हमले के समय दूर-दूर तक न दिखाई देने वाले अब कर रहे हैं सहायता का ऐलान




अमरीका ने यूक्रेन के लिए तत्काल सैन्य सहायता की घोषणा कर डाली।

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए तत्काल सैन्य सहायता का ऐलान किया है।

फाक्य न्यूज़ के अनुसार यूक्रेन पर रूस के हमले के तीन दिनों के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने आदेश जारी किया है कि यूक्रेन के लिए तत्काल सैन्य सहायता भेजी जाए।  इस सैन्य सहायता की राशि 600 मिलयन डालर बताई जा रही है।  हालांकि अभी यह केवल घोषणा ही है।

अमरीकी राष्ट्रपति की तत्काल सहायता की घोषणा से पहले अमरीकी विदेशमंत्री एंटोनी ब्लिंकन ट्वीट कर चुके हैं कि हमने अपने घटकों के साथ मिलकर रूस को सबक़ सिखाने के लिए माॅस्को विरुद्ध अभूतपूर्व प्रतिबंध लगा दिये हैं।

इससे पहले यूरोपीय संघ के अधिकारी एक आपातकालीन बैठक करके यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़े शब्दों में निंदा कर चुके हैं।  उनका कहना है कि हमने भी रूस के विरुद्ध कड़े प्रतिबंध लगा दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरूवार को रूस के राष्ट्रपति पुतीन ने यूक्रेन के विरुद्ध विशेष सैन्य कार्यवाही का आदेश जारी किया था।  पुतीन ने कहा कि माॅस्को की सुरक्षा चिंताओं के बारे में पश्चिम की उदासीनता को देखते हुए हमने 21 फरवरी को पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क और लोहान्सक क्षेत्रों को मान्यता दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं