नवाब मलिक गिरफ़्तार
राकांपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को गिरफ़्तार कर लिया गया।
भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी। एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि नावब मलिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। वहीं नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने एजेंसी के दफ्तर के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 62 साल के नेता नवाब मलिक बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के ऑफिस में सुबह आठ बजे पहुंचे थे। एजेंसी ने "धन शोधन निवारण अधिनियम" के तहत उनका बयान दर्ज किया था। बयान दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा था कि एजेंसी, संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से मलिक के कथित तौर पर जुड़े होने की जांच कर रही है इसीलिए उनसे पूछताछ की गई। हालांकि ईडी दफ्तर से निकलने के बाद मलिक काफी खुश नजर आए और उन्होंने एजेंसी के दफ्तर के बाहर खड़े अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें