संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रूस ने गैस पाइपलाइन बंद करने की दी धमकी, 300 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच सकता है तेल

चित्र
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों ने बेहद कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. हालाँकि इसमें रूस का सबसे महत्वपूर्ण उद्योग गैस और तेल पूरी तरह से शामिल नहीं है. यूक्रेन पर हमले के बाद रूस की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग सिस्टम और उसकी मुद्रा पर भारी दबाव है. रूस का कहना है कि रूस के तेल निर्यात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने से कच्चे तेल के दाम 300 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच सकते हैं. वहीं यूरोप रूस पर गैस, कोयले और तेल निर्भरता को कम करने के लिए अलग रास्ता अपनाने की कोशिश कर रहा है. यूरोपीय संघ फ़िलहाल अपनी ज़रूरत की आधी गैस, कोयला और तक़रीबन एक तिहाई तेल रूस से आयात करता है. रूस पर निर्भरता कम करने के लिए यूरोपीय संघ के नेता इस गुरुवार और शुक्रवार को बैठक करने जा रहे हैं. एक बयान में यूरोपीय संघ के नेताओं ने रूस के यूक्रेन पर हमले का सीधे तौर पर ज़िक्र न करते हुए कहा है कि 'यूरोपीय इतिहास में एक नए इतिहास बनने का दौर है.' इसके तहत साल 2030 तक विकास और निवेश के नए मॉडल विकसित करने के साथ-साथ ऊर्जा की सप्लाई और रूट्स को विविध करने पर ज़ोर दिया गया है. रूस की धमकी पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों और...

पायलट की सूझबूझ ने विमान की टक्कर से बचाया: ममता बनर्जी

चित्र
दो दिन पहले निजी विमान में उड़ान के दौरान गड़बड़ी को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है. बनर्जी ने कहा है कि अगर उनका पायलट सूझबूझ न दिखाता तो उनका प्लेन अन्य विमान से टकरा जाता. अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, बनर्जी के विमान में दिक़्क़त आने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) से रिपोर्ट तलब की थी. इस घटना में ममता बनर्जी की पीठ में चोट आई थी. ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद बंगाल लौट रही थीं, तभी ये घटना हुई. विधानसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान बनर्जी ने कहा, "अचानक से एक अन्य विमान मेरे विमान के सामने आ गया था. अगर 10 सेकंड तक वही स्थिति रहती तो दोनों विमान टकरा जाते. पायलट की मुस्तैदी की वजह से मैं बच गई. विमान छह हज़ार फुट नीचे आ गया था. मुझे पीठ और छाती में चोट आई. अब भी दर्द है." शुक्रवार शाम को एक चार्टर्ड विमान ममता बनर्जी को वाराणसी से बंगाल लेकर जा रहा था. इस दौरान किसी तकनीकी परेशानी की वजह से विमान तेज़ हिलने लगा. हालांकि, पायलट ने...

भारत में पेट्रोल-डीज़ल के दामों में अच्छी ख़ासी बढ़ोतरी की तैयारी- प्रेस रिव्यू

चित्र
यूक्रेन संकट और ईरान के तेल के वैश्विक बाज़ार में आने में हो रही देरी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत रिकॉर्ड तोड़ रही है. कहा जा रहा है कि भारत में भी इसका असर जल्द ही दिख सकता है. पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद भारत में भी तेल के दाम 5 से 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ सकते हैं. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है. आज के प्रेस रिव्यू में सबसे पहले यही ख़बर पढ़िए. मामले के जानकारों ने बताया है कि सरकार में इस बात को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार के असर को कम करने के लिए कुछ सरकारी ईंधन विक्रेताओं को 5-6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की मंज़ूरी दी जाए. इससे खुदरा विक्रेताओं को अभी तक हो रहे नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी. फ़िलहाल विक्रेताओं को 12 रुपये प्रति लीटर का घाटा झेलना पड़ रहा है. टैक्स में कटौती को लेकर फ़िलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा. हालांकि, अगर लंबे समय तक कच्चे तेल के दाम बढ़ते रहे तो ये क़दम भी उठाया जा सकता है. उस स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही टैक्स में रियायत दे...

"हमसे कोई कुछ नहीं पूछेगा."

चित्र
 

रूस के तेल को प्रतिबंधित कर दिया जाएः ज़ेलेंस्की

चित्र
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के तेल पर प्रतिबंधों की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें अधिक सैन्य विमान दिये जाएं। विलेदोमीर ज़ेलेंस्की ने कीएफ के घटक देशों से मांग की है कि वे रूस के तेल पर अधिक से अधिक प्रतिबंध लगाते हुए उनके लिए सैन्य विमान भेजने का प्रबंध करें। अलजज़ीरा के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने ताज़ा वीडियो संदेश में कहा है कि उनके देश के विरुद्ध अगर रूसी कार्यवाहियां जारी रहती हैं और मास्को, कीएफ के विरुद्ध अपनी योजनाओं पर विराम नहीं लगाता है तो एसे में रूस के विरुद्ध अधिक कड़े प्रतिबंधों की ज़रूरत होगी। ज़ेलेंस्की के कथनानुसार नए पैकेज में रूस के तेल पर पूरी तरह से प्रतिबंध और यूक्रेन के लिए बड़ी संख्या में सैन्य विमान भेजा जाना शामिल होना चाहिए। इसी बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल इगोर कोनाश्कनोफ ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन के युद्धक विमानों को पड़ोसी देशों के हवाई अड्डे प्रयोग करने और वहां से रूस के सैनिकों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही को यूक्रेन संकट में खुले हुए हस्तक्षेप के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि युद्ध के लिए तैयार यूक्रेन के स...

नेटो के साथ सहयोग से हमें 100 अरब डाॅलर का नुक़सान उठाना पड़ाः इमरान ख़ान

चित्र
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बताया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान नेटो के साथ सहयोग से हमें हर हिसाब से घाटा ही हुआ है। इमरान ख़ान ने यह बात नेटो की ओर से पाकिस्तान को भेजे गए पत्र में प्रतिक्रिया स्वरूप कही है। नेटो के सदस्य देशों के राजदूतों ने इस्लामाबाद को पत्र भेजकर पाकिस्तान से यूक्रेन हमले की निंदा करने की मांग की है।  इसपर अपनी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि नेटो के साथ विगत में सहयोग से इस्लामाबाद नुक़साान ही देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान युद्ध में नेटो के साथ सहयोग करने से पाकिस्तान को 100 अरब से अधिक का आर्थिक नुक़सान हुआ और 80 हज़ार पाकिस्तानी मारे गए। नेटो की ओर से भेजे गए पत्र के संदर्भ में इमरान ख़ान ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान युद्ध में नेटो का समर्थन करने से इस्लामाबाद को हर हिसाब से क्षति हुई, ऐसे में पाकिस्तान का आभार व्यक्त करने के स्थान पर नेटो ने अफ़ग़ानिस्तान में अपनी विफलता का कारक पाकिस्तान को ठहरा दिया।  उन्होंने कहा कि अब आप लोग चाहते हैं कि हम आंखें बंद करके आपकी मांगों को मान जाएं। इमारान ख़ान ने कहा क...

पेशावर बम धमाके में हुआ नया ख़ुलासा, आतंकी हुआ बेनक़ाब

चित्र
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़तूनख़ा प्रांत के केन्द्रीय नगर पेशावर की एक शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती धमाके की हो रही जांच में महत्वपूर्ण प्रगति का दावा किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि पेशावर बम धमाके के संबंध में, कि जिसमें 63 नमाज़ी शहीद हुए थे, एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुराग़ हाथ लगा है। पाकिस्तान की पुलिस ने दावा किय है कि पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती धमाका करने वाले आतंकी की मदद करने वाले एक अन्य आतंकी की पहचान कर ली गई है। आत्मघाती हमलावर की मदद करने वाले आतंकी से संबंधित जानकारियां और उसकी फोटो भी पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों के हाथों लग गई है। कथित आतंकी का संबंध जमरूद ख़ैबर एजेंसी से बताया जा रहा है जबकि आत्घाती हमलावर की पहचान अब्दुल्लाह के रूप की गई है। इससे पहले कई अन्य विदेशी समाचार सूत्रों ने बताया था कि आत्मघाती हमलावर का नाम हबीबुल्लाह अलकाबुली था और उसका संबंध तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश से था। इस बीच पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि वह आतंकी गुट के पूरे नेटवर्क को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 4 मार्च 2022 शुक्रवार को प...

सरकार सपा गठबंधन की बनेगी

चित्र
  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब 10 मार्च को नतीजों की प्रतीक्षा है। इससे पहले सोमवार को आए कई एग्जिट पोल्स ने भारतीय जनता पार्टी को उत्साहित कर दिया है जिसमें बहुमत उसे दिखाया जा रहा है।  अखिलेश यादव के चाचा और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ''एग्जिट पोल्स मॉनिटर्ड हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी गठबंधन 300+ सीटें जीत रहा है। गोपाल यादव के अनुसार उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानीपूर्वक मतगणना कराएं और 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।''  इसी बीच एग्ज़िट पोल्स के दावों को पूरी तरह से खारिज करते हुए सुभासपा प्रमुख ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।  ओपी राजभर ने एग्ज़िट पोल्स ने नतीज़ों को नकारते हुए कहा है कि उप्र में अब सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। समजावादी पार्टी गठबंधन के एक हिस्सेदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर ने एक्जिट पोल्स के परिणामों को खारिज कर दिया है।  इसी के साथ राजभर ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। ओपी राजभर ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, ''उत...

बीएसएफ के जवान ने फिर चलाई गोली

चित्र
बीएसएफ के एक जवान ने पश्चिम बंगला में अपने ही साथी को गोलियों से भून दिया।  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बीएसएफ जवान ने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।  इस घटना के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना, भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बीएसएफ के जलांगी शिविर में तड़के हुई। अधिकारियों के अनुसार दोनों को स्थानीय पुलिस ने तलब किया था, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई। याद रहे कि अमृतसर के बाद अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीएसएफ के जवान ने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।  रविवार को अमृतसर में ड्यूटी से परेशान एक जवान ने चार साथियों की जान ले ली और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। इससे पहले कल रविवार को अमृतसर में बीएसएफ के पांच जवानों की मौत हो गई थी। ड्यूटी की समयअवधि से परेशान बीएसएफ के एक जवान ने कैंप में रविवार को अपने ही साथियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इसमें चार जवानों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। इस घटना में गोली चलाने वाले आरोपी कांस्टेबल की भी मौत हो गई। है। बताया जाता है कि आरोपी ने कैंपस में खड़ी कमांडि...

किसानों को वोटों की भी पहरेदारी करनी हैः टिकैत

चित्र
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को वोट की पहरेदारी करनी होगी भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार उन्होंने कहा कि छलिया नेताओं का कोई भरोसा नहीं है। राकेश टिकैत का कहना है कि अपने वोटों की पहरेदारी के लिए किसान 9 और 10 मार्च को मतगणना स्थलों के आसपास रहें।  उन्होंने कहा कि किसान नौ और दस मार्च को खेतों पर न जाएं बल्कि अपने वोटों की रखवाली करें। टिकैत ने कहा कि एक हारी हुई पार्टी, सीटें जीतने की साजिश कर रही है।  टिकैत ने ट्वीट करके कहा कि किसानों को देश की सीमा और खेती की पहरेदारी के अलावा वोटों की भी पहरेदारी करनी होगी। इसके लिए समय आ गया है।  किसान नौ और दस मार्च के लिए तैयार हो जाएं। शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना स्थलों के आसपास रहें और निगरानी करें कि कहीं कोई अधिकारी आपके वोट में कोई गड़बड़ी तो नहीं कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत लोगों का आह्वान कर चुके हैं कि वे उन केन्द्रों की पहरेदारी करें जहां पर मतणगना होगी क्योंकि मतगणना में बेईमानी की जा सकती है। याद रहे...

'एक मिनट नहीं रुकी बमबारी', यूक्रेन पर रूसी हमले के 11वें दिन क्या-क्या हुआ

चित्र
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 12वां दिन है. राजधानी कीएव के उत्तर-पश्चिम के शहरों में लगातार बमबारी जारी है और रूसी सेना कीएव में दाख़िल होने की कोशिश कर रही है. बूचा, होस्तोमेल और इरपिन में रूसी बलों के साथ भीषण संघर्ष जारी है. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां एक मिनट ऐसा नहीं गुज़र रहा, जब धमाका न हुआ हो. इरपिन से भागने की कोशिश करते हुए एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. ये परिवार जिस पुल से होकर गुज़र रहा था, रूस का मोर्टार उसी पर जा गिरा. यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने कहा है कि रूस अब नागरिकों को निशाना बना रहा है, वो अस्पतालों, स्कूलों पर हमले कर रहा है. उप प्रधानमंत्री ओल्हा स्टेफ़नीशिना ने बीबीसी से कहा कि यूक्रेनी सेना की ओर से कड़े प्रतिरोध के बाद, रूस ने नागरिकों के ख़िलाफ़ कई अभियान चलाए हैं. उन्होंने रूस पर "आतंकवादी योजना" बनाने का आरोप लगाया, जो हवा और ज़मीन दोनों तरफ़ से हमले कर रहा है. दूसरे विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा शरणार्थी संकट: यूएन यूक्रेनी शरणार्थियों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है. संयुक्त राष्ट्र की रिफ़्यूजी एजेंसी (यूएनएचसीआर) के म...

यूक्रेन संकट: 16,000 भारतीय लौटे, सूमी में फंसे 700 भारतीय छात्र किस हाल में- प्रेस रिव्यू

चित्र
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 76 विमानों से 16,000 नागरिकों को भारत लाया जा चुका है. हालांकि, अभी भी सूमी में 700 छात्र फंसे हैं. अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है. आज के प्रेस रिव्यू में सबसे पहले यही ख़बर पढ़िए. सरकार ने रविवार को अभियान के आख़िरी चरण का एलान कर दिया है. लेकिन सूमी में फंसे छात्रों का भविष्य अभी भी अनिश्चित है. राजधानी कीएव से 300 किलोमीटर दूर यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में स्थित सूमी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बर्फ़ पिघलाकर प्यास बुझाने को मजबूर और भोजन की कमी झेल रहे सैकड़ों भारतीय छात्र हर सुबह सड़क पर इस आस में खड़े होते हैं कि शायद आज वो दिन हो, जब उन्हें इस युद्धग्रस्त देश से निकाल लिया जाए. हालांकि, ये इंतज़ार लंबा होता जा रहा है क्योंकि इस क्षेत्र में अभी भी ऐसा कोई सुरक्षित रास्ता नहीं जहां से भारतीयों को रूसी सीमा तक ले जाया जा सके. हंगरी में भारतीय दूतावास ने संकेत दिए हैं कि बचाव अभियान अपने आख़िरी चरण में है. भारत अपने नागरिकों को रोमानिया, पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और मॉल्डोवा स...

INDvPAK - हार के बाद सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी

चित्र
न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ आगाज़ किया है. भारतीय टीम ने विश्व कप में अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए एक बार फिर पाकिस्तान को हराया है और उस पर 107 रनों से जीत दर्ज की है. पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 245 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 150 रन भी नहीं बना सकी और 137 रनों पर ही सिमट गई. मिताली राज की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया और 50 ओवर में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए. भारत ने लगातार पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाए रखी. पाकिस्तान कभी भी रन गति को हासिल नहीं कर पाया. नतीजतन दबाव बढ़ता गया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा ख़तरनाक भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं, जिन्होंने 31 रन देकर 4 विकेट झटके. एक समय लड़खड़ाती दिख रही भारतीय टीम को स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर की जोड़ी ने संभाला और सबसे ज़्यादा रन जोड़े. पूजा वस्त्राकर ने 58 गेंदों पर 67 रन बनाए और वो फातिमा सना की गेंद पर आउट हो गईं. वहीं स्नेह राणा 48 रनों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहीं. स...

सलमान ख़ान की 'इंशाअल्लाह' के न बनने से लेकर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर बोले संजय लीला भंसाली

चित्र
हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी भव्य और बड़ी फ़िल्में बनाने वाले निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है और उन्हें सिनेमाघर तक खींच रही है. फ़िल्म ने 60 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और बॉक्स ऑफ़िस पर अपना दबदबा बनाए हुई है. गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता से संतुष्ट संजय लीला भंसाली बीबीसी से रूबरू हुए हैं और अपनी फ़िल्मों पर चर्चा की है. 'गुस्से का नतीजा गंगूबाई काठियावाड़ी' गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी संजय लीला भंसाली के ज़हन में 'हम दिल दे चुके सनम' के समय से थी. लेकिन वो फ़िल्म के लिए बतौर निर्देशक तैयार नहीं थे पर वो इस कहानी के साथ जी रहे थे. इस बीच उन्होंने कई फ़िल्में बनाईं जैसे ब्लैक, गुज़ारिश, सावरिया.. पर वो नहीं चलीं. ऐसे में संजय लीला भंसाली ने ऐतिहासिक फ़िल्मों की तरफ रुख़ कर बाजीराव मस्तानी और पद्मावत बनाई जिसे दर्शकों का ख़ूब प्यार मिला. पद्मावत के बाद संजय लीला भंसाली सलमान खान के साथ इंशाअल्लाह बनाने के लिए तैयार थे. फ़िल्म का...

यूक्रेन संकट: वो टिकटॉक स्टार, जिनके वीडियोज़ जमकर हो रहे हैं शेयर

चित्र
यूक्रेन से जुड़े वीडियोज़ के लिए 20 साल की मार्ता वसुता अब टिकटॉक पर जाना पहचाना नाम हैं. आमतौर पर वो टिकटॉक का वैसे ही इस्तेमाल किया करती थीं, जैसा उनकी उम्र के दूसरे युवा करते हैं. पिछले हफ्ते तक उनके टिकटॉक प्रोफाइल पर कुछ हज़ार फॉलोअर ही थे. वो आमतौर पर अपनी पसंद की म्यूज़िक पर लिप सिंक वीडियो, नाइट आउट के वीडियोज़ ही डाला करती थीं. रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया, उस वक्त मार्ता ब्रिटेन में अपनी यूनिवर्सिटी के दोस्तों से मिलने आई थीं. ऐसे में कीएव पर हुए हमले की ख़बरों को देखकर वो डर गई थीं. इसके बाद मार्ता ने जो किया, उसने उनको रातों-रात टिकटॉक इंफ़्लूएंसर बना दिया. यूक्रेनियन, रशियन और अंग्रेज़ी बोलती हैं मार्ता 23 फ़रवरी के बाद से यूक्रेन पर चल रहे संघर्ष से जुड़े जो वीडियो उन्होंने शेयर किए हैं उन पर करोड़ों व्यूज़ हैं. टिकटॉक पर बहुत सारे लोग, ख़ासकर युवा यूक्रेन से जुड़ी ख़बरों और वीडियोज़ के लिए मार्ता पर भरोसा दिखा रहे हैं. वो कहती हैं, "मैं लोगों को सिर्फ़ समझाना चाहती हूं कि यूक्रेन केवल यूक्रेन के लोगों की समस्या नहीं है, ये हर किसी की समस्या है.'' बता दें क...

परमाणु रिएक्टर में विस्फोट कर सकता है यूक्रेनः रूस का दावा

चित्र
रूस का कहना है कि वह एक परमाणु रिएक्टर में घमाका करके इसका आरोप माॅस्को पर मढना चाहता है। रूस के रक्षामंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करके बताया है कि यूक्रेन के सैनिक, ख़ारकीव के नैश्नल रिसर्च सेंटर के रिएक्टर मे बम रखकर उसमें विस्फोट करने के प्रयास में हैं। इस बयान के अनुसार धमाके की ज़िम्मेदारी वे लोग रूस पर डालना चाहते हैं।  रूस के अनुसार यह काम एक मिसाइस के माध्यम से भी वे लोग कर सकते हैं। रूसी रक्षामंत्रालय के इस बयान के अनुसार कल 6 मार्च को विदेशी पत्रकारों को यूक्रेन के ख़ारकीव नगर में लाया गया है ताकि वे इस दुर्घटना की रिपोर्टिंग करके रूस पर पर्यावरण को दूषित करने का आरोप लगाएं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कल अमरीकी सीनेटरों के साथ संपर्क में कहा था कि रूसी सैनिकों ने इस समय यूक्रेन के दो परमाणु बिजलीघरों पर क़ब्ज़ा कर लिया है।  उन्होंने कहा कि अब वे तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं।  यह परमाणु बिजलीघर मिकोलाइफ में स्थित हैं। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट ज़ेपोरज़िया पर रूस का क़ब्ज़ा है, जिसके बारे में कहा गया था कि इलाक़े...

पश्चिमी और अरब देश यमनी और यूक्रेनी लोगों के संबंध में दोहरे मापदंड से काम ले रहे हैं"यमन के उपविदेशमंत्री

चित्र
यमन के उपविदेशमंत्री ने कहा है कि पश्चिमी और कुछ अरब देश यमनी और यूक्रेनी लोगों के संबंध में दोहरे मापदंड से काम ले रहे हैं। हुसैन अलइज़्ज़ी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि इतिहास इस बात को नहीं भूलेगा कि कुछ अरब देशों ने यूक्रेन के लोगों का वीज़ा निरस्त कर दिया ताकि यूक्रेनवासियों से अपनी सहानुभूमि की घोषणा करें किन्तु जो युद्ध सात साल से यमन पर थोप दिया गया है उसे जारी रखे हुए हैं। 20 दिन से कम का समय बाकी है जब यमन युद्ध को जारी हुए आठ साल हो जायेंगे। 26 मार्च 2015 से सऊदी अरब ने यमन के खिलाफ पाश्विक हमलों का आरंभ किया था और अब तक चालिस लाख से अधिक यमनी बेघर हो चुके हैं। इसी प्रकार सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में दसियों हज़ार यमनी मारे जा चुके हैं। मारे जाने वालों में ध्यान योग्य संख्या बच्चों और महिलाओं की है। 21वीं सदी में यमन की निर्दोष जनता और लोगों को सात वर्षों से अधिक समय से सऊदी अरब के पाश्विक हमलों का सामना है। सऊदी अरब ने सुरक्षा परिषद की अनुमति के बिना यमन के निर्दोष लोगों के खिलाफ अपना पाश्विक हमला आरंभ कर रखा है। यही नहीं सऊदी अरब ने जल, थल और हवा से यमन का कड़ा परिवेष...

भारतीय प्रधानमंत्री आज यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे

चित्र
24 फरवरी को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद 26 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार जेलेंस्की से बात की थी। संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ मतदान के बाद जेलेंस्की और मोदी की बातचीत हुई थी। जेलेंस्की ने इस दौरान भारत के राजनीतिक समर्थन की मांग की थी। युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत की केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया है। इसे लेकर भारतीय नागरिकों के बाहर निकलने के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने की खातिर पहले ही यूक्रेन से संपर्क हो चुका है। विदेश मंत्रालय ने भी युद्धविराम की अपील की है जिसे रूस ने चुनिंदा रूप से लागू किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत का रुख अहम है। भारत ने यूक्रेन के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और यूक्रेन को मानवीय सहायता भेजी है लेकिन संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ प्रस्तावों से परहेज किया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के भारत से राजनीतिक समर्थन की मांग पर पीएम मोदी ने शांति प्रयासों की दिशा में किसी भी तरह का योगदान करने की बात कही। मोदी ने युद्ध पर गहरी पीड़ा जाहिर की और हिंसा की तत्का...

यूपी के अंतिम चरण का मतदान जारी, मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतारें

चित्र
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण का मतदान आज पूर्वांचल की 54 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इन सीटों पर दो करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। शांतिपूर्ण और निष्‍पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने बड़े स्‍तर पर तैयारियां की हैं। मतदान को लेकर यूपी में उत्‍साह देखने को मिल रहा है। सबसे पहले वोट डालने की इच्‍छा लिए कई बूथों पर लोग सुबह साढ़े छह बजे से जुटने लगे थे। कई बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं। आज के चुनाव में कई दिग्‍गजों की साख दांव पर है। इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मुख्‍तार अंसारी के बेटे अब्‍बास अंसारी, धनंजय सिंह और दारा सिंह चौहान प्रमुख हैं। आज जिन नौ जिलों में मतदान होना है उनमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली शामिल हैं। गौरतलब है कि छठें चरण में 53.31%, पांचवें चरण में 57.32%, चौथे चरण में 57.45%, तीसरे चरण में 48.81% दूसरे च...

साथी सैनिक की फ़ायरिंग में 5 भारतीय सैनिकों की मौत

चित्र
पंजाब के अमृतसर में तैनात सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ़ की एक मेस में एक जवान द्वारा अंधाधुंध  फ़ायरिंग के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। फ़ायरिंग की इस घटना में जहां पांच जवानों की मौत हो गई है, वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल जवान की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।   यह घटना रविवार को अमृतसर के ख़ासा स्थित 144वीं बटालियन के मुख्यालय में हुई। सूत्रों के मुताबिक़, कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा एस ने अचानक फ़ायरिंग शुरू कर दी, जिससे आरोपी कॉन्स्टेबल समेत 5 सैनिकों की मौत हो गई। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों का कहना है कि घायल एक जवान की हालत नाज़ुक और चिंताजनक है। तुरंत रूप से फ़ायरिंग का कोई कारण नहीं बताया गया है, बल्कि अधिकारियों का कहना है कि इसका पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से क़रीब 20 किलोमीटर दूर ख़ासा इलाक़े में मेस में घटी है।

सऊदी अरब के 6 युद्धक विमान अमेरिका पहुंचे

चित्र
सऊदी अरब के 6 युद्धक विमान अमेरिका में 25 दिनों तक चलने वाले वायु अभ्यास में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंच गये हैं। अमेरिका में रेड फ्लैग-2022 शीर्षक के अंतर्गत युद्धाभ्यास हो रहा है जिसमें भाग लेने के लिए सऊदी अरब के F-15 युद्धक विमान अमेरिका की नेलिस हवाई छावनी में पहुंच गये हैं। इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी कर्नल तलाल बिन अब्दुल अज़ीज़ बिन बंदर आले सऊद ने इस बात की पुष्टि की है कि वायु सेना के 6 युद्धक विमान 25 दिनों तक चलने वाले युद्धाभ्यास में भाग लेने के उद्देश्य से अमेरिका की नेलिस एअर बेस में पहुंच चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह युद्धाभ्यास बहुत जटिल है और इसमें भाग लेकर हर प्रकार के हवाई हमले का मुकाबला किया जा सकता है। जानकार हल्कों का मानना है कि अमेरिका की सैनिक ट्रैनिंग जितनी भी अच्छी हो मगर तालेबान जैसे गुट ने अमेरिका को अपने देश से निकाल कर अमेरिका को उसकी औकात बता दी। इसी प्रकार जब यमनी ड्रोनों ने सऊदी अरब पर भीषण आक्रमण किया था तो अमेरिकी सिस्टम को यह तक नहीं पता चल सका कि यमनी ड्रोन किधर से गये। इसी प्रकार इन जानकारों का मानना है कि अमेरिका दूसरे देशों व लोगों...

तस्वीरों मेंः अपना सबकुछ छोड़ भाग रहे हैं यूक्रेन के लोग

चित्र
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब तक दस लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. रूस की सेना यूक्रेन के शहरों पर भीषण बमबारी कर रही है. रिहायशी इलाक़े, स्कूल और प्रशासनिक इमारतों पर बम गिर रहे हैं. भारी बमबारी के बीच यूक्रेन के लोग जान बचाकर अपने पश्चिमी पड़ोसी देशों की तरफ़ भाग रहे हैं. पोलैंड जाने के लिए लाखों यूक्रेनी लवीव का रास्ता अपना रहे हैं. यूक्रेन पर रूस के आक्रामण को सात दिन हो चुके हैं. रूस की सेनाओं ने दक्षिणी तट पर स्थित अहम शहर ख़ेरसोन पर क़ब्ज़ा कर लिया है और रणनीतिक रूप से अहम तटीय शहर मारियुपोल को चारों तरफ़ से घेर लिया है. लोगों को भागने के लिए जो रास्ता मिल रहा है अपना रहे हैं. कुछ लोग कारों से सीमा की तरफ़ बढ़ रहे हैं तो कुछ पैदल ही चल रहे हैं. यूक्रेन से पश्चिमी देशों की तरफ़ जाने वाली ट्रेनें खचाखच भरी हैं और लोगों को बैठने की जगह बमुश्किल ही मिल पा रही है. रूस की बमबारी की वजह से यूक्रेन के कई शहरों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित है और खाद्य सामान का संकट है. यूक्रेन सरकार का कहना है कि रूस रिसायशी इलाक़ों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रहा है. पोलैंड के अलावा यूक्रे...

यूक्रेन-रूस युद्ध: वो तेल भंडार जिसे अमेरिका नमक की चट्टान वाली गुफा में छिपाकर रखता है

चित्र
रूस और यूक्रेन के बीच बीते दस दिनों से जारी संघर्ष की वजह से दुनिया भर में एक तेल संकट खड़ा होता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में तेल की कीमत सौ डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर गयी है. ऐसे में इस तेल संकट का असर यूरोप से लेकर अमेरिका समेत दुनिया भर के तमाम देशों में देखा जा रहा है. लेकिन ऐसे मौकों पर अमेरिका की नज़र अपने दक्षिणी राज्यों लुइसियाना और टेक्सस में स्थित तेल के भंडार वाली गुफाओं पर पड़ती है. और मौजूदा हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय एनर्जी एजेंसी से जुड़े अमेरिका समेत कुछ अन्य देशों ने तेल के दामों पर लगाम लगाने के लिए साठ मिलियन बैरल तेल जारी करने का फ़ैसला किया है. बाइडन प्रशासन ने अपने रणनीतिक तेल भंडार से 30 मिलियन बैरल तेल जारी करने का फ़ैसला किया है. अमेरिका का ये भूगर्भीय तेल भंडार इतना बड़ा है कि यह ऐसे मुश्किल मौकों पर अमेरिका को अपनी तेल खपत को पूरा करने और तेल बाज़ार में आपूर्ति को संभालने का मौका देता रहा है. नमक और तेल अमेरिका का ये तेल भंडार लुइसियाना के बेटन रोग से लेकर टेक्सस के फ्रीपोर्ट तक फैली 60 भूगर्भीय गुफाओं में नमक की चट्टानों में मौजूद है. नमक क...

यूक्रेन की जंग के बारे में क्या दिखा रहे हैं रूसी चैनल?

चित्र
एक मार्च यानी मंगलवार की रात (भारतीय समयानुसार) साढ़े दस बजे रूस के टेलीविज़न पर सरकारी मीडिया जो पेश कर रहा था वो वास्तविकता से परे कवरेज़ का एक बेहतरीन उदाहरण था. जब बीबीसी वर्ल्ड टीवी ने अपने बुलेटिन की शुरुआत कीएव में एक टीवी टावर पर हुए हमले से की तो रूसी टीवी इस बात की घोषणा कर रहा था कि अपने शहरों पर हमलों के लिए यूक्रेन ही ज़िम्मेदार है. अब सवाल ये उठता है कि रूस में टेलीविज़न देखने वाले लोग इस युद्ध के बारे में क्या देख रहे हैं? समाचारों के माध्यम से वो क्या सुन रहे हैं? इस लेख में हम वो बताने जा रहे हैं, जो 01 मार्च 2022 को रूस की आम जनता ने वहां की सरकार या उसके कॉरर्पोरेट सहयोगियों के नियंत्रण वाले विभिन्न टीवी चैनलों पर देखा. रूस में सरकारी नियंत्रण वाले मशहूर चैनलों में से एक चैनल वन पर ब्रेकफास्ट न्यूज़ अन्य देशों की ही तरह सामान्य ख़बरों, संस्कृति और हल्के फुल्के मनोरंजन के मिले-जुले स्वरूप से अलग नहीं होता है. लेकिन मंगलवार की सुबह मॉस्को के समय के मुताबिक 05:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे) प्रसारण का ये क्रम बाधित हुआ. एंकर ने कहा कि टीवी कार्यक्रम ताज़ा ख़बरों क...

यूक्रेन-रूस युद्धः हमले से पहले और बाद की तस्वीरें

चित्र
रूसी मिसाइल हमलों ने यूक्रेन के शहरों, क़स्बों और गांवों को तबाह कर दिया है. बीते सप्ताह शुरू हुए रूसी हमले के बाद ये तस्वीरें उन जगहों के पहले और बाद का हाल दिखाती हैं जहां आम लोगों के रिहाइशी इलाक़ों को भारी नुक़सान पहुंचा है. यूक्रेन की राजधानी कीएव से जब कुछ दूरी पर रूसी सैन्य बल जमा हैं तब शहर के ऊपर कई हवाई हमले हुए हैं. कीएव से उत्तर-पश्चिम में 20 किलोमीटर दूर एक छोटा शहर इरपिन है और बीते सप्ताह से रूसी और यूक्रेनी सैन्य बलों के बीच जारी जंग में यह जगह युद्ध का मोर्चा बनी हुई है. इस इलाक़े को ज़मीनी और हवाई हमलों में भारी नुक़सान पहुंचा है. एक हमले में तो एक रिहाइशी इलाक़ा पूरा तहस-नहस हो चुका है.

पाकिस्तान का लड़का कैसे बना यूक्रेन में अरबपति

चित्र
"मुझे अगर एक चारपाई मिल जाए, एक रोटी और उसके साथ खाने को कोई सालन मिल जाये तो मैं ख़ुश रहूंगा. मुझे ज़िंदा रहने के लिए किसी तरह की ऐश की ज़रुरत नहीं है... हालांकि, हमारी ज़िंदगी बहुत रंगीन गुज़री है और यूक्रेन में हमारे यहां होने वाली महफ़िलों का कोई जवाब नहीं. लोग सड़क पर आपके साथ सेल्फ़ी लेते हैं. बहुत से लोग आकर कहते हैं कि हम आपसे बहुत प्रभावित हैं. लेकिन मैंने इसे अपनी आदत नहीं बनाई है." ये शब्द पाकिस्तानी मूल के अरबपति मोहम्मद ज़हूर के हैं, जिन्हें 'कीएव का शहज़ादा' भी कहा जाता है. दुनिया उन्हें 'स्टील किंग' और यूक्रेन की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक बड़ी हस्ती के रूप में जानती है. उनकी पत्नी ने साल 2008 में मिसिज़ वर्ल्ड का ख़िताब जीता था और यूक्रेन की एक मशहूर गायिका हैं. मोहम्मद ज़हूर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों का ज़िक्र किया है. पिछले 11 वर्षों से, वह यूक्रेन में म्यूज़िक एवार्ड का आयोजन कर रहे हैं, जो उनके अनुसार "ग्रैमी" से कम नहीं हैं. यूक्रेन पर रूसी हमले से दो दिन पहले वह अपनी आठ वर्षीय जुड़वां ब...

योगी आदित्यनाथ का पांच लाख युवाओं को नौकरियां देने का दावा कितना सच?: बीबीसी रियलिटी चेक

चित्र
उत्तर प्रदेश की सरकार और उसे चलाने वाली पार्टी का दावा है कि राज्य में बड़े पैमाने पर युवाओं को रोज़गार मिला है, लेकिन सच्चाई क्या है? सरकार का दावा: "हमने पांच लाख लोगों को नौकरियां दी है और किसी एक नियुक्ति पर कोई सवाल नहीं है, इसकी वजह हमारी पारदर्शी और ईमानदार सरकार का होना है." फैक्ट चेक: इस दावे में नौकरी की संख्या की पुष्टि करने वाला कोई सटीक आंकड़ा मौजूद नहीं है, इसलिए इस दावे की जांच करना संभव नहीं है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक रैली में यह दावा किया था. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भी पांच लाख युवाओं को रोज़गार देने की बात कही है. बीबीसी ने सूचना के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रशिक्षण एवं रोज़गार निदेशालय और शहरी रोज़गार एवं ग़रीबी उन्मूलन विभाग से नवंबर में राज्य में 2012 से 2021 के बीच रोज़गार संबंधी आंकड़े मांगे थे. प्रशिक्षण एवं रोज़गार निदेशालय से सात फ़रवरी को मिले जवाब में कहा गया कि ये जानकारी उनके विभाग के दायरे में नहीं आती. वहीं शहरी रोज़गार एवं ग़रीबी उन्मूलन विभाग से कोई जवाब नहीं मिला...

यूक्रेन में युद्धः प्रतिबंधों, बहिष्कारों से आहत रूस के लोग क्या बोल रहे हैं?

चित्र
यूक्रेन पर हमले के बाद से दुनियाभर के कला और खेल जगत में रूस का बहिष्कार जारी है. पश्चिमी देशों ने रूस के लिए अपना हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया है. रूस की मुद्रा गिर रही है और प्रेस की आज़ादी ख़त्म हो रही है लेकिन क्या इसका रूस के लोगों पर कोई असर हुआ है, जो अपना अलग भविष्य देखने लगे हैं. बीजिंग में विंटर पैरालंपिक खेल शुरू होने के एक दिन पहले रूस के एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. रूस की फ़ुटबॉल टीम इसी महीने पोलैंड के साथ अपना मैच भी नहीं खेल सकेगी. यही नहीं दुनिया भर के संगीतकार रूस में पहले से तय अपने कार्यक्रमों को रद्द कर रहे हैं. मॉस्को में काम करने वाली एक युवती लेना (बदला हुआ नाम) ने बीबीसी से कहा, "ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि रूस को वैश्विक कला का हिस्सा फिर कब माना जाएगा." लेना ने अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर बात की थी. इस लेख के लिए अपनी राय ज़ाहिर करने वाले अन्य लोगों के नाम भी बदल दिए गए हैं. सबकुछ बदल जाएगा' लेना कहती हैं, "यूक्रेन में मानवीय त्रासदी घटित हो रही है, ऐसे में हालात को सामान्य माने रखने का भ्रम पाले रखना मुश्किल है." वो कहती हैं,...

यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता, क्या देश में पूरी कर पाएंगे पढ़ाई

चित्र
हरियाणा में हिसार के रहने मास्टर सुल्तान पेशे से किसान हैं. 2019 में घर के गहने गिरवी रखकर उन्होंने अपने बेटे कुलदीप का एडमिशन यूक्रेन की एक मेडिकल यूनिवर्सिटी में कराया था. पिता का सपना बेटे को डॉक्टर बनाना था. लेकिन अब ना सिर्फ मास्टर सुल्तान बल्कि उनके जैसे हज़ारों परिवारों के सपनों पर संकट के बादल छा गए हैं. वजह है यूक्रेन में रूस का हमला. इस कारण हज़ारों छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर भारत लौटना पड़ रहा है. कुलदीप डेनीप्रो स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर के छात्र हैं. उन्होंने बीबीसी से कहा, "तीन साल में अब तक बीस लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. छठा सेमेस्टर फरवरी में शुरू हुआ था, फीस भी भर दी थी लेकिन हालात ऐसे थे कि भारत लौटना पड़ा. यूक्रेन में अब जैसे हालात हैं मुझे नहीं लग रहा कि हम कभी वापिस जा पाएंगे. मैं अपने करियर के बारे में कुछ नहीं सोच पा रहा हूं कि अब कैसे मेरी पढ़ाई पूरी होगी, कैसे मैं डॉक्टर बन पाऊंगा." कुलदीप को यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजना परिवार के लिए भी आसान नहीं था. कुलदीप के पिता सुल्तान बताते हैं, "गहने बैंक में रखकर...