परमाणु रिएक्टर में विस्फोट कर सकता है यूक्रेनः रूस का दावा




रूस का कहना है कि वह एक परमाणु रिएक्टर में घमाका करके इसका आरोप माॅस्को पर मढना चाहता है।

रूस के रक्षामंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करके बताया है कि यूक्रेन के सैनिक, ख़ारकीव के नैश्नल रिसर्च सेंटर के रिएक्टर मे बम रखकर उसमें विस्फोट करने के प्रयास में हैं।

इस बयान के अनुसार धमाके की ज़िम्मेदारी वे लोग रूस पर डालना चाहते हैं।  रूस के अनुसार यह काम एक मिसाइस के माध्यम से भी वे लोग कर सकते हैं।

रूसी रक्षामंत्रालय के इस बयान के अनुसार कल 6 मार्च को विदेशी पत्रकारों को यूक्रेन के ख़ारकीव नगर में लाया गया है ताकि वे इस दुर्घटना की रिपोर्टिंग करके रूस पर पर्यावरण को दूषित करने का आरोप लगाएं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कल अमरीकी सीनेटरों के साथ संपर्क में कहा था कि रूसी सैनिकों ने इस समय यूक्रेन के दो परमाणु बिजलीघरों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।  उन्होंने कहा कि अब वे तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं।  यह परमाणु बिजलीघर मिकोलाइफ में स्थित हैं।

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट ज़ेपोरज़िया पर रूस का क़ब्ज़ा है, जिसके बारे में कहा गया था कि इलाक़े में लड़ाई के कारण इसमें आग लग गई थी।  चेरनोबेल इस समय सक्रिय नहीं है।  इससे पहले न्यूक्लियर पावर प्लांट ज़ेपोरज़िया के प्रवक्ता ने बताया था कि शुक्रवार को रूसी हमले के बाद इसमें आग लग गई थी।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के विरुद्ध रूसी कार्यवाही अब 12वें दिन में प्रविष्ट हो चुकी है।  रूस पहले एलान कर चुका है कि यूक्रेन के विरुद्ध माॅस्को की सैन्य कार्यवाही, किसी युद्ध का आरंभ नहीं है बल्कि एक व्यापक विश्व युद्ध को रोकने की एक गंभीर कार्यवाही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं