ईरान सरकार ने पड़ोसियों पर बहुत ध्यान दिया, ...फ़ोटोज़




इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ईरान और क़तर के व्यापारिक और आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए गंभीर संकल्प पाया जाता है।

राष्ट्रपति ने क़तर में रहने वाले ईरानियों को संबोधित करते हुए इस बात का उल्लेख किया कि क्षेत्रीय देशों की जनता के संबंधों की जड़ें उनकी आस्थाओं और संयुक्त संस्कृति में निहित है, कहा कि क्षेत्र में धर्म के आधार पर जो संस्कृति और सभ्यता पायी जाती है, वह एक ऐसी दौलत है जिसको हमेशा मज़बूत करने की ज़रूरत है और इस बात कदापि इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए कि डिजिटल संपर्क के दौर में इसे निशाना बनाया जाए।

राष्ट्रपति ने कहा कि विदेश में रहने वाले ईरानी भी देश में रहने वाले ईरानियों की भांति, अधिकार रखते हैं और उनके संबंध में भी सरकार की कुछ ज़िम्मेदारियां हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान की सीमाओं के अंदर विदेशों में रहने वाले ईरानियों की आर्थिक गतिविधियां और पूंजीनिवेश के लिए अतीत से कहीं अधिक सुविधाए उपलब्ध कराए जाने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ईरानी पैदावार और उत्पादों पर विशेष ध्यान रहा है और वह मापदंडों के अनुसार रही हैं और जो अन्य दावेदार देशों में कम्पटीशन भी रखती हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि दुश्मनों की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों के बावजूद ईरान ने विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर एसे क्षेत्रों में भी जो भीषण प्रतिबंधों और दबावों के काल का शिकार रहे हैं, बहुत अधिक प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि ईरान की यही प्रगति इस बात की वजह इस की वजह बनी कि आज अमरीकी अधिकारी इस बात को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर रहे हैं कि ईरान के विरुद्ध अधिक से अधिक दबाव की नीति, ईरान के अधिक प्रतिरोध और संघर्ष की वजह से बिल्कुल नाकाम रही है।

राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सरकार ने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया है जिसके परिणाम में कुछ पड़ोसी देशों के साथ व्यापारिक और आर्थिक लेन देन तीन गुना तक बढ़ा है।

ज्ञात रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी क़तर नरेश के सरकारी निमंत्रण पर तेल और गैस निर्यात करने वालों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को दोहा पहुंचे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं