संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना वायरस के लगभग डेढ़ लाख नए मामले सामने आए

चित्र
भारत में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन मरने वालों का आंकड़ा नीचे नहीं आ रहा है। जबकि इस अवधि के दौरान कोरोना को मात देने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हैं। रिपोर्टों में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या भी घटी है लेकिन अभी भी यह मुद्दा चिंताजनक बना हुआ है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले आंकड़ों के आधार पर पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 53 हज़ार 347 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ अब भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 80 लाख 46 हज़ार 957 तक पहुंच गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 20 लाख 22 हज़ार 103 पर आ गए हैं जबकि पिछले एक दिन में कोरोना से 2 लाख 37 हज़ार 568 लोग ठीक हुए हैं।  पिछले 24 घंटे के दौरान 3 हज़ार 129 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इसी के साथ अब भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हज़ार 127 तक पहुंच गई है।

अब चीनी तीन बच्चे भी पैदा कर सकते हैं!

चित्र
रॉयटर्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, दुनिया की सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश में हालिया जनगणना के बाद जन्म दर में नाटकीय बदलाव की बात सामने आई है। चीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ज़ेनहुआ की रिपोर्ट के मुताबिक़, बच्चों की पैदाइश की नीति में बदलाव को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंज़ूरी दी गई है। चीन ने 2016 में सिर्फ़ एक बच्चे की दशकों पुरानी नीति में परिवर्तन करते हुए हर परिवार को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी थी लेकिन इस परिवर्तन के वांछित परिणाम नहीं निकले और कई शहरों में बच्चों की परवरिश पर आने वाले ज़्यादा ख़र्च के कारण लोग बच्चे ही पैदा नहीं करते हैं। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जन्म दर को बेहतर बनाने के लिए चीन में हर परिवार को 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति दी जाएगी। इसी के साथ आर्थिक सहायता का विकल्प भी खुला रखा जाएगा ताकि जन्म दर को बेहतर बनाया जा सके और आबादी को बूढ़ा होने से रोकने के लिए सही रणनीति तैयार की जा सके। हालांकि आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया गया है। चीन की सरकार की इस घोषणा का भी लोगों ने स्वागत नहीं किया है।

इस्राईल अंदर से कमज़ोर और कई टुकड़े हो चुका है

चित्र
बेनी गेंट्ज़ ने कहा है कि जिस तरह से बाहरी ख़तरों से इस्राईल को बचाना चाहिए उसी तरह वर्तमान समय में अंदर से भी इस्राईल की सुरक्षा बहुत ज़रूरी है और संकट को बढ़ने से रोकना चाहिए।  उन्होंने कहा कि हाल ही में इस्राईल की आंतरिक स्थिति के बारे में बहुत ज़्यादा चिंताएं सामने आई हैं और उम्मीद है कि नई सरकार में सुरक्षा संबंधी विषयों का राजनीतिकरण नहीं किया जाएगा। याद रहे कि इस्राईली प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू की दो प्रतिस्पर्धी पार्टियों ने गठजोड़ बनाने के लिए आपस में सहमति कर ली है। मीडिया के अनुसार दक्षिणपंथी यमीना पार्टी के प्रमुख नेफ़्ताली बेनेट, येश एतिद पार्टी के प्रमुख याईर लेपिद के साथ मिल कर साझा सरकार बनाने पर सहमत हो गए हैं।  दोनों एक के बाद एक प्रधानमंत्री बनेंगे। अगर ये दोनों पार्टियां सरकार बनाने में सफल हो जाती हैं तो नेतनयाहू इस्राईल की सत्ता से दूर हो जाएंगे और मीडिया का कहना है कि आर्थिक भ्रष्टाचार के केसों के चलते उनके जेल की सलाख़ों के पीछे जाने की अधिक संभावना है।

'सेंट्रल विस्टा का काम जारी रहेगा,'- HC ने याचिकाकर्ता पर ठोका 1 लाख का जुर्माना

चित्र
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने वाली याच‍िका पर द‍िल्‍ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाई।  हाईकोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ी राहत देते हुए कहा- प्रोजेक्ट पर काम चलता रहेगा, यह राष्ट्रीय महत्ता से जुड़ा बेहद जरूरी प्रोजेक्ट है।  हाईकोर्ट ने विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग वाली याच‍िका दाख‍िल करने वाले पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है।  कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना लगाते हुए कहा कि यह याचिका 'किसी मंशा से प्रेरित लगती है, न कि किसी सच्चे कारण से।  कोर्ट ने कहा कि शपूरजी पल्लोनजी ग्रुप को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम नवंबर तक पूरा होना है, ऐसे में इसे जारी रखना चाहिए।

105 रु. हुआ पेट्रोल, सामना- चुनाव के वक्त दाम कम करने से जो तिजोरी खाली हुई, वही भर रही BJP

चित्र
मई माह में 17 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढे हैं, आज पेट्रोल की कीमतों में28 से 29 पैसे एवं डीजल की कीमतों में 24 से 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार हो गई हैं। राजस्थान की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर हो गया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा- पेट्रोल डीजल लगातार महंगा हो रहा था चुनावों के दौरान सस्ता हो गया, अब फिर महंगा होने लगा।  शिवसेना ने कहा- ऐसा लगता है चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने से जो तिजोरी खाली हुई, सरकार उसे भरना चाहती है। पड़ोसी देशों से तुलना करें तो भारत में पेट्रोल पाकिस्तान से दोगुना महंगा है, पाकिस्तान में 51.39 रु तो चीन में 81.68 रु प्रति लीटर है।

बाबा रामदेव , मुझे कोरोना वैक्सीन की जरूरत नहीं, मेरे पास योग और आयुर्वेद की डबल सेफ्टी

चित्र
बाबा रामदेव ने एक बार फिर कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे मेडिकल प्रयासों को लेकर टिप्पणी की।  उन्होंने एक तरफ कोरोना टीके पर सवाल खड़ा किया तो दूसरी तरफ योग और आयुर्वेद का खुलकर समर्थन किया है।  रामदेव ने कहा- मैंने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है क्योंकि मुझे योग और आयुर्वेद की सुरक्षा मिली हुई है।  सीएनएन-न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एंटी-इंडिया माफिया गैंग उनके और आयुर्वेद के खिलाफ गलत जानकारी फैला रहा।  रामदेव ने ये भी कहा है कि कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों से पता चलता है कि एलोपैथी सौ प्रतिशत प्रभावी नहीं है।

एक गरीब महिला को 1Kg आलू देते 7 भाजपा नेताओं ने फोटो खिचाया, लोग बोले- शर्म आनी चाहिए

चित्र
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 07 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर देश भर में भाजपा सेवा के साथ संगठन नामक कार्यक्रम कर रही है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के इंदौर की एक तस्वीर ट्वीट कि है जिसमें 7 लोग मिलकर 1 गरीब महिला को राशन देते हुए दिखाई दे रहे हैं। विजयवर्गीय ने इस ट्वीट के साथ ही लिखा है कि “ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 07 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा गरीबों को राशन वितरण किया गया।” भाजपा नेता द्वारा ट्वीट की हुई इस पोस्ट को देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी और स्पष्ट तौर पर लगेगा कि सेवा के नाम पर नौटंकी और फोटोग्राफी का खेल हो रहा है। एक गरीब महिला को सात भाजपाई नेता मिलकर राशन की थैली दे रहे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं। यह फोटो सेवा का कम दिखावा ज्यादा लग रहा है। इस तस्वीर ने जहां विपक्ष को भाजपा की टांग खींचने का का मौका दे दिया है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी भाजपाईयों की इस तस्वीर का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। एडवोकेट पूजा मिश्रा ने इस तस्वीर पर लिखा है कि 1 किलो आलू के साथ 07 कृपालु….. हद है। वहीं पोनी ...

देखिये उस एपिसोड के कुछ अंश..😊

 आज से आठ नौ वर्ष पूर्व Sony TV में एक सीरियल दिखाया जाता था, नाम था *लापतागंज* जिसे वर्ष 2014 में बंद कर दिया गया। उस सीरियल के 86 नंबर एपिसोड में *कोरोना वाइरस* के संबंध में दिखलाया गया था, जो आज के समय के साथ मेल खा रहा है। कमाल है हमारे लेखकों की कल्पना। 

इजरायल के प्रति बढ़ती घृणा; सोशल मीडिया भी "इजरायल" के खिलाफ

चित्र
जरूशलम पोस्ट ने बताया कि हाल के युद्ध के बाद, दुनिया भर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर इजरायल के विरुद्ध घृणा में वृद्धि हुआ है और सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनी समर्थकों द्वारा ज़ायोनी कलाकारों पर कमेंट किया गया और उनको ट्रोल किया गया। अखबार ने लिखा कि यहूदी अभिनेता और गायक जो इजरायल समर्थक इजरायली नागरिकता वाले थे, लेकिन हॉलीवुड या यूरोप में काम कर रहे थे, वे भी विरोध से नहीं बचे। डिगीस्टेज के निदेशक "अफिफ लुक्सी", जो साइबरस्पेस में ज़ायोनी कलाकारों के पृष्ठों का प्रबंधन करता है, ने कहा कि इज़राइल और इज़राइली कलाकारों के खिलाफ हमलों की यह मात्रा इतिहास में अभूतपूर्व है।

सऊदी अरब में महिला रोजगार की बढ़ती दर, कारण एवं चुनौतियां

चित्र
सऊदी अरब में महिलाओं की आजीविका समस्याओं पर ब्लूमर्ग ने लिखाः सऊदी अरब में व्यापक सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों के साथ, सऊदी अरब में महिलाओं की रोजगार दर 19% से बढ़कर 33% हो गई है। सऊदी अरब में हालिया महंगाई, 15% प्रतिशत कर, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, सरकारी सब्सिडी में कमी, पानी और बिजली की बढ़ती कीमतों के बाद अब सऊदी अरब की महिलाए पहले की तरह जीवन का बिना आजीविका की चिंता के जीवन का आनंद नहीं ले सकती है, और अब वह भी काम के लिए बाहर निकलने पर मजबूर है। सऊदी अरब में हाल के सामाजिक परिवर्तनों ने सऊदी अरब में धार्मिक हिंसा को बढ़ावा दिया है। सामाजिक वातावरण में जेंडर अलगाव, जो पहले समाज में मान्य समझा जाता था अब समाप्त हो चुका है, और आर्थिक परिवर्तन के साथ सामाजिक परिवर्तन भी हो रहा है। लेकिन बिन सलमान अभी भी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, धार्मिक रूप से प्रभावशाली लोग जेल में हैं, और दो-तिहाई से अधिक महिलाएं अभी भी बेरोजगार हैं ।

गाज़ा पुनर्निर्माण की आंड़ में अमीरात कर रहा है हमास की जासूसी

चित्र
फारस की खाड़ी के जानकार सूत्रों ने संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र और ज़ायोनी शासन की खतरनाक योजना का पर्दाफाश किया है, कि यह देश गाजा पट्टी में इजरायल के हमले से हुए नुकासन की पुनर्निर्माण की आंड़ में फिलिस्तीनी प्रतिरोध समूहों की जासूसी कर रहे है सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि गाज़ा के विरुद्ध इजरायली हमलों के दिनों में अमीरात का एक प्रतिनिधिमंडल इजरायल की राजधानी तेल अवीवी के याफो पहुँचता है और अपने इजरायली समकक्षों से मुलाकात और योजना को शुरू करने पर सहमति प्रकट करता है। योजना के अनुसार मिस्र का काम यह है कि वह युद्ध में हुए नुकासन के पुनर्निर्माण के लिए गाज़ा को 500 मिलयन डालर की सहायता प्राप्त करने का एलान करेगा ताकि इस प्रकार मिस्री कंपनियों को पुनर्निर्माण की आंड़ में गाज़ा में प्रवेश मिल सके सूत्रों ने खुलासा किया: "इस योजना के अनुसार, ज़ायोनी शासन की खुफिया और जासूसी सेवाओं के तत्व इन कंपनियों के वर्करों और संयुक्त अरब अमीरात से संबद्ध कैडरों के भेस में फिलिस्तीनी प्रतिरोध की जासूसी करने के लिए गाजा पट्टी में प्रवेश करेंगे। और उनका सबसे महत्वपूर्ण मिशन प्रतिरोध मिसाइलों के स्...

सरकार की नई गाइड लाइन, कहां जारी रहेगा लाॅकडाउन और कहां पर है छूट

चित्र
सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार 1 जून से उत्तर प्रदेश के 20 ज़िलों को छोड़कर सभी जनपदों में सुबह 7 से शाम 7  बजे तक कोरोना कर्फ़्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। शनिवार-रविवार साप्ताहिक बंदी के साथ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा जबकि 600 से अधिक कोरोना केस वाले ज़िलों को फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50 प्रतिशत कर्मी ही रहेंगे। निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे। औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। सब्ज़ी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी, प्रत्येक सब्जी मंडल स्थल में कोविड-19 की स्थापना की अनिवार्यता होगी। स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे। सरकार की गाइडलाइन में बताया गया है कि रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी की केवल अनुमति होगी। सेंट जॉन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु न हो। अंडे मांस और म...

ऑस्ट्रेलिया में चूहों का प्लेग, हर तरफ मचाई तबाही

चित्र
 ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों चूहों ने आतंक मचा रखा है. वहां के किसान इन चूहों से बेहद परेशान हैं. चूहे सारी फसल खराब कर रहे हैं. इन चूहों को मारने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 5 हजार लीटर जहर की मांग की है.

किसान आंदोलन: 6 महीने की कहानी 6 यादगार तस्वीरों की ज़बानी

चित्र
वो 26 नवंबर 2020 की सुबह थी. दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डरों को दिल्ली पुलिस ने सील कर रखा था. सिंघु बॉर्डर पर कई लेयर के बैरीकेड लगाए गए थे. कंटीली तारें, सीमेंट के स्लैब, रेत से भरे ट्रक, हथियारबंद जवान और मुस्तैद खड़े दंगारोधी वाहन. ये तैयारी तीन कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली की तरफ़ बढ़ने से रोकने के लिए की गई थी. दिल्ली पुलिस के इन बैरीकेडों की तस्वीरें जब मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों तक पहुँचीं तो सवाल उठा कि क्या एक लोकतांत्रिक देश में पुलिस नागरिकों को इस तरह से रोक सकती है? दिल्ली या भारत में कहीं और पहले इस तरह की सख़्त बैरिकेडिंग नहीं देखी गई थी. दिल्ली को हरियाणा, पंजाब और आगे हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 44 को हरियाणा की पुलिस ने कई जगह खोद दिया. सीमेंट के भारी स्लैब लगाकर रास्ता जाम कर दिया गया. कई जगह टकराव हुआ और किसानों पर पानी की बौछारें की गईं, लेकिन तमाम बाधाओं को लांघते हुए किसान आख़िरकार 27 नवंबर की सुबह दिल्ली की सीमाओं पर पहुँच ही गए. 25 नवंबर को किसान पंजाब और हरियाणा से चले थे और 27 नवंबर को दिल्ली में डेरे ड...

पानी में बह गया सुशासन बाबू का विकास! बारिश से तालाब में तब्दील हुआ दरभंगा अस्पताल परिसर

चित्र
ताउते के बाद आए यास चक्रवात के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाके बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। बिहार में इस चक्रवात के चलते कुल 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। इस बीच दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की फोटो वायरल हो रही, जिसमें देखा जा सकता है कि कई वार्डों में पानी भर गया।  अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो गया, जिससे डॉक्टर, कर्मचारियों और मरीज के परिजनों को काफी परेशानी हो रही है।  गौरतलब है कि यहां बारिश में अक्सर जल जमाव की समस्या सामने आती है, सरकारी योजनाओं के बाद भी यह समस्या बरकरार है।

अगर तीसरी लहर आई तो दिल्ली में प्रतिदिन आ सकते हैं 45 हजार केस, मच सकता है हाहाकार

चित्र
देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह से जूझ रहा है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि जल्द ही तीसरी लहर आ सकती है जो बेहद घातक होगी. आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में रोजाना 45 हजार से अधिक मामले आ सकते हैं. रिपोर्ट की माने तो उस वक्त हर दिन 9 हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ेगा, हालांकि अगर ऐसा होता है तो दिल्ली के अस्पताल एक हफ्ते में ही भर जाएंगे. आईआईटी दिल्ली के मुताबिक दिल्ली को तीसरी लहर नियंत्रित करने के लिए 944 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अभी से तैयारी करनी होगी. बता दें कि इस वक्त दिल्ली में हालात ठीक हैं, हर दिन 2 हजार तक ही नए केस आ रहे हैं, एक महीने पहले ये संख्या 25 हजार रोजाना तक पहुंच गई थी.

गंगा में तैरते शवों को लेकर केंद्र ने योगी सरकार से किया सवाल, अफसर बोले- ये यहां की परंपरा

चित्र
यूपी इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है, गंगा में तैरते शव एवं गंगा के किनारे दफनाए गए शवों को लेकर योगी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. नदियों में तैरते शव को लेकर केंद्र सरकार ने यूपी से जवाब मांगा था, यूपी सरकार के अफसरों ने कहा- ये यहां की परंपरा है कोरोना से पहले भी ऐसा होता था. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के सचिव पंकज कुमार ने इस बाबत एक बैठक की जिसमें यूपी के साथ बिहार के भी अधिकारी शामिल हुए थे. यूपी सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रजनीश दुबे ने कहा पूर्वी एवं मध्य क्षेत्र में लोग मृतकों को नदी में बहाने का प्रचलन है. यूपी के अधिकारियों ने शव की संख्या नहीं बताई, बिहार के अधिकारियों ने बताया कि यूपी से उनके राज्य के भीतर 71 शव बहकर आए हैं.

स्कूल की फीस और पापा का रोना 😰😰

चित्र
 

(गेमती नगर रीवरफंन)के पास का मामला सामने आया,😡

चित्र
लखनऊ👇🏻😡 वो ठेलिया लगाए आम बेच रहा था, मास्क भी लगाए था, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहा था लेकिन दरोगा जी अपनी हनक के आगे कुछ सुनने को तैयार न थे उस गरीब का बाट ले लिया, बेचारा दरोगा जी से विनती करता रहा, उनकी गाड़ी के आगे आकर हाथ जोड़ता रहा, इस पटरी से उस पटरी दरोगा जी की गाड़ी के पीछे भागता रहा, गाड़ी रोकने की कोशिश किया तो दरोगा जी मारने से भी न चुके, वर्दी के नशे में गरीब पर बिना तरस खाए बाट लेकर फरार हो गए, और फिर वो आंसू पोछता मायूस वापिस अपनी ठेलिया पर आ गया.

सुभानअल्लाह.......मशहद आठवें इमाम रज़ा {अ} की तरफ़ से रोज़े की संस्था ने देश में कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए 300आक्सीज़न जेनेरेटर भेंट किए हैं ☺️😊

चित्र
ईरान द्वारा निर्मित यह आक्सीज़न जेनेरेटर उच्च अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर निर्मित हैं  इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान निर्मित ऑक्सीजन जनरेटर उच्चत अंतरराष्ट्रीय मानकों के हैं, जिन्हें भारत को उपलब्ध करवाया गया है। नई दिल्ली में ईरान के राजदूत अली चेगनी का कहना हैः गंभीर दमनकारी प्रतिबंधों के बावजूद, सौभाग्य से ईरान उच्च तकनीक चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन में एक अच्छे चरण में पहुंच गया है, जिसके कारण आज हम 300 ऑक्सीजन जनरेट मशीनें दोस्त देश भारत को दान कर रहे हैं। यह सहायता आस्ताने कुद्स रिज़वी द्वारा दान की गई है, जो ईरान के दूतावास के प्रबंधन के तहत भारतीय रेड क्रॉस और अस्पतालों को दी गई है। भारत को ऑक्सीजन मशीनें दान करने के ईरान के इस क़दम को टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स और डिप्लोमेसी इंडिया समेत मीडिया में व्यापक कवरेज दी गई है और सोशल मीडिया में लोगों ने ईरान के इस क़दम का स्वागत किया है।

अपनी जान पर खेलकर दुसरो की सेवा करती है भारतीय आर्मी 😪😪

चित्र
अपनी जान पर खेलकर दुसरो की सेवा करती है भारतीय आर्मी 😪😪 

आक्सीजन नहीं है, मन की बात लगा दूँ!

चित्र
 

क्या है 'खान सर' का असली नाम, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

चित्र
  पटना के खान सर को अपने अनोखे अंदाज़ में पढ़ाने के कारण दुनिया जानती है, लेकिन इस समय उनके असली नाम को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। एक ओर लोग उनके समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं, तो दूसरी ओर उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं।  खान सर इस वक्त अपने नाम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। विवाद 24 अप्रैल को डाले गए एक वीडियो को लेकर मचा है। खान सर ने फ्रांस-पाकिस्तान के संबंधों पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे एक जगह बताते हैं कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से वापस भेजने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इस प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हैं।  दोनों देशों के रिश्तों पर आधारित वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खान सर के असली नाम को लेकर बहस छिड़ गई। कई लोग उनके समर्थन में उतर गए तो कुछ लोगों ने उनपर कार्रवाई की मांग कर दी। इस बीच खान सर ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा कि उनका असली खान ही है। इसी कारण उन्होंने अपनी किताबें भी इसी नाम से छपवाई हैं। फ्रांस और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर आधारित वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर खान सर के असली ना...

मंत्री के बिगड़े बोल, डाक्टर दंपती की हत्या पर बोले, जैसी करनी वैसी भरनी

चित्र
राजस्थान के भरतपुर में दो बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार को एक डॉक्टर दंपती की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए अब पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। वहीं दंपती की हत्या पर राजस्थान के चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने शनिवार एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दंपती ने जो किया, उनको उसी की सजा मिली। हर गलती सजा मांगती है। सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को हुई डॉक्टर दंपती के हत्या पर कहा कि हर गलती सजा मांगती है। उन्होंने जो गलती की, उसी की सजा मिली। सुभाष गर्ग ने कहा कि अगर आरोपी पहले से ही डॉक्टर दंपती को ब्लैकमेल कर रहा था, तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं दी? डॉक्टर के परिजनों ने ही उन्हें पुलिस में शिकायत करने से रोका था। अगर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी होती को यह घटना नहीं होती। आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाता। उन्होंने कहा कि भरतपुर के साथ सभी जगह अपराध हो रहा है। बता दें कि राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार को दो बेखौफ बदमाशों ने एक डॉक्टर दंपती की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार ...

कनाडा के एक पुराने आवासीय स्कूल में 215 बच्चों की मिली लाशें

चित्र
  कनाडा में स्वदेशी लोगों के लिए एक पुराने रेज़िडेन्शियल स्कूल (आवासीय विद्यालय) में बहुत बड़ी संख्या में 215 बच्चों की सामूहिक क़ब्र मिली है. ये बच्चे ब्रिटिश कोलंबिया में 1978 में बंद हुए कम्लूप्स इंडियन रेज़िडेंशियल स्कूल के छात्र थे. बच्चों के अवशेष के मिलने की जानकारी गुरुवार को टेमलप्स टी क्वपेमसी फर्स्ट नेशन (Tk'emlups te Secwepemc First Nation) के प्रमुख ने दी. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ये हमारे देश के इतिहास के शर्मनाक अध्याय की दर्दनाक यादें हैं. फर्स्ट नेशन म्यूज़ियम विशेषज्ञों और कोरोनर ऑफिस के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि मौत के कारणों और समय का पता लगाया जा सके, जिसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. ब्रिटिश कोलंबिया के कैमलूप्स शहर में चीफ़ ऑफ़ कम्युनिटी रोजने कासिमिरी ने कहा कि शुरुआती जाँच उस नुकसान को दर्शा रही हैं जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता और जिसे स्कूल प्रशासकों ने कभी अपने दस्तावेज़ों में शामिल नहीं किया. 19वीं और 20वीं सदी में कनाडा में ऐसे आवासीय विद्यालय स्वदेशी युवाओं को जबरन अपने अधिकार में लेने के उद्देश्य से सरकार और धार्मिक प्रशासन चलाया...

संजीदा शेख; उफ़, एक तो गर्मी ऊपर से यह अदाएं

चित्र
मशहूर टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) की लेटेस्ट फोटोज ने इंटरनेट पर सभी फैंस का ध्यान ओर खींच लिया है। एक्ट्रेस ने पिंक कलर की ड्रेस में हॉट फोटोशूट कराते हुए कई फोटोज पोस्ट की हैं। आइए इन सभी पर डालें नजर... पिंक कलर की ड्रेस में संजीदा शेख का बोल्ड और सेक्सी अंदाज देखने के बाद एक्ट्रेस की अदाओं पर फैंस भी फिदा हो गए हैं। संजीदा शेख ने फोटोशूट कराते हुए एक के बाद एक कातिलाना लुक देते पोज दिए हैं। संजीदा शेख की इन सभी फोटोज को देखने के बाद फैंस कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। संजीदा शेख के किलर लुक को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक तो ये गर्मी का मौसम ऊपर से आपकी ये अदाएं।' रिपोर्ट्स की मानें तो संजीदा शेख जल्द ही इस साल रिलीज होने जा रही फिल्म 'Kun Faya Kun' में नजर आएंगी।

बांग्लादेश के कप्तान ने मैच में दी गाली, ICC ठोंका जुर्माना

चित्र
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पर श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गए तीसरे वन-डे के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर मैच फीस के 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, 'तमीम को आईसीसी के खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभ्रद भाषा के इस्तेमाल का जिक्र है।' तमीम के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डीमेरिट अंक इस जुर्माने के साथ ही तमीम के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है। जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या उससे ज्यादा डीमेरिट अंक पा लेता है तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ता है। यह घटना शुक्रवार को बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर में हुई, जब तमीम ने अपने विकेट के पीछे कैच की असफल समीक्षा के बाद अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। तमीम ने अपनी गलती के लिए मांगी माफी तमीम ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है और इसलिए अब उनके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई की जरूरत नहीं है। मैदानी अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और तनवीर अहमद, टेलीविजन अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अधिकारी मसूदुर रहमान ने त...

आज़म खां की हालत गंभीर, संक्रमण पहुँचा फेफड़ों तक

चित्र
  सपा सांसद आजम खां की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके गुर्दों में भी संक्रमण पाया गया है। ऐसी स्थिति में उन्हें आईसीयू में रखा गया है और विशेषज्ञों की टीम निगरानी कर रही है। सीतापुर जेल में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद आजम व उनके बेटे अब्दुल्ला को यहां मेदांता अस्पताल में गत नौ मई को भर्ती कराया गया था। सप्ताह भर बाद आजम की स्थिति में सुधार नजर आ रहा था, लेकिन अचानक तबीयत फिर बिगड़ गई।  इसके बाद से वह आईसीयू में है। मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि सांसद के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इंफेक्शन पाया गया है।  जांच के दौरान उनके गुर्दों में भी संक्रमण मिला है। सपा सांसद की हालत गंभीर, लेकिन नियंत्रण में है। वहीं अब्दुल्ला की भी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

यूपी सरकार का बढ़ा फैसला, कर्फ्यू में दी जाएगी ढील/ देखे पूरा विवरण

चित्र
गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोज़गारी और व्यापारियों के बढ़ते दबाव का असर दिखाई पड़ने लगा है। सरकार की तरफ़ से ऐसे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं कि यूपी कोरोना कर्फ्यू में आंशिक राहत दी जा सकती है  प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में प्रदेश वासियों को राहत मिल सकती है। इसे लेकर रविवार को निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव आरके तिवारी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से स्थिति का आंकलन करने को कहा है।  कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है। ऐसे में सरकारी कार्यालयों को खोलने के साथ-साथ बाजार खोलने को भी लेकर मंथन चल रहा है। सूत्रों की मानें तो ऐसे जिले जहां अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक केस हैं वहां साप्ताहिक बंदी लागू की जाएगी।  बाकी स्थानों पर रात में कोरोना कर्फ्यू जारी रह सकता है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय रविवार को ही लिया जाएगा। दर असल एक माह के कोरोना कर्फ्यू से न सिर्फ प्रदेश की अर्थ व्यवस्था पर असर पड़ा है बल्कि बड़ी संख्या में लोगों के सामने रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है।  कोरोना के नए मामलों में भी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। अ...

मिस्र की वो पहली महिला पायलट, जिन्होंने 1933 में किया था कमाल

चित्र
वर्ष 1933 के आख़िर में मिस्र की महिला एक्टिविस्ट होदा शारावी ने एक युवती को टेलीग्राम से बधाई संदेश भेजा. इस बधाई संदेश में लिखा हुआ था- आपने अपने देश का सम्मान किया और हमारा सिर गर्व से ऊँचा उठाया और हमारी नवचेतना को भी गर्व का ताज पहनाया. वो युवती थीं 26 वर्षीय लतीफ़ा अल नाडी और मौक़ा था मिस्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विमानन प्रतियोगिता में उनकी जीत का. लतीफ़ा अल नाडी का जन्म काहिरा में 1907 में हुआ था. उनके पिता अमीरिया प्रेस में काम करते थे. उस समय लतीफ़ा ने अपने कुछ साथियों की तरह औपचारिक शिक्षा के लिए दाख़िला ले लिया. मिडिल स्कूल में लतीफ़ा को विमान उड़ाने के बारे में पता चला. लेकिन उस समय उनके लिए ये नई बात थी. उस समय तो उनके लिए उड़ान की बात एक सपने की ही तरह थी, जब तक कि आगे चलकर उन्होंने इसे अपनाने का फ़ैसला नहीं किया. वर्ष 1932 में अल्माज़ा में इजिप्ट एयर स्कूल की स्थापना हुई और लतीफ़ा वहाँ पहुँच गईं. लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए लतीफ़ा को दो शर्तें पूरी करनी थीं. पहली शर्त थी- माता-पिता की रज़ामंदी और दूसरी स्कूल के ख़र्चे. लतीफ़ा अपनी माँ के साथ स्कूल पहुँची, ताकि ...

सरसों के बंपर उत्पादन के बावजूद तेल की रिकॉर्ड क़ीमतें, मलेशिया एंगल कितना ज़िम्मेदार?

चित्र
अमरोहा के रहने वाले किसान साजिद हुसैन ने मार्च में 400 किलो सरसों 4200 रुपए प्रति क्विंटल के रेट से बेची यानी 42 रुपए प्रति किलो. उन्हें अंदाजा नहीं था कि एक महीने में ही सरसों के दाम लगभग दोगुने हो जाएँगे. वहीं मुजफ्फरनगर के किसान सुभाष सिंह ने अपनी फसल को घर में ही स्टॉक करके रखा, उन्होंने एक ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी सरसों का भाव 7 हज़ार रुपए प्रति क्विंटल रखा है. उन्हें उम्मीद है कि दाम अभी और बढ़ेंगे. आम तौर पर गन्ने की खेती करने वाले सुभाष सिंह ने इस बार केवल बोनस इनकम के लिए थोड़ी सरसों बोई थी. सुभाष सिंह कहते हैं, "भाव के पांच हज़ार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचने की उम्मीद तो थी लेकिन ये नहीं पता था कि दाम सात हज़ार के पास पहुंच जाएंगे." सरसों के दाम बढ़ने की वजह ये है कि इस समय सरसों के तेल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. बाज़ार में एक लीटर तेल के दाम 175 रुपए तक पहुंच गए हैं, वहीं शुद्ध कच्ची घानी सरसों का तेल तो दो सौ रुपए किलो तक बिक रहा है. भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक़ अप्रैल 2020 में भारत में एक किलो सरसों के तेल की औसतन क़ीमत 117.95 रुपए थी जबकि ...

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में पकड़ी गई मछली 7.80 लाख रुपये में क्यों बिकी

चित्र
बलूचिस्तान के समुद्र किनारे मौजूद ग्वादर ज़िले के मछुआरे अब्दुल हक़ और उनके साथ काम करने वाले दूसरे लोगों की ख़ुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब उन्होंने अपने जाल में एक क्रोकर (Croaker) मछली को देखा. हालांकि, वज़न और लंबाई के लिहाज़ से यह बहुत बड़ी मछली नहीं थी लेकिन यह क़ीमती थी इसलिए उन्होंने इसे मार्केट में पहुंचाने में देर नहीं लगाई. अब्दुल हक़ के चचेरे भाई राशिद करीम बलोच ने बताया कि 26 किलो वज़नी मछली सात लाख 80 हज़ार रुपये में बिक गई. राशिद करीम ने बताया कि इस मछली को पकड़ने के लिए दो महीने मेहनत करनी पड़ती है और इतनी कोशिशों के बाद यह आपके हाथ लग जाए तो ख़ुशी तो बनती है. इस क़ीमती मछली को अंग्रेज़ी में क्रोकर, उर्दू में सवा और बलूची में कुर कहा जाता है. उनका कहना था कि यह मछली जीवानी के समुद्री इलाक़े से पकड़ी गई थी. यह इलाक़ा ग्वादर ज़िले में ईरानी सीमा से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. राशिद करीम ने बताया कि इस मछली के शिकार के सिर्फ़ दो महीने होते हैं इसलिए मछुआरों को इसके लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि अब्दुल हक़ और उनके साथी मामूली मछलियों के शिकार में व्यस...

मोहम्मद बिन सलमान और मोसाद के नए मुखिया के बीच संबंधों का खुलासा

चित्र
.हिब्रू मीडिया ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और मोसाद के नए प्रमुख डेविड बार्निया के बीच घनिष्ठ संबंधों का खुलासा किया। इज़राइल के हिब्रू टाइम्स ने बताया कि कई चैनलों ने बिन सलमान और डेविड बरनिया के बीच सीधे संपर्क की सूचना दी है। समाचार पत्र ने लिखा। बरनिया ने 2020 में सऊदी अरब की यात्रा की और मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। बताते चलें कि मोसाद के नए प्रमुख ने 2020 में इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल के साथ गुप्त रूप से सऊदी अरब की यात्रा की थी। समाचार पत्र ने जोर देकर कहा कि नेतन्याहू ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की जिसमें बरनिया भी शामिल थे।

मानवाधिकार परिषद के 30वी आपातकालीन बैठक और इज़राइल के खिलाफ एक प्रस्ताव पर एक नज़र

चित्र
मानवाधिकार परिषद का ३०वां विशेष सत्र २७ मई, २०२१ (गुरुवार, ६ जून १४००) को पाकिस्तान सरकार (इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की ओर से) और फिलिस्तीनी सरकार के अनुरोध पर फिलिस्तीन पर हालिया हमलों को लेकर आयोजित किया गया था। इस बैठक में इस्राईल के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव की कुछ मुख्य बातें: - पूर्वी यरुशलम सहित कब्जे वाले फिलीस्तीनी क्षेत्रों की जांच के लिए एक तथ्य-खोज आयोग की स्थापना करने का निर्णय; - बार-बार तनाव, अस्थिरता और लंबे संघर्ष, व्यवस्थित भेदभाव और फिलिस्तीनियों की राष्ट्रीय, जातीय, नस्लीय और धार्मिक पहचान के दमन के मूल कारणों को जड़ से खत्म करने की आवश्यकता पर बल देना; - जांच आयोग के साथ पूर्ण सहयोग के लिए दोनों पक्षों से संयुक्त राष्ट्र का अनुरोध और सूचना तक पहुंच के लिए आयोग के अनुरोधों पर त्वरित प्रतिक्रिया तथ्य 1. इस विशेष बैठक में मानवाधिकार परिषद के 37 सदस्य देशों, 50 पर्यवेक्षक राज्यों और 18 गैर-सरकारी संगठनों, जिनमें एमनेस्टी इंटरनेशनल और ह्यूमन राइट्स वॉच शामिल हैं, ने भाषण दिया। 2. मानवाधिकार परिषद के 47 सदस्यों में से, कुल 24 सरकारों ने पक्ष में मतदान...

इजरायली जनरल: इज़राइल एक क्षेत्रीय युद्ध के लिए तैयार नहीं है; हमारी थल सेना की ताकत ढह रही है

चित्र
इजरायली सेना रिजर्व बलों के वरिष्ठ कमांडर जनरल आइज़ैक ब्रिक ने कहा है: इस्राइलियों ने पूर्वी डरावनी परिदृश्य की वास्तविकता का स्वाद चखा, जिसने इस सिद्धांत को समाप्त कर दिया है कि वायु सेना के माध्यम से युद्ध जीते जा सकते हैं। थल सेना की की उपेक्षा की गई उनकी शक्ति कम हो रही है और अब पतन के कगार पर हैं। युद्ध के दौरान इजरायल को लकवा मार गया और अरबों डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ। उन्होंने कहाः हमास और इस्लामिक जिहाद ने हमारा मज़ाक उड़ाया, और इज़राइल मिसाइलों और मोर्टारों को रोकने में विफल रहा, हमास लंबे समय तक युद्ध लड़ने में सक्षम था।

कोरोना दौर में खुशखबरी, दूसरे सप्ताह तक आ जाएगा स्पूतनिक टीका

चित्र
स्पूतनिक वी टीका जून के दूसरे सप्ताह से अपोलो अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगा। यह जानकारी अपोलो हॉस्पिटल्स की एग्जीक्यूटिव वाइस-चेयरपर्सन शोबना कामिनेनी ने गुरुवार को दी। बता दें कि घरेलू दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रूस के सरकारी निवेश कोष रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ मिलकर भारत में स्पुतनिक-वी कोरोना वायरस टीके का उत्पादन शुरू कर दिया है। सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया था कि पैनेसिया बायोटेक के हिमाचल प्रदेश के बद्दी कारखाने में तैयार की गई कोविड-19 के स्पूतनिक-वी टीके की पहली खेप रूस के गामालेया केंद्र भेजी जाएगी। वहां इसकी गुणवत्ता की जांच परख होगी। आरडीआईएफ और पैनेसिया ने भारत में स्पुतनिक-वी की हर साल 10 करोड़ खुराक उत्पादन करने पर सहमत हुये हैं। दोनों की ओर से अप्रैल में इसकी घोषणा की गई थी। संयुक्त बयान के मुताबिक पूर्ण स्तर पर उत्पादन इन गर्मियों में ही शुरु होने की उम्मीद है। हालांकि, इसमें स्पष्ट तौर पर महीने का जिक्र नहीं किया गया है जब बड़े पैमाने पर टीके का उत्पादन शुरू होगा। इस संबंध में आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी किरिल्ल डमित्रिव ने क...

कपल स्पेशल होगा Big Boss 15

चित्र
  अभिनेता सलमान खान भले निजी जीवन में शादी की बात चलने पर ही उछल जाते हों लेकिन दूसरों की जोड़ियां बनाने में उन्हें बहुत सुख मिलता है। छोटे परदे पर अपनी मेजबानी में होने वाले शो  ‘ बिग बॉस 15’  (Bigg Boss 15) में भी वह ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं। शो के बीते सीजन में अभिनव शुक्ला और अली गोनी ने रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन के साथ जोड़ियां बनाकर जो रास रचाया , वह सलमान खान को भा गया है। इस बार पूरा शो ही  ‘ कपल स्पेशल’   होने के आसार बनते दिख रहे हैं। अक्टूबर के आसपास शुरू हो सकता है शो रियलिटी शो  ‘ बिग बॉस 15’  (Bigg Boss 15) के दरवाजे इस साल अक्टूबर के आसपास खुलने की उम्मीदें बनने लगी हैं। तब तक रणवीर सिंह का गेम शो भी फिनाले पा लेगा और इसके फिनाले के साथ ही सलमान खान की एंट्री भी प्लान की जा रही है। ‘बिग बॉस 15’  (Bigg Boss 15) का खास आकर्षण इस बार घर में बुलाए जा रहे सेलेब्रिटी कपल हैं। शो में इन सेलेब्रिटी कपल्स के साथ कुछ आम जोड़ियां भी होंगी। सलमान खान इस शो पर लोकप्रियता पाने के लिए इसमें होने वाली फूहड़ और सस्ती हरकतों से भी खफा है...

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सऊदी अरब में Google क्लाउड सेवाओं को रोकने की मांग की

चित्र
एमनेस्टी इंटरनेशनल और 38 दूसरे मानवाधिकार समूहों के एक संयुक्त बयान में Google से सऊदी अरब में क्लाउड सेवाओं को जल्द से जल्द निलंबित करने की मांग की है ताकि इस इस देश के अधिकारी उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारियों तक न पहुँच सकें।   बयान में कहा गया है कि अतीत में भी सउदी अरब पर अपने नागरिकों की जासूसी करने और उनकी निजता का उल्लंघन करने का आरोप रहा है। इससे पहले सऊदी अरब ने ट्वीटर यूज़र्स की निजी जानकारियों तक पहुँचने के लिए ट्वीटर के दो कर्मचारियों का उपयोग किया था। बयान में कई अन्य मुद्दों का भी उल्लेख किया गया है।   2020 में , Google ने कहा था कि वह सऊदी अरब में क्लाउड सोवाओं को लॉन्च करने की योजना बना रहा है और इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढाचें के निर्माण सऊदी कंपनी अरामको के सहयोग से किया जाएगा।