसने ज़ायोनी शासन को मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन करने वाला शासन बताया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें