तस्वीरों मेंः यूक्रेन में डर और तबाही का मंजर







रूस को यूक्रेन पर हमला करने से रोकने के बीते कुछ दिनों से चल रहे सभी प्रयासों के नाकाम होने के साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने अपनी सेना को हमले का आदेश दिया और उसने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला कर दिया है.

सीसीटीवी से मिली ये तस्वीर यूक्रेन के स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस ने जारी की है इसमें दिख रहे सैन्य वाहन रूसी सेना के बताए गए हैं जो क्राइमिया से यूक्रेन में प्रवेश कर रहा है.

यूक्रेन में ख़ारकीएफ़ के चुहुइव में एक अपार्टमेंट हवाई हमले का निशाना बन गया और उसमें आग लग गई. आग को बुझाने का प्रयास करते अग्निशमन (दमकल) कर्मचारी

लोगों के बचाने के प्रयास में लगे दमकल कर्मचारी

दक्षिण-पूर्वी शहर मारियुपोल में हवाई अड्डे के पास ये उठता धुंआ एक सैन्य प्रतिष्ठान से निकल रहा है.

कीएफ़ में सेना की एक यूनिट के इमारत में धमाके के बाद क्या कुछ दिख रहा था उसकी तस्वीर यूक्रेन के गृह मंत्रालय की प्रेस सेवा के हैंडआउट में जारी की गई.

कीएफ़ में भी पुलिस और सुरक्षाकर्मी गली में गिरे एक गोले के बचे हुए हिस्से का मुआइना करते हुए.

बम गिरने के बाद खाली कराए गए इस इलाके के बाहर खड़े लोग पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के काम को देख रहे हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं