सरकार सपा गठबंधन की बनेगी

 




उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब 10 मार्च को नतीजों की प्रतीक्षा है। इससे पहले सोमवार को आए कई एग्जिट पोल्स ने भारतीय जनता पार्टी को उत्साहित कर दिया है जिसमें बहुमत उसे दिखाया जा रहा है। 

अखिलेश यादव के चाचा और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ''एग्जिट पोल्स मॉनिटर्ड हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी गठबंधन 300+ सीटें जीत रहा है।

गोपाल यादव के अनुसार उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानीपूर्वक मतगणना कराएं और 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।'' 

इसी बीच एग्ज़िट पोल्स के दावों को पूरी तरह से खारिज करते हुए सुभासपा प्रमुख ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।  ओपी राजभर ने एग्ज़िट पोल्स ने नतीज़ों को नकारते हुए कहा है कि उप्र में अब सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

समजावादी पार्टी गठबंधन के एक हिस्सेदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर ने एक्जिट पोल्स के परिणामों को खारिज कर दिया है।  इसी के साथ राजभर ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

ओपी राजभर ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश, सपा+सुभासपा गठबंधन आ रहा है। टेलीविजन पर ध्यान न दें...जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं! EVM मशीन पर रहे हमेशा ध्यान।

ज्ञात रहे मतदान के बाद कल से आने वाले एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत के साथ दिखाया जा रहा है।  इनमें कहा गया है कि उप्र में आगामी सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनने जा रही है।  इन पोल्स में सपा गठबंधन को बहुत कम सीटों की प्राप्ति को दर्शाया जा रहा है।  हालांकि राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ''एग्जिट पोल्स मॉनिटर्ड हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं