संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरी बार किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

चित्र
भारत की टॉप रैंक की महिला गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में क्वालीफाय किया है। इससे पहले अदिति साल 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था। अदिति ने क्वालीफाइंग सूची में 45वां स्थान हासिल किया। अदिति से पहले अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने भी तोक्यो ओलंपिक का टिकट कटा चुके हैं। लाहिड़ी भी रियो ओलंपिक 2016 खेल चुके हैं । अदिति की इस शानदार उपलब्धि पर पड़ोसी देश चीन में स्थिकि भारतीय दूतावास ने भी उन्हें बधाई दी है। दूतावास ने ट्वीट कर लिखा, ''अदिति अशोक तोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली महिला भारतीय गोल्फर बनी है। इसके लिए उन्हें ढेर सारी बधाई। आपने देश को बहुत गौरवान्वित किया है!'' ओलंपिक के लिए क्वालीफाय करने के बाद अदिति ने ट्वीट कर लिखा ,‘‘ मुझे अभी भी लगता है कि रियो ओलंपिक कल की ही बात थाी। भारत के लिये खेलना सम्मान की बात है। मुझे यह मौका एक बार फिर मिला है।’’    माने को अर्जेंटीना के एमिलियानो ग्रिलो के नाम वापिस लेने के बाद मौका मिला। उनके क्वालीफिकेशन की पुष्टि छह जुलाई को होगी। अदिति का नाम पहली सूची में आ गया है जबकि दीक्षा डागर भी दूस...

5 हजार साल पहले 'काली मौत' महामारी फैलाने वाला बैक्टीरिया प्राचीन शिकारी की खोपड़ी में मिला

चित्र
जर्मनी के वैज्ञानिकों ने 5 हजार साल पुराने उस बैक्टीरिया को खोज लिया है जिसने 14वीं सदी में 'काली मौत' नाम की महामारी फैलाई थी। बैक्टीरिया का नाम यर्सिनिया पेस्टिस है, इसे एक प्राचीन शिकारी की खोपड़ी से खोजा गया है। रिसर्च के दौरान यह साबित भी हो चुका है। अब तक माना जाता था कि 'काली मौत' यानी 'ब्लैक डेथ' प्लेग का बैक्टीरिया एक हजार साल पुराना है, लेकिन नई रिसर्च कहती है कि इसका वंश 7 हजार साल पुराना है। यह दावा जर्मनी की कील यूनिवर्सिटी ने अपनी हालिया रिसर्च में किया है। मौत के समय शिकारी की उम्र 20 से 30 साल थी कील यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता क्रॉस कियोरा का कहना है, हमें जिस शिकारी की खोपड़ी से यह बैक्टीरिया मिला है, मौत के समय उसकी उम्र करीब 20 से 30 साल थी। खोपड़ी को RV2039 नाम दिया गया है। लाटविया के रिन्नूकाल्न्स इलाके में इस शिकारी को करीब 5 हजार साल पहले दफनाया गया था। वैज्ञानिकों को इस शिकारी की हड्डियां 19वीं शताब्दी में मिली थीं। 2011 में ऐसी और खोपड़ी मिलने पर दोबारा खोज शुरू की गई। बैक्टीरिया ने संक्रमित कैसे किया, यह गुत्थी नहीं सुलझी जर्मन वैज्ञानिकों...

बाइडन भी बन गये ट्रम्प इस्राईल को ख़ुश करने के लिए ईरान के बारे में निराधार दावा

चित्र
अमरीका के राष्ट्रपति ने ज़ायोनी राष्ट्रपति से मुलाक़ात में ईरान विरोधी दावों को दोहराते हुए एक बार फिर बच्चों की हत्यारी इस्राईली सरकार के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई है। जो बाइडन ने रिववेन रिवलिन से मुलाक़ात में एक बार फिर ईरान के ख़िलाफ़ निराधार आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मुलाक़ात में दावा किया कि उनके राष्ट्रपति काल में ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा। अमरीका के नेतृत्व में पश्चिमी देश और इस्राईल पिछले बरसों में ईरान पर परमाणु कार्यक्रम में सैन्य लक्ष्य हासिल करने का आरोप लगाते रहे हैं जबकि ईरान कड़ाई से इन दावों का खंडन करता है। ईरान ने ज़ोर देकर कहा है कि परमाणु अप्रसार संधि एनपीटी पर हस्ताक्षर करने वाले देश और इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के एक सदस्य के रूप में उसे शांतिपूर्ण लक्ष्यों के लिए परमाणु तकनीक हासिल करने का हक़ है। इसके अलावा आईएईए के निरीक्षक अब तक सैकड़ों बार ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर चुके हैं और उन्हें ऐसी कोई चीज़ नहीं मिली जिससे पता चलता हो कि ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम में सैन्य लक्ष्यों की ओर किसी भी तरह...

कश्मीर में बच्चों के ख़िलाफ़ पैलेट गन का इस्तेमाल रोके

चित्र
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने भारत से मांग की है कि वह कश्मीर में बच्चों के ख़िलाफ़ पैलेट गन का इस्तेमाल बंद करे और बच्चों को कि सभी तरह से सुरक्षा बलों से जोड़ने की कोशिश न करे। अंटोनियो गुटेरस ने यह टिप्पणी "बच्चे और सशस्त्र झड़पें" शीर्ष के अंतर्गत सुरक्षा परिषद में होने वाली अपनी ताज़ा रिपोर्ट पर खुली चर्चा के दौरान की। इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि भारत किस तरह बच्चों को सुरक्षा बलों से जोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान बच्चों के अधिकारों की अनदेखी, हैरान करने और दिल दहलाने वाली बात है।  उनकी इस रिपोर्ट में भारत के बारे में बताया गया है कि पिछले साल कश्मीर में 39 बच्चे हिंसा से प्रभावित हुए जिनमें से 9 की मौत हो गई जबकि 30 को शरीर का कोई अंग खोना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक़ कश्मीर में पैलेट गन से कम से कम 11 बच्चे घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने अपनी रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान कहा कि वे कश्मीर में बच्चों के विरुद्ध भारी उल्लंघनों से परेशान हैं और भारत सरकार से बच्चों की सुरक्षा के लिए क़दम उठाने की मांग करते हैं। गुटेरस ने भारत क...

कोर्ट का बड़ा फ़ैसला,कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए

चित्र
 सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए, हालांकि यह राशि कितनी होगी, इसका निर्धारण केंद्र सरकार ही करेगी। कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए यह आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह कोविड-19 के कारण मरने वालों के परिवारों को अनुग्रह राशि का भुगतान करने के लिए 6 सप्ताह के भीतर दिशानिर्देश तैयार करे। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को ऐसी कोई अनुग्रह राशि नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने अपनी ओर से मुआवज़े की कोई राशि तय नहीं की, बल्कि उसने कहा कि एनडीएमए के तहत राष्ट्रीय प्राधिकरण द्वारा यह राशि निर्धारित की जाएगी। इस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से हुई मौतों पर चार लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग स्वीकार नहीं की। केंद्र ने कोरोना पीड़ितों के परिवारों को मुआवज़ा देने के अनुरोध वाली याचिकाओं का विरोध किया था। केंद्र ने हलफ़नामे में सुप्रीम कोर्ट को बताया था क...

भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड टीका लगवाने वाले लोगों को आ रही है समस्याएं

चित्र
यूरोपीय संघ की ओर से भारतीय वैक्सीन कोविशील्ड टीका लगवाने वाले लोगों को ग्रीन पास न देने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। यूरोपीय संघ ने मंगलवार को कहा है कि यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी को टीकाकरण पासपोर्ट में कोविशील्ड की मंज़ूरी के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है। साथ यह भी कहा है कि जब भी आवेदन प्राप्त होगा तो वह पूरी प्रकिया के साथ इसकी जांच करेंगी। कोविशील्ड लगवाने वाले भारतीयों को यूरोप की यात्रा करने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यूरोपीय संघ के चिकित्सा नियामक निकाय, यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी "ईएमए" ने चार टीकों को मंज़ूरी दी है, जिसमें एस्ट्राजेनेका का टीका शामिल हैं, इसमें सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित वैक्सीन कोविशील्ड को मंज़ूरी नहीं मिली है। इसने कहा कि महामारी के कारण भारत सहित कई देशों से यूरोपीय संघ की गैर ज़रूरी यात्रा पर अस्थायी प्रतिबंध हैं। यूरोपीय संघ ने कल अपने एक बयान में कहा था कि यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी "ईएमए" को  अनुमोदन के लिए ऐसा कोई अनुरोध नहीं मिला है। जब ऐसा अनुरोध मिलेगा तो वह अपनी प्रक्रिया के अनुसार उसकी जांच करेंगे। कोविशील्ड...

राम मन्दिर की ज़मीन में धांधली का मामला, कोर्ट पहुंचा

चित्र
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ज़मीन खरीद का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लीगल सेल के यूपी अध्यक्ष अधिवक्ता जेके शुक्ल के माध्यम से नगर कोतवाली के एसएचओ सुरेश पांडेय को इस मामले में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। तहरीर के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,  हरीश पाठक, कुसुम पाठक, सुल्तान अंसारी, रवि मोहन तिवारी,दीप नारायण व सब रजिस्ट्रार आर.बी. सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि जमीन की खरीद-फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। इसमें एक जनप्रतिनिधि का रिश्तेदार भी शामिल है। तहरीर में आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, सार्वजनिक धन का गबन, धन की हेराफेरी, धन शोधन और कई अनुसूचित अपराधों से संबंधित आपराधिक गतिविधियों के परिणाम स्वरुप संपत्ति का दुरुपयोग और हेराफेरी, सरकार कर का मनी लांड्रिंग और सरकारी संपत्ति का गबन सहित कई बिषय का उल्लेख शामिल है। तहरीर में खरीद ब...

बैतुल मुक़द्दस के प्राचीन हिस्से को नष्ट करने पर हमास की कड़ी प्रतिक्रिया

चित्र
  हमास ने इस्राईल द्वारा बैतुल मुक़द्दस के पुराने हिस्से को नष्ट करने के प्रति कड़ी चेतावनी दी है। इस्राईल द्वारा बैतुल मुक़द्दस के पुराने शहर के हय्युस्सलवान क्षेत्र के कुछ घरों को तोड़े जाने पर हमास ने कहा है कि प्रतिरोध बेदार है और वह इस क्षेत्र में विध्वंसकारी  नीतियों को जारी नहीं रखने देगा। हमास के प्रवक्ता मुहम्मद हमादा ने कहा कि हय्युस्सलवान क्षेत्र के कुछ घरों को तोड़े जाने जैसी कार्यवाही से हम पूरी तरह से अवगत हैं और हम बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण का खुल कर विरोध करते हैं। हमास के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनियों से आह्वान किया है कि वे प्रतिरोध जारी रखें।  हमादा ने अंत में कहा कि मध्यस्थों को बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा में पहले इस्राईल के हमलों को रुकवाना चाहिए।  ज़ायोनी शासन ने इससे पहले हय्युस्सलवान क्षेत्र के रहने वाले फ़िलिस्तीनियों को 21 दिन का अल्टीमेटम दिया था कि वे इन दिनों के भीतर अपने घरों को अपने हाथ से तोड़ दें अन्यथा उनको अपने घरों के तोड़े जाने की मज़दूरी भी देनी होगी और साथ में जुर्माना भी देना होग...

पवित्र रमज़ान की "शबे क़द्र" नामक रात से क्रिस्टीना की ज़िन्दगी बदल गयी

चित्र
रमज़ान का पवित्र महीना समस्त मुसलमानों विशेषकर ताज़ा इस्लाम धर्म स्वीकार करने वाले लोगों के लिए आध्यात्मिक आकर्षण का कारण है। यह वह पवित्र महीना है जिसमें महान ईश्वर दूसरे महीनों की अपेक्षा सब पर विशेषकर अपने बंदों पर विशेष कृपा करता है। अमेरिकी महिला क्रिस्टिना जैसे कुछ लोगों ने पवित्र रमज़ान महीने की आध्यात्मिक बरकतों व विशेषताओं से प्रभावित होकर इस्लाम धर्म स्वीकार किया है। अमेरिकी महिला क्रिस्टिना पवित्र रमज़ान महीने की विशेष रातों यानी शबे क़द्र को मस्जिद में जाती हैं और यही उनके अंदर परिवर्तन का आरंभ बिन्दु बन जाता है। उनका जन्म एक कैथोलिक ईसाई परिवार में हुआ था और उसी में वह पली- बढ़ी और उसी में उनकी प्रशिक्षा हुई थी। क्रिस्टीना महान व सर्वसमर्थ ईश्वर से अपने संबंधों के बारे में कहती हैं। मैं हमेशा इस बात का आभास करती थी कि ईश्वर से मैं विशेष संबंध रखती हूं। यह संबंध हमेशा उस तरह से था जैसे कोई अपने पिता या किसी महान हस्ती से संबंध रखता है। जब मैं गिरजाघर जाती और प्रार्थना करती थी तो वह मेरे लिए बहुत ही अच्छा व आध्यात्मिक संपर्क का समय होता था। इस प्रकार का आध्यात्मिक संबंध हमेश...

वो कौन है? दर्द भरी दास्तान

चित्र
  आज एक दर्द भरी दास्तान बयान करना चाहता हूँ! आज मैं आपको रुलाना चाहता हूँ! आज एक ऐसी कहानी लिखना चाहता हूँ कि जो सीधे आपकी आत्मा पर वार करे! आज एक ऐसा किरदार पिरोना चाहता हूँ कि जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की हो! आज एक ऐसा किरदार उकेरना चाहता हूँ कि जो प्रेमचंद्र के किरदारों के पुनर्जन्म की तरह से लग सके! आज आपको अपने क़लम के जलवे दिखाना चाहता हूँ!! आज आपकी रोती बिलखती हुई आँखों में अपनी तारीफ़ों के अविश्वसनीय और अविस्मर्णीय आकाश देखना चाहता हूँ! आज मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी वाह वाही लूटना चाहता हूँ! लेकिन आख़िर कैसे? किस प्रकार? क्या करूँ? कहानी क्या बनाऊं? कौन सा किरदार उकेरूँ? किस चेहरे को दिखाऊँ? क्या मैं पैसों और शोहरत के भूखे किसी फ़िल्म प्रोडयूसर या स्क्रिप्ट राइटर की तरह किसी ग़रीब बेसहारा लाचार औरत की छवि उकेरूँ? या फिर लिफ़ाफ़े और वादे के लालची किसी धर्म का नेतृत्व करते किसी धर्म गुरु की तरह भूतकाल के बिलखते हुए बच्चों और उजड़े हुए लोगों के दर्द को लिफा़फों और वादों के लिए ज़बरदस्ती के मिर्च मसाले के साथ बयान करूँ? वैसे अगर आप चाहें तो मैं किसी कार्पोरेट मीडिया की तरह टीआरपी के लिए...

तालेबान के बढ़ते क़दम के बाद अमरीका की वार्निंग

चित्र
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी कमान्डर ने तालेबान को सचेत किया है कि अगर उन्होंने देशभर में नये इलाक़ों पर क़ब्ज़े और हमलों का क्रम बंद नहीं किया तो हवाई हमलों का सामना करने के लिए तैयार रहें। एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार मई के आरंभ में अमरीकी सेना के निकलने की घोषणा के बाद से अफ़ग़ानिस्तान के 400 से ज़्यादा ज़िलों में से 100 से अधिक ज़िलों पर तालेबान ने क़ब्ज़ा कर लिया है और इस माहौल में ग्रामीण इलाकों में अफ़ग़ान तालेबान और स्थानीय सुरक्षा बलों में लड़ाई तेज़ हो गयी है। मंगलवार को काबुल में पत्रकारों से बात करते हुए जनरल स्काट मिलर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हवाई हमले न किए जाएं लेकिन हवाई हमले न होने के लए आपको सारी हिंसा को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से निकलने की प्रक्रिया जारी रहने के बावजूद अमरीकी सेना, तालेबान के ख़िलाफ़ हवाई हमले करने की क्षमता रखती है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जारी वर्ष 11 सितम्बर को अमरीकी इतिहास के सबसे लंबे युद्ध की समाप्ति का एलान किया और बाक़ी सैनिकों के इसी तारीख़ तक निकलने पर बल दिया है। तालेबान की ओर से अनेक ज़िलों पर क़ब्ज़े के दावों को अ...

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का अमरीका और पश्चिम को जवाब

चित्र
  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का कहना है कि पाकिस्तान और चीन के संबंधों को कोई भी बदल नहीं सकता और अमरीका सहित पश्चिमी शक्तियों का चीन से संबंधों में कमी के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालना अन्याय है। चीन के सरकारी टीवी "सीजीटीएन" से विशेष साक्षात्कार में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के गहरे संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि पाकिस्तान और चीन के मैत्रीपूर्ण संबंधों को 70 साल से अधिक का समय हो गया है और इन प्राचीन संबंधों को कोई भी चीज़ बदल नहीं सकती। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो भी हो, चाहे हम पर जो भी दबाव डाला जाए लेकिन पाकिस्तान और चीन के बीच संबंधों को बदला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ज़बरदस्त ताक़त का मुक़ाबला जारी है जिसे हर कोई जानता है, अमरीका ने "क्वाड" नामक एक क्षेत्रीय गठबंधन का गठन किया है जिसमें भारत और कुछ अन्य देश शामिल हैं इसीलिए इस दृष्टिकोण से पाकिस्तान का मानना है कि अमरीका और अन्य पश्चिमी शक्तियों का यह अपेक्षा करना अन्याय है कि पाकिस्तान जैसे देश किसी का पक्ष लेंगे, हम किसी का पक्ष क्यों लें, हम स...

तुर्की अल-शल्हूब: इस्लाम के खिलाफ इब्न सलमान का युद्ध स्पष्ट है

चित्र
  सऊदी विपक्षी लेखक तुर्की बिन शल्हूब ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस्लाम पर बिन सलमान का युद्ध स्पष्ट है। वह दुनिया भर के मुसलमानों को निशाना बनाने वाले किसी भी आंदोलन का समर्थन करते है। , इतना ही नहीं , बल्कि वह अपने गुलामों को कुरान और पैगंबर की परंपराओं का अपमान करने का आदेश देते है। इसमें हमारी भूमिका इस साज़िश और युद्ध को बेनकाब करना और मुसलमानों को इस दुश्मन के खतरे से अवगत कराना है!

इराक में यूएई निवेश; वाणिज्यिक कंपनियां या इजरायली जासूसी संस्थानों के लिए कवर?

चित्र
  इराकी संसद की अर्थव्यवस्था और निवेश समिति के सदस्य हामिद अब्बास ने चेतावनी दी कि बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास की भूमि को अमीराती कंपनियों द्वारा लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बगदाद हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में इराकी कंपनियों द्वारा निवेश करने में विफल रहने के बाद विदेशी निवेशक इस मुद्दे पर आकर्षित हुए थे। अब्बास ने कहा: "विदेशी कंपनियों को दी गई अधिकांश भूमि राजनीतिक दबाव में दी गई है , जबकि अमीराती कंपनियों के साथ इराक का पिछला अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा है।" संयुक्त अरब अमीरात और इजरायल के बीच संबंधों के सामान्य होने के बाद , इराक में अमीराती कंपनियों के रूप में ज़ायोनी कंपनियों और जासूसी संगठनों की गतिविधियों के बारे में कानाफूसी सुनाई देती है। बगदाद हवाई अड्डे जैसे संवेदनशील क्षेत्र में अमीराती कंपनियों के रूप में ज़ायोनी शासन की गतिविधियां इराकी सरकार के लिए एक चेतावनी संकेत है।

पाकिस्तान में तीसरी बार बैन हुई टिकटॉक, कोर्ट ने कहा अश्लीलता परोस रही है चीनी ऐप

चित्र
इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान में एक साल के भीतर ​चाइनीज़ वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर तीसरी बार बैन लगा दिया है। पाकिस्तान की एक अदालत ने टिकटॉक को सस्‍पेंड करने का आदेश दिया है। बीते साल अक्टूबर के बाद से यह तीसरा मौक है जब टिकटॉक पाकिस्तान में बैन हुआ है। लेकिन चीन से करीबी के चलते पाकिस्तान सरकार हर बार कुछ ही दिनों में इससे बैन हटा देती है। तीन महीने पहले ही इस एप से सरकार ने प्रतिबंध हटाया था।  इस बार सिंध हाई कोर्ट ने एक पाकिस्‍तानी नागरिक की याचिका पर सुनवाई करते हुए टिकटॉक पर बैन लगा दिया है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि टिकटॉक एप देश में अनैतिकता और अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है। पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि पंजाब प्रांत के रहने वाले अली जेब ने अदालत में अपील की थी कि TikTok की वजह से समाज में अश्लीलता बढ़ रही है। कोर्ट के फिलहाल पाकिस्‍तान टेलिकम्‍यूनिकेशन ऑथरिटी (पीटीए) को 8 जुलाई तक के लिए इस एप को सस्‍पेंड करने का आदेश दिया है। इसी दिन इस मामले की अगली सुनवाई भी होनी है।  कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि एप कंपनी पाकिस्‍तान के ...

102 दिन बाद देश में 40 हजार से कम कोरोना केस आए, बीते दिन हुईं 907 मौतें

चित्र
कोरोना के मोर्चे पर नए केस को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोरोना केस आए और 907 लोगों की जान चली गयी. बता दें कि 102 दिन बाद देश में चालीस हजार से कम से सामने आए हैं. बीते दिन 56,994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर पहुंच गया. देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,52,659 पर आयी. कोरना से देश में अब तक 3,97,637 की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.87% पर पहुंच गयी है. बता दें कि सोमवार 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी. वहीं रविवार को देश में 52 लाख 76 हजार वैक्सीन दी गयीं.  कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति- कुल कोरोना केस-  तीन करोड़ 3 लाख 16 हजार 897 कुल डिस्चार्ज-  दो करोड़ 93 लाख 66 हजार 601 कुल एक्टिव केस-  5 लाख 52 हजार 659 कुल मौत-  3 लाख 97 हजार 637 देश के अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,727 नए मामले आए, 101 मौतें हुईं, 10,812 लोग ठीक हुए महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना ...

दिन निकलते ही आसमान से बरसी आग, 3 डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान

चित्र
  मानसून का इंतजार कर रहे पानीपत में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दिन निकलने के साथ ही आसमान से आग बरसी। सूरज की तेज किरणों ने आंखें ढकने को मजबूर कर दिया। अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग ने एक जुलाई से बदलाव के आसार बताए हैं। मानसून की बारिश को तरस रहे पानीपत में गर्मी रोजाना रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार को सुबह से ही सूर्यदेव अपने चरम पर नजर आए। आसमान साफ होने और हवाएं धीमी होने के कारण सूरज की किरणों ने तपिश बढ़ाई। जिस कारण मंगलवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचेगा। तेज धूप के साथ दोपहर में लू और उमस भी लोगों को परेशान करेगी। बीते तीन दिनों से तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हुई है। इससे पहले सुबह और शाम को आसमान में बादल छाने व हवाओं की रफ्तार अधिक रहने से तापमान भी नियंत्रित था और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। हरियाणा कृषि विभाग और मौसम विभाग के अनुसार एक जुलाई तक गर्मी का सितम जारी रह सकता है। एक जुलाई के बाद पानीप...

बच्ची को हुआ सेप्टिसीमिया, ब्लड में इंफेक्शन फैलने से सांस लेने में हो रही तकलीफ

चित्र
  उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को गन्ने के खेत में मिली एक दिन की नवजात की हालत बिगड़ने लगी है। नवजात की दोनों पैरों की एड़ियों को कीड़े खा गए थे। इस वजह से उसे सेप्टिसीमिया हो गया है। ब्लड में भी इंफेक्शन फैल गया है। यहां तक की उसकी सांस भी फूलने लगी है। डॉक्टरों ने बताया कि लगातार उसका इलाज किया जा रहा है। हर समय उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उसकी देखरेख के लिए चाइल्ड लाइन ने भी अपनी टीम लगा दी है। बच्ची को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इंफेक्शन कम करने के लिए लगाए जा रहे इंजेक्शन महिला जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की हालत में फिलहाल सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अल्का शर्मा ने बताया कि उसकी तबियत लगातार चिंताजनक होती जा रही है। उसे सेप्टिसीमिया और ब्लड इंफेक्शन दोनों हो गया है। उसका ऑक्सीजन लेवल भी गिर रहा है। बच्ची के लिए सांस लेना मुश्किल हो रहा है। यहां तक की पीलिया के भी कुछ लक्षण भी नजर आए हैं। इंफेक्शन कम करने के लिए लगातार बच्ची को इंजेक्शन दिए जा रहे है। उसे एसएनसीयू (सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में रखा गया है। ठीक होने पर भेज...

10 घंटे में पुलिस ने जब्त किए बालू लदे 5 वाहन

चित्र
लंबे समय के बाद मनोहरपुर में बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सोमवार की देर रात 10 घंटे के अंदर अवैध बालू लदे दो डंपर और 3 ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा है। सभी गाड़ियों को मनोहरपुर थाना परिसर में रखा गया है। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। दरअसल, सोमवार की रात थाना प्रभारी अमित कुमार ने उन्धन गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा। इसके बाद मंगलवार तड़के विपलकुदर गांव के पास स्थित कोयल नदी के घाट से उन्होंने दो डंपर व दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। कार्रवाई के वक्त चारों गाड़ियों में कोयल नदी के घाट से बालू लोड किया जा रहा था। पुलिस को आता देख गाड़ियों के ड्राइवर व अन्य लोग मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस द्वारा जब्त गाड़ियों को थाना लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इसे लेकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है। रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चलता है कारोबार मनोहरपुर में अवैध बालू का यह कारोबार मुख्य रूप से रात के अंधेरे में चलता है। यहां से होकर बहनेवाली कोयल नदी के विभिन्न घाटों से बालू की तस्करी की जाती है। अवैध बालू ...

मकान की जाली तोड़ अंदर घुसा, सिलेंडर उठा ले जा रहा था, शोर मचाते ही सिलेंडर पटककर भागा, तीन दिन पहले रसोई का सामान हुआ था चोरी

चित्र
शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक रेलवे आवास में 3 दिन में दो बार चोरी का मामला सामने आया है। चोर दिनदहाड़े घर का सामान चुरा ले गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत रेलवे कॉलोनी पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया।कर्मचारी दिलखुश मीणा ने बताया कि उसका मकान पुरानी रेलवे कॉलोनी पोर्टर लाइन में है। घर में वह अकेला रहता है। दिलखुश के मुताबिक शनिवार को वो ड्यूटी पर गया हुआ था। चोर मकान के पीछे जाली तोड़कर घर में अंदर घुस गए। लंच में वह घर पहुंचा तो एक चोर सिलेंडर उठा कर ले जा रहा था। यह देखकर वो शोर मचाता हुआ चोर के पीछे भागा। पकड़ में आने से बचने के लिए चोर सिलेंडर फेंक कर भाग खड़ा हुआ। थोड़ी दूर पर खड़ी साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इससे पहले शुक्रवार को भी मकान में चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात चोर उसकी रसोई का सारा सामान चुरा ले गए। चोरों ने बर्तन सहित खाने-पीने का सामान तक नहीं छोड़ा। चोर रोशनदान की जाली तोड़कर रसोई में घुसे थे।

अमरीका ग़ुस्से में क्यों हो रहा है लाल पीला, इराक़ी कमान्डर ने बताई वजह

चित्र
  इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी का कहना है कि ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सैयद इब्राहीम रईसी की जीत से अमरीका क्रोधित हो गया। इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी की सैयदुश्शोहदा ब्रिगेड के महासचिव का कहना है कि ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सैयद इब्राहीम रईसी की जीत ने अमरीका को क्रोधित कर दिया है। इराक़ी स्वयं सेवी बल सैयदुश्शोहरा ब्रिगेडि के महासचिव अबूल अला अलवेलाई ने अपने एक बयान में इराक़ और सीरिया की सीमा पर सुबह दो बजे स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के सैन्य ठिकाने पर अमरीका के हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के कुछ परिवर्तनों की वजह से अतिग्रहणकारी अमरीकी ग़ुस्से में हैं। उन्होंने इराक़ और सीरिया की सीमा अलबू कमाल में स्वयं सेवी बलों के ठिकाने पर अमरीका के हवाई हमले पर कहा कि ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में आयतुल्लाह सैयद इब्राहीम रईसी की कामयाबी सहित क्षेत्र के कुछ परिवर्तन, अमरीका के क्रोधित होने का कारण बने हैं। सैयदुश्शोहदा ब्रिगेड की ओर से जारी बयान में आया है कि अमरीका, इराक़ी स्वयं सेवी बल और सेना, शिया और सुन्नियों के बीच मतभेद के बीज बोने में नाकाम रहा औ...

युवराज बिन सलमान ने अपने चचेरे भाई को सज़ाए मौत देने का फ़रमान जारी किया!

चित्र
सऊदी अरब के एक जानकार सूत्र ने बताया है कि इस देश के युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने अपने चचेरे भाई और यमन के ख़िलाफ़ हमला करने वाले सऊदी गठबंधन के पूर्व कमांडर को सज़ाए मौत देने के आदेश दिया है। वाॅशिंग्टन स्थित फ़ार्स की खाड़ी स्टडी सेंटर ने लिखा है कि सऊदी अरब के सैन्य न्यायालय ने फ़हद बिन तुर्की बिन अब्दुल अज़ीज़ को एक बड़े विश्वाघात के आरोप में सज़ाए मौत सुनाई है। उक्त केंद्र ने फ़हद बिन तुर्की के एक क़रीबी सूत्र के हवाले से लिखा है कि उन पर लगाए गए आरोपों में से एक, किंग सलमान और उनके बेटे मुहम्मद बिन सलमान के ख़िलाफ़ बग़ावत की कोशिश का है। इस रिपोर्ट के अनुसार बिन सलमान के चचेरे भाई और यमन के ख़िलाफ़ हमला करने वाले सऊदी गठबंधन के पूर्व कमांडर को उनके बेटे और अलजौफ़ प्रांत के तत्कालीन राज्यपाल के साथ सितम्बर 2020 में आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था। याद रहे कि 60 वर्षीय फ़हद बिन तुर्की 31 अगस्त 2020 तक यमन पर हमला करने वाले सऊदी गठबंधन के ऑप्रेशनल स्टाफ़ के कमांडर थे। वे इससे पहले सऊदी अरब की थल सेना के कमांडर, पेराशूट यूनिट के कमांडर और विशेष बल के कमांडर रह चुके...

इराक़ी संसद ने अमरीकी सैनिकों को देश से निकालने की धमकी दी

चित्र
इराक़ की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा व प्रतिरक्षा के कमीशन ने एक बयान जारी करके कहा है क अगर अमरीकियों ने दोबारा शत्रुतापूर्ण क़दम उठाया तो इराक़ की सरकार को, सभी विदेशी सैनिकों को देश से बाहर निकालने के संसद के बिल को तुरंत लागू करना होगा। बयान में कहा गया है कि पिछले दिनों जो हमला किया गया अगर वैसा ही हमला फिर होता है तो इसका मतलब यह होगा कि अमरीकी सैनिक हमला करने पर अड़े हुए हैं और फिर इराक़ की सरकार की ज़िम्मेदारी होगी कि वह भी विदेशी सैनिकों को देश से बाहर निकालने के संसद के फ़ैसले पर अमल करे।  इराक़ की संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा व प्रतिरक्षा के आयोग ने अपने बयान में ज़ोर देकर कहा है कि हश्दुश्शाबी (स्वयंसेवी बल) एक राष्ट्रीय बल है और क़ानून के परिप्रेक्ष्य में सशस्त्र बलों के जनरल कमांडर की कमान में काम करता है, इस लिए उस पर हमला, इराक़ के राष्ट्रीय संकल्प को निशाना बनाने और इराक़ के सभी सशस्त्र बलों पर हमले के अर्थ में है। याद रहे कि अमरीका के युद्धक विमानों ने सोमवार को सीरिया व इराक़ की सीमा पर हश्दुश्शाबी की एक छावनी पर हमला कर दिया था। अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की ...

जोंग उन का वज़न घट रहा है जिसे देखकर देश के लोगों की बढ़ी चिंता!

चित्र
उत्तर कोरिया की मीडिया ने बताया है कि, इस देश के नेता किम जोंग उन का वज़न घट रहा है जिसे देखकर उनके देश के लोग चिंतित हो गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर कोरियाई नागरिक अपने नेता किम जोंग उन के अचानक घटते वज़न को देखकर काफ़ी दुखी हो गए हैं। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कई महीनों तक देश के टेलीविज़न जनता की नज़रों से दूर रहने के बाद नज़र आने पर जनता की ये प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  एक उत्तर कोरियाई नागरिक ने स्टेट ब्रॉडकास्टर्स को बताया, ‘आदरणीय जनरल सेक्रेटरी (किम जोंग उन) को दुबले होते देखकर हम लोगों का दिल टूटा जा रहा है।’ कोरियाई नागरिक ने बताया कि, ‘हर किसी के आंसू उन्हें देखकर छलक गए’ उत्तर कोरिया के नागरिकों का बयान ऐसे समय पर सामने आया है कि जब जून की शुरुआत में ख़बरें आई थीं कि 37 साल के किम का वज़न काफ़ी ज़्यादा कम हो गया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने प्योंगयांग के नागरिक का बयान प्रसारित किया है, जिसमें ये जानकारी सामने आई है। हालांकि सरकारी मीडिया ने इसका ख़ुलासा नहीं किया है कि उनके वज़न घटने के पीछे क्या कारण है? सोशल मीडिया पर भी एक वीडि...