अमेरिका खत्म हो रहा है, बाइडेन ने एक साल के अंदर जितना नुकसान अमेरिका को पहुंचाया है उतना किसी ने भी नहीं पहुंचाया हैः ट्रम्प




अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका खत्म हो जायेगा।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि डेमोक्रेट्स विद्रोह के प्रयास थे और वे हमें वाइट हाउस से बाहर करना चाहते थे यहां तक कि मेरे वाइट हाउस में प्रवेश करने से पहले ही वे जाली अध्ययन कराके मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते थे।

उन्होंने बाइडेन सरकार की नीतियों की आलोचना की और दोबारा राष्ट्रपति बनने के कारणों के बारे में कहा कि बड़ी सीधी सी बात है हमारे देश का पतन हो रहा है और हमारा क्रिया- कलाप असाधारण था।

डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 जनवरी 2020 को अमेरिकी कांग्रेस पर होने वाले हमले के बारे में कहा कि इस समय होने वाली जांच पड़ताल और विरोधी पार्टियों की ओर से होने वाले हमले कोई नई बात नहीं हैं, वे विद्रोह करवाना चाहते और वाइट हाउस से मुझे मेरे कार्यालय से बाहर निकलवाना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि जाली जांच पड़ताल के माध्यम से वे वाइट हाउस में हमारे प्रवेश से पहले हमें आघात पहुंचाने की चेष्टा में थे और वे हमेशा यह कार्य अंजाम दे रहे हैं और हमेशा यह काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा देश पतन की ओर अग्रसर है और हम अमेरिका को बड़ा व महान देश बनाना चाहते हैं, मैं मुस्कुराता हूं परंतु मुस्कुराने के लिए कोई चीज़ नहीं है क्योंकि हमारे देश की हालत बुरी से बुरी होती जा रही है।

इसी प्रकार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अगर यही स्थिति जारी रही तो हमारे पास कोई देश नहीं होगा। मैं नहीं समझता कि इस प्रकार का नुकसान किसी राष्ट्रपति ने पहुंचाया होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पांच राष्ट्रपतियों को जमा कीजिये, अर्थ व्यवस्था, मंहगाई, कोरोना और अफगानिस्तान में अमेरिका की सैनिक उपस्थिति पर ध्यान दें तो आप समझ जायेंगे कि जो नुकसान इस आदमी ने यानी बाइडेन ने गत एक साल के दौरान अमेरिका को पहुंचाया है वह किसी ने भी नहीं पहुंचाया है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत जनमत की नज़र में हमारी सेना का महत्व कम हो गया है और हमारे पास टीवी जनरलों के अलावा दूसरे बड़े जनरल हैं। उन्होंने कहा कि टीवी जनरल मूर्ख लोग हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं