यूक्रेन पर हमले को लेकर सुरक्षा परिषद में भिड़े अमरीका और रूस





यूक्रेन संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस और अमरीका के बीच खुलकर टकराव देखने में आया है।

रूस ने बड़ी संख्या में यूक्रेन की सीमा पर अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि रूस, यूक्रेन पर हमला कर देगा, जिसका अमरीका विरोध कर रहा है।

यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका के मद्देनज़र इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अमरीका ने सुरक्षा परिषद की बैठक का आहवान किया था, जिसमें दोनों देशों के राजदूत आपस में भिड़ गए।

बैठक में अमरीकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफ़ील्ड ने कहा कि जिस तरह से रूस ने यूक्रेन की सीमा पर अपने सैनिकों को तैनात कर रखा है, वह यूरोप में अपने तरह की सबसे बड़ी तैनाती है। दशकों बाद ऐसा देखा गया है।

इस पर उनके रूसी समकक्ष ने अमरीका पर उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमरीका रूस के मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है, जिसे किसी भी क़ीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

इस बीच, अमरीका और ब्रिटेन ने धमकी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो वे उस पर और प्रतिबंध लगा देंगे।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने कहा कि इस संबंध में क़ानून तैयार किया जा रहा है, जिससे क्रेमलिन के ख़ास लोगों और व्यवसाय पर व्यापक असर पड़ेगा।

रूस ने यूक्रेन की सीमा पर क़रीब एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं। हालांकि रूस का कहना है कि उसकी यूक्रेन पर हमले की कोई योजना नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं