अब भी 13 हज़ार भारतीय छात्र फंसें हैं यूक्रेन में
एयर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों का स्वागत किया।
मंत्री ने कहा कि कृपया यह संदेश अपने सभी मित्रों तथा सहकर्मियों तक पहुंचाएं कि हम उनके साथ हैं और हम उन्हें सुरक्षित वापस लाने की गैरेंटी देंगे।
सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आपका स्वागत करता हूं, मैं एयर इंडिया की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने आप सभी को वापस लाने के लिए इतना प्रयास किया।
यूक्रेन के अधिकारियों ने 24 फ़रवरी की सुबह यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया और यूक्रेन-हंगरी सीमा पर पहुंचे थे, उन्हें भारत सरकार के अधिकारियों की मदद से सड़क मार्ग से क्रमश: बुखारेस्ट और बुडापेस्ट ले जाया गया ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ान के ज़रिये स्वदेश लाया जा सके।
उन्होंने बताया कि सरकार यूक्रेन में फंसे नागरिकों को लाने के लिए कोई शुल्क नहीं ले रही है।
सिंधिया ने हवाईअड्डे पर पत्रकारों को बताया कि यूक्रेन में अभी लगभग 13 हज़ार भारतीय फंसे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि यूक्रेन में बहुत संवेदनशील स्थिति है, इस स्थिति में हम दूरसंचार के माध्यम से छात्रों समेत प्रत्येक भारतीय नागरिक से बात कर रहे हैं, हम जल्द से जल्द उन्हें वापस लाएंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें