रूस के तेल को प्रतिबंधित कर दिया जाएः ज़ेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के तेल पर प्रतिबंधों की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें अधिक सैन्य विमान दिये जाएं।
विलेदोमीर ज़ेलेंस्की ने कीएफ के घटक देशों से मांग की है कि वे रूस के तेल पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगाते हुए उनके लिए सैन्य विमान भेजने का प्रबंध करें।
अलजज़ीरा के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने ताज़ा वीडियो संदेश में कहा है कि उनके देश के विरुद्ध अगर रूसी कार्यवाहियां जारी रहती हैं और मास्को, कीएफ के विरुद्ध अपनी योजनाओं पर विराम नहीं लगाता है तो एसे में रूस के विरुद्ध अधिक कड़े प्रतिबंधों की ज़रूरत होगी।
ज़ेलेंस्की के कथनानुसार नए पैकेज में रूस के तेल पर पूरी तरह से प्रतिबंध और यूक्रेन के लिए बड़ी संख्या में सैन्य विमान भेजा जाना शामिल होना चाहिए।
इसी बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल इगोर कोनाश्कनोफ ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन के युद्धक विमानों को पड़ोसी देशों के हवाई अड्डे प्रयोग करने और वहां से रूस के सैनिकों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही को यूक्रेन संकट में खुले हुए हस्तक्षेप के रूप में देखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि युद्ध के लिए तैयार यूक्रेन के सारे विमानों को नष्ट किया जा चुका है। उनका कहना था कि एसे में पड़ोस से होने वाली हर गतिविधि से हम अवगत हैं।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के विरुद्ध रूस की सैन्य कार्यवाही को 12 दिन गुज़र चुके हैं। हालात को देखते हुए इसके रोके जाने की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें