पवित्र नगर कर्बला में फिर लगी आग, अलहिन्दिया अस्पताल में तीन महिलाओं की मौत



इराक़ के पवित्र कर्बला नगर के स्थानीय प्रशासन ने सूचना दी है कि हिन्दिया अस्पताल में आग लगने की वजह से हुए हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई है।

 पवित्र कर्बला नगर में स्थित अलहिन्दिया अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में लगी भीषण आग के कारण तीन महिलाएं हताहत और कई अन्य घायल हुए हैं। इस बीच अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर क़ाबू पा लिया है। कर्बला के स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आग लगने की ख़बर मिलते ही तुरंत अग्निशमन बलों ने पहुंचकर आग पर तेज़ी से क़ाबू पा लिया जिसके कारण आग दूसरे वॉर्डों तक नहीं पहुंची। बता दें कि अलहिन्दिया अस्पताल में आग लगने का कारण ग़ैर-मानक उपकरणों का उपयोग और आवश्यक सुरक्षा की कमी बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि अलहिन्दिया अस्पताल में आग लगने की यह तीन महीने के अंदर दूसरी घटना है। ग़ौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी दक्षिण इराक़ के ज़ीक़ार प्रांत के नासिरया शहर में स्थित इमाम हुसैन (अ) अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में भीषण आग लगने के कारण दिसयों बीमारों और चिकित्सा कर्मियों की मौत हो गई थी। उससे पहले मार्च 2021 में भी बग़दाद स्थित इब्ने ख़तीब अस्पताल में लगी भीषण आग की वजह से 110 लोग हताहत और घायल हुए थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं