साथी सैनिक की फ़ायरिंग में 5 भारतीय सैनिकों की मौत


पंजाब के अमृतसर में तैनात सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ़ की एक मेस में एक जवान द्वारा अंधाधुंध  फ़ायरिंग के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है।

फ़ायरिंग की इस घटना में जहां पांच जवानों की मौत हो गई है, वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल जवान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।  

यह घटना रविवार को अमृतसर के ख़ासा स्थित 144वीं बटालियन के मुख्यालय में हुई। सूत्रों के मुताबिक़, कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा एस ने अचानक फ़ायरिंग शुरू कर दी, जिससे आरोपी कॉन्स्टेबल समेत 5 सैनिकों की मौत हो गई।

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि घायल एक जवान की हालत नाज़ुक और चिंताजनक है। तुरंत रूप से फ़ायरिंग का कोई कारण नहीं बताया गया है, बल्कि अधिकारियों का कहना है कि इसका पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से क़रीब 20 किलोमीटर दूर ख़ासा इलाक़े में मेस में घटी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं