डिफेंस सिस्टम कहीं से भी ख़रीदो, हो तुम हमारी गिरफ़्त में, यूएई को अलहूसी का संदेश
मुहम्मद अली अलहूसी ने कहा है कि यूएई द्वारा डिफेंस सिस्टम ख़रीदने का फैसला बताता है कि हमारे मिसाइलों को निष्क्रय करने का उनका दावा झूठा था।
यमन के अंसारुल्लाह आन्दोलन की उच्च परिषद के वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद अली अहूसी ने कहा है कि संयुक्त अरब इमारात, नया डिफेंस सिस्टम ख़रीदने जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया कि यूएई का यह फैसला बताता है कि सऊदी अरब और उसके एंटी एयरक्राफ्ट, यमनियों के मिसाइल और ड्रोन को नष्ट कर पाने में विफल रहे।
इससे पहले यमन की सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने कहा था कि यमन की ओर से किये गए हमले में हमारे कई मिसाइल अबूधाबी में अपने लक्ष्य तक पहुंचे थे और इसी प्रकार से दुबई में भी हमारे ड्रोन ने अपने लक्ष्यों को भेदा था।
ज्ञात रहे कि संयुक्त अरब इमारात ने दावा किया है कि उनके देश की एंटी एयरक्राफ्ट्स ने यमनियों की ओर से फायर किये गए मिसाइलों को रास्ते में ही नष्ट कर दिया था जबकि यमन की सेना का कहना था कि उनके मिसाइल और ड्रोन हमलें कामयाब रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें