किसानों को वोटों की भी पहरेदारी करनी हैः टिकैत




भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को वोट की पहरेदारी करनी होगी

भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार उन्होंने कहा कि छलिया नेताओं का कोई भरोसा नहीं है।

राकेश टिकैत का कहना है कि अपने वोटों की पहरेदारी के लिए किसान 9 और 10 मार्च को मतगणना स्थलों के आसपास रहें।  उन्होंने कहा कि किसान नौ और दस मार्च को खेतों पर न जाएं बल्कि अपने वोटों की रखवाली करें।

टिकैत ने कहा कि एक हारी हुई पार्टी, सीटें जीतने की साजिश कर रही है।  टिकैत ने ट्वीट करके कहा कि किसानों को देश की सीमा और खेती की पहरेदारी के अलावा वोटों की भी पहरेदारी करनी होगी। इसके लिए समय आ गया है।  किसान नौ और दस मार्च के लिए तैयार हो जाएं। शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना स्थलों के आसपास रहें और निगरानी करें कि कहीं कोई अधिकारी आपके वोट में कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत लोगों का आह्वान कर चुके हैं कि वे उन केन्द्रों की पहरेदारी करें जहां पर मतणगना होगी क्योंकि मतगणना में बेईमानी की जा सकती है।

याद रहे कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में फरिवरी से विधानसभा चुनाव आरंभ हुए थे। 10 फरवरी को शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया आज सोमवार को खत्म हो गई। चुनाव परिणाम 10 मार्च 2022 को आएंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं