लेबनान में 25 साल से इस्राईल के लिए जासूसी करने वाला एक जासूस पकड़ा गया


लेबनान की सुरक्षा एजेंसियों ने एक ऐसे जासूस को पकड़ा है, जो पिछले 25 वर्षों से इस्राईल के लिए जासूसी कर रहा था और जिस पर फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुट जिहादे इस्लामी के नेताओं की हत्या का संदेह है।

2006 में 33 दिवसीय युद्ध में हिज़्बुल्लाह के हाथों इस्राईल की हार के बाद, ज़ायोनी शासन ने लेबनान में अपनी जासूसी गतिविधियों में वृद्धि कर दी थी।

गुरुवार को लेबनान के समाचार पत्र अल-अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबनान की सुरक्षा एजेंसियों ने सैदा इलाक़े में एक इस्राईली जासूस को गिरफ़्तार किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, यह जासूस संवेदनशील और सामरिक जानकारियां एकत्रित करने के अलावा, रणनीतिक और महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरें उतारता था और उन्हें इस्राईल की जासूसी एजेंसियों को भेजता था।

इस जासूस पर लेबनान में प्रतिरोधी फ़िलिस्तीनी नेताओं की हत्याओं में शामिल होने का भी शक है, जिसकी जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं