राजनाथ सिंह की रैली में युवा ग़ुस्साए, भाषण में पैदा की रुकावट, अखिलेश सिंह के समर्थन में लगे नारे


भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में कुछ युवकों ने सेना में भर्तियां न होने का मुद्दा उठाकर उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न किया।

रैली के दौरान एक व्यक्ति ने विपक्षी नेता अखिलेश यादव के पक्ष में नारेबाजी की जिसके लिए उसे हिरासत में ले लिया गया। राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ज़िले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार संजय यादव के समर्थन में बंशीबाज़ार गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

राजनाथ सिंह इस दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख कर रहे थे कि तभी उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मीडिया गैलरी के समीप मौजूद कुछ युवकों ने सेना में भर्ती न होने का मसला ज़ोर-शोर से उठाया।

इस पर सिंह ने कहा कि भर्ती निकाली जा रही है, सिंह के इस आश्वासन के बाद भी जब युवकों ने तीन साल से भर्ती लटकने की बात कही तो रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘नेतागिरी’ से बात बिगड़ जाती है।

इससे पहले गोंडा ज़िले में एक चुनावी रैली में राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान भारतीय सेना में नौकरी की तलाश में खड़े युवाओं द्वारा नारे लगाए गए थे, तब नाराज़ युवाओं को शांत कराते हुए सिंह भर्ती का आश्वासन दिया था और भारत माता की जय के नारे लगाने का आग्रह किया था।

मंगलवार को सिंह का भाषण जब अंतिम चरण में था तभी एक युवक ने ‘ग़रीबों का मसीहा, अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारा लगाया। इस नारेबाजी को देखकर सभा में मौजूद लोग युवक की तरफ बढ़े तो सिंह ने कहा कि ‘इस युवक को छोड़ दिया जाये, कोई कुछ भी न करे।

इस बीच पुलिस उपाधीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि रक्षा मंत्री सिंह के भाषण के दौरान ‘अखिलेश यादव ज़िंदाबाद’ का नारा लगाने वाले युवक की शिनाख्त अंगद यादव के रूप में की गई है, उन्होंने बताया कि पुलिस अंगद यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं