भारत, कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल 14 हज़ार से अधिक नये मामले
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14 हज़ार 313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 60 हज़ार 470 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1 लाख 61 हज़ार 555 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को अपडेटेड आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 549 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 57 हज़ार 740 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 36वें दिन 30 हज़ार से कम हैं और 125 दिन से नए मामले 50 हज़ार से कम हैं। मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है जबकि ठीक होने की दर 98.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या में 221 की बढ़ोतरी हुई। भारत में अब तक 3 करोड़ 36 लाख 41 हज़ार 175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर 1.22 प्रतिशत है। यह पिछले 26 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है। यह...