बदल गया भारत, गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि, कालीचरण सम्मानित




भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौक़े पर रविवार को हिंदू महासभा ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे और गांधी की हत्या मामले में एक अन्य आरोपी नारायण आप्टे को श्रद्धांजलि दी।

हिंदू महासभा ने इस दिन को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया।

इस अवसर पर हिंदू महासभा ने ग्वालियर के दौलतगंज स्थित अपने दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज सहित पांच कार्यकर्ताओं को ‘गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न सम्मान’ दिया।

कालीचरण ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में धर्म संसद के दौरान गांधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। गांधी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने कालीचरण को 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था।

इस मौके पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि हमने पाकिस्तान का भारत के साथ एकीकरण करने यानी अखंड भारत का संकल्प लेते हुए भारत माता की आरती की। हम 30 जनवरी 1948 को उनकी गिरफ्तारी पर गुस्सा ज़ाहिर करने के लिए इस दिन को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मना रहे हैं।

ज्ञात रहे कि पिछले साल नवम्बर में हिंदू महासभा ने कहा था कि वह हरियाणा के अंबाला सेंट्रल जेल से लाई गई मिट्टी से नाथूराम गोडसे की प्रतिमा तैयार करेंगे। इसी जेल में 1949 में गोडसे को फांसी दी गई थी।

उधर उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में न सिर्फ़ गांधी के राष्ट्रपिता होने पर सवाल उठाया गया बल्कि इन लोगों ने गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का गुणगान करते हुए 30 जनवरी का दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं