ताइवान को लेकर अमरीका से हमारा युद्ध हो सकता हैः चीन
अमरीका में चीन के राजदूत ने चेतावनी दी है कि ताइवान पर बीजिंग और वाशिगटन के मतभेद युद्ध का कारण बन सकते हैं।
कीन कांग ने वाशिगटन में अपने एक इन्टरव्यू में कहा है कि संयुक्त राज्य अमरीका की कार्यवाहियों के परिणाम में ताइवान के अधिकारी दुस्साहसी हो जाते हैं तो फिर अमरीका के साथ हमारी सैन्य झड़प की संभावना बहुत अधिक जो जाएगी।
इससे पहले भी चीन, ताइवान को लेकर अमरीका को कई बार सचेत कर चुका है। अमरीका में मौजूद चीन के राजदूत ने इसके साथ यह भी कहा है कि उनका देश, संकट के शांतिपूर्ण समाधान का इच्छुक है।
याद रहे कि नवंबर 2021 में चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को संबोधित करते हुए कहा था कि जो भी ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन करेगा वह आग के साथ खेलेगा।
उल्लेखनीय है कि बीजिंग, ताइवान को अपना अटूट हिस्सा मानता है। यही कारण है कि अमरीका द्वारा ताइवान को हथियारे बेचने और उकसाने वाली कार्यवाही को बीजिंग, चीन की संप्रभुता के विरुद्ध मानता है। हालांकि अमरीका लगातार ताइवान की सैन्य सहायता कर रहा है जिससे चीन बहुत नाराज़ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें