इस्राईल का एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।




इस्राईली संचार माध्यमों ने बताया है कि जायोनी शासन का एक छोटा विमान अवैध अधिकृत दक्षिणी फिलिस्तीन में गिर गया। जायोनी शासन के टीवी चैनल 12 ने बताया है कि यह विमान शनिवार की सुबह रीशून लेत्सियून क्षेत्र से उड़ा था और मासदा क्षेत्र में गिर गया और उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।

इस रिपोर्ट के अनुसार विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान चालक ने बताया था कि मौसम उचित व सही न होने के कारण सही से दिखाई नहीं दे रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जायोनी शासन का यह छोटा विमान कुद्स नगर की पहाड़ियों के बीतार क्षेत्र में गिर गया। इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं