अमरीकी रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में ठनी, अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर ब्लिंकन के ख़िलाफ़ हो सकती है जांच
अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका को मिलने वाली भारी शिकस्त के बाद अमरीकी संस्थाएं एक दूसरे को कोसने लगी हैं। अमरीकी सेना के चेयरमैन ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ स्टाफ़ जनरल मार्क मेली ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों और नागरिकों के निकलने में होने वाली देरी के लिए विदेश मंत्रालय ज़िम्मेदार है। अमरीकी मीडिया में आने वाली ख़बरों के अनुसार मार्क मेली ने सेनेट की बंद दरवाज़ों के पीछे होने वाली बैठक में अमरीकी विदेश मंत्रालय को दोषी ठहराया। मार्क मेली का कहना था कि विदेश मंत्रालय ने काबुल एयरपोर्ट से बाहर निकलने के आदेश जारी करने में काफ़ी समय बर्बाद कर दिया। सेनेट की दो बैठकों में अमरीकी रक्षा मंत्री लुइड आस्टिन और पेंटागोन के कई अधिकारी शामिल हुए। मंगलवार और बुधवार को होने वाली बैठकों में अमरीकी रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के बीच आरोप प्रत्यारोप की स्थिति देखने में आई। अमरीकी मीडिया का कहना है कि अगर यह बैठकें आगे भी जारी रहीं तो अमरीकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन के कामकाज के तरीक़े की जांच शुरू हो सकती है। इस समय अफ़ग़ानिस्तान से अमरीका के आनन फ़ानन में निष्कासन और उस समय उत्पन्न होने वाली ...