सऊदी अरब में वॉल चाकिंग, तानाशाही परिवार को बनाया गया निशाना
सऊदी अरब के जेद्दा शहर की दीवारों पर आले सऊद ख़ानदान के ख़िलाफ़ नारे लिखे हुए हैं।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार जेद्दा शहर में बड़े पैमाने पर होने वाली विध्वंसक और तोड़ फोड़ की कार्यवाही के विरोधियों ने देश के क्राउन प्रिंस को भी आड़े हाथों लेते हुए पूरे शहर में वॉल चाकिंग की और अत्याचारी तानाशाह मुर्दाबाद के नारों से शहर की पूरी दीवारें सजा दी हैं।
जेद्दा में बड़े पैमाने पर निर्माण योजना और बड़ी संख्या में लोगों बेघर होने के बाद लोगों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और विरोधियों ने वाल चाकिंग द्वारा अपने ग़ुस्सा प्रकट किया।
सऊदी लीक्स की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर जारी होने वाली तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि विरोधियों ने मोहल्लों को तोड़ने और ख़राब करने की कार्यवाही के साथ ही देश के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान को भी टारगेट करते हुए अत्याचारी मुर्दाबाद, तानाशाह मुर्दबाद जैसे नारों को दीवारों पर लिख दिया।
रिपोर्ट में आया है कि जेद्दा अपने इतिहास के सबसे बड़े विध्वसंक प्रोजेक्ट का सामना कर रहा है और इस कार्यवाही में 60 से अधिक मोहल्ले शामिल हैं।
बावजूद इसके कि इन मोहल्लों में से कुछ मोहल्ले बहुत ही आधुनिक और मॉडर्न हैं लेकिन आले सऊद तथाकथित सुधार के नाम पर ग़रीब मोहल्लों को तबाह व बर्बाद कर रहा है। आले सऊद का दावा है कि इस मोहल्ले के निवासी, ग़ुंडे बदमाश और नशेड़ी हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें