तस्वीरों मेंः अपना सबकुछ छोड़ भाग रहे हैं यूक्रेन के लोग






संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब तक दस लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं.

रूस की सेना यूक्रेन के शहरों पर भीषण बमबारी कर रही है. रिहायशी इलाक़े, स्कूल और प्रशासनिक इमारतों पर बम गिर रहे हैं.

भारी बमबारी के बीच यूक्रेन के लोग जान बचाकर अपने पश्चिमी पड़ोसी देशों की तरफ़ भाग रहे हैं.

पोलैंड जाने के लिए लाखों यूक्रेनी लवीव का रास्ता अपना रहे हैं.

यूक्रेन पर रूस के आक्रामण को सात दिन हो चुके हैं. रूस की सेनाओं ने दक्षिणी तट पर स्थित अहम शहर ख़ेरसोन पर क़ब्ज़ा कर लिया है और रणनीतिक रूप से अहम तटीय शहर मारियुपोल को चारों तरफ़ से घेर लिया है.

लोगों को भागने के लिए जो रास्ता मिल रहा है अपना रहे हैं. कुछ लोग कारों से सीमा की तरफ़ बढ़ रहे हैं तो कुछ पैदल ही चल रहे हैं. यूक्रेन से पश्चिमी देशों की तरफ़ जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हैं और लोगों को बैठने की जगह बमुश्किल ही मिल पा रही है.

रूस की बमबारी की वजह से यूक्रेन के कई शहरों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित है और खाद्य सामान का संकट है. यूक्रेन सरकार का कहना है कि रूस रिसायशी इलाक़ों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है.


पोलैंड के अलावा यूक्रेन के लोग हंगरी, रोमानिया और मोल्दोवा भी बड़ी तादाद में जा रहे हैं. इन देशों ने शरणार्थियों के ठहरने के लिए इंतेज़ाम किए हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

टेलीग्राम: जहां महिलाओं के न्यूड खुलेआम शेयर किए जाते हैं