फरहान अख़्तर और शिबानी हुए एक दूजे के + फोटो
बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख़्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर एक दूसरे का हाथ थाम कर शादी के बंधन में बंध गए.
खंडाला के एक फार्म हाउस में 19 फरवरी को आयोजित शादी समारोह में फ़िल्म जगत की कई चर्चित हस्तियां शरीक हुईं.
मेहमानों ने फहान और शिबानी को बधाई तो दी ही, समारोह के दौरान खूब मज़ा भी किया. तस्वीरों में देखिए इस समारोह की कुछ खूबसूरत झलकियां. ये तस्वीरें फरहान अख़्तर ने ही जारी की हैं.
फरहान अख़्तर और शिबानी दांडेकर की शादी ईसाई रीति-रिवाज से हुई. खंडाला के एक फार्म हाउस में आयोजित समारोह में शादी से पहले की तैयारी.
शादी समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान ऋतिक रोशन और फराह ख़ान ने जमकर ठुमके लगाए. फरहान की मां शबाना आजमी भी खूब नाचीं.
फरहान को शादी से पहले उनकी सालियों ने उन्हें जम कर उछाला. फरहान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ये सेलिब्रेशन तब तक अधूरा है जब तक इसकी कुछ अनमोल झलक आपके साथ शेयर न कर लें.=
शिबानी अपने ससुर जावेद अख़्तर के साथ डांस करते हुए.
फरहान और शिबानी अपने दोस्तों के साथ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें