सऊदी अरब के 6 युद्धक विमान अमेरिका पहुंचे
सऊदी अरब के 6 युद्धक विमान अमेरिका में 25 दिनों तक चलने वाले वायु अभ्यास में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंच गये हैं।
अमेरिका में रेड फ्लैग-2022 शीर्षक के अंतर्गत युद्धाभ्यास हो रहा है जिसमें भाग लेने के लिए सऊदी अरब के F-15 युद्धक विमान अमेरिका की नेलिस हवाई छावनी में पहुंच गये हैं।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी कर्नल तलाल बिन अब्दुल अज़ीज़ बिन बंदर आले सऊद ने इस बात की पुष्टि की है कि वायु सेना के 6 युद्धक विमान 25 दिनों तक चलने वाले युद्धाभ्यास में भाग लेने के उद्देश्य से अमेरिका की नेलिस एअर बेस में पहुंच चुके हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह युद्धाभ्यास बहुत जटिल है और इसमें भाग लेकर हर प्रकार के हवाई हमले का मुकाबला किया जा सकता है।
जानकार हल्कों का मानना है कि अमेरिका की सैनिक ट्रैनिंग जितनी भी अच्छी हो मगर तालेबान जैसे गुट ने अमेरिका को अपने देश से निकाल कर अमेरिका को उसकी औकात बता दी।
इसी प्रकार जब यमनी ड्रोनों ने सऊदी अरब पर भीषण आक्रमण किया था तो अमेरिकी सिस्टम को यह तक नहीं पता चल सका कि यमनी ड्रोन किधर से गये।
इसी प्रकार इन जानकारों का मानना है कि अमेरिका दूसरे देशों व लोगों पर अपनी धौंस जमाने के लिए लंबी लंबी डींग मारता है ताकि दूसरे देश उससे डरें और उससे हथियार खरीदें।
नोटः ये व्यक्तिगत विचार हैं। पार्सटूडे का इनसे सहमत होना ज़रूरी नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें