संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सऊदी अरब को बनाने के लिए सऊद के संघर्ष की कहानी क्या है

चित्र
सऊदी अरब में 22 फ़रवरी को सऊदी अरब का स्थापना दिवस मनाया गया. असल में, यह साल 1727 में मोहम्मद बिन सऊद द्वारा पहले सऊदी राज्य की स्थापना का उत्सव है. इस मौक़े पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने बधाई संदेश जारी किए. इस आलेख में हम पढ़ेंगे कि सऊदी अरब की स्थापना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई. सऊदी अरब को मज़हब के लिहाज से इस्लामिक दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश माना जाता है. इस देश के संस्थापक वैसे तो शाह अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल रहमान अल सऊद हैं जिनका जन्म 15 जनवरी, 1877 को हुआ था. लेकिन इस राज्य की स्थापना के लिए संघर्ष 18वीं शताब्दी में शुरू हुआ था, जब 1725 में अल सऊद के मुखिया अमीर सऊद बिन मोहम्मद बिन मकरन का देहांत हुआ. उस समय नजद में छोटे-छोटे राज्य थे और हर राज्य का अलग शासक होता था. अमीर सऊद बिन मोहम्मद के चार बेटे थे. उन्होंने संकल्प लिया था कि वो नजद में एक सऊदी राज्य स्थापित करेंगे. अमीर सऊद बिन मोहम्मद के सबसे बड़े बेटे का नाम मोहम्मद बिन सऊद था. वह दिरियाह के शासक बने और उन्होंने शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुल वहाब की मदद से दिरियाह में अपना शासन स्थापित किया और धीरे-धीरे इसे मज़...

यूक्रेन जंग का असर, सोशल मीडिया ने रूसी चैनल्ज़ का बायकॉट कर दिया

चित्र
यूट्यूब के बाद गूगल ने भी रविवार को रूस के सरकारी मीडिया संस्थान आरटी और दूसरे चैनलों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स पर वीडियो पर आने वाले विज्ञापनों से पैसा हासिल करने पर रोक लगा दिया है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद फेसबुक ने भी रूस के सरकारी मीडिया पर ऐसी ही रोक लगाई थी। यूट्यूब की घोषणा से पहले फ़ेसबुक की स्वामी कंपनी मेटा ने रूसी सरकार की मीडिया को फ़ेसबुक पर डिमॉनेटाइज कर दिया था। रविवार को गूगल से पहले यूट्यूब ने रूसी सरकार के मीडिया संस्थान RT सहित कई रूसी चैनलों को अपने वीडियो के साथ चलने वाले विज्ञापनों से पैसा कमाने पर रोक लगा दी थी। ‘असाधारण परिस्थितियों’ का हवाला देते हुए यूट्यूब ने कहा कि यूट्यूब कई चैनलों के मुद्रीकरण पर रोक लगा रहा है जिसमें यूरोपीय संघ के हाल के प्रतिबंधों में शामिल कई रूसी चैनल भी शामिल हैं। ज्ञात रहे कि वीडियो पर विज्ञापन प्लेसमेंट को काफ़ी हद तक यूट्यूब से ही कंट्रोल किया जाता है जबकि सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भी एक ट्वीट में कहा कि रूस में कुछ यूज़र्स के लिए ट्विटर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। पिछले कई साल से यूट्यूब पर रूसी सरकार से संबंध र...

रूस पर प्रतिबंधों की बौछार

चित्र
यूक्रेन पर सैन्य हमले के बहाने अमरीका और पश्चिम ने रूस के विरुद्ध अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। प्रतिबंधों और बायकाट का मामला यहीं पर नहीं रुका और यूरोप ने भी रूसी विमानों के लिए अपनी हवाई सीमाओं को बंद कर दिया। अमरीका और उसके घटकों ने मास्को को इतनी की सज़ा देना पर्याप्त नहीं समझा बल्कि सोशल मीडिया पर रूसी चैनलों द्वारा पैसे कमाने पर रोक लगा दी गयी जबकि अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल फ़ेडरेशन फ़ीफ़ा ने भी रूस पर प्रतिबंध लगा दिए। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद फेसबुक ने भी रूस के सरकारी मीडिया पर ऐसी ही रोक लगाई थी। यूट्यूब की घोषणा से पहले फ़ेसबुक की स्वामी कंपनी मेटा ने रूसी सरकार की मीडिया को फ़ेसबुक पर डिमॉनेटाइज कर दिया था। यूट्यूब के बाद गूगल ने भी रविवार को रूस के सरकारी मीडिया संस्थान आरटी और दूसरे चैनलों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स पर वीडियो पर आने वाले विज्ञापनों से पैसा हासिल करने पर रोक लगा दिया है। खेल की भावना पर राजनीति हावी हो गयी है और फ़ीफ़ा ने रूस पर प्रतिबंध लगाने का एलान कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार रविवार को फ़ीफ़ा की गवर्नरिंग बॉडी ने रूस के यूक्रेन ...

अब भी 13 हज़ार भारतीय छात्र फंसें हैं यूक्रेन में

चित्र
एयर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों का स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि कृपया यह संदेश अपने सभी मित्रों तथा सहकर्मियों तक पहुंचाएं कि हम उनके साथ हैं और हम उन्हें सुरक्षित वापस लाने की गैरेंटी देंगे। सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आपका स्वागत करता हूं, मैं एयर इंडिया की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने आप सभी को वापस लाने के लिए इतना प्रयास किया। यूक्रेन के अधिकारियों ने 24 फ़रवरी की सुबह यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया और यूक्रेन-हंगरी सीमा पर पहुंचे थे, उन्हें भारत सरकार के अधिकारियों की मदद से सड़क मार्ग से क्रमश: बुखारेस्ट और बुडापेस्ट ले जाया गया ताकि उन्हें एयर इंडि...

कुवैती पत्रकार को इस्राईल की वकालत करनी मंहगी पड़ी

चित्र
एक कुवैती समाचार पत्र ने अपने पत्रकार को इस्राईल के साथ संबंध सामान्य करने पर प्रेरित करने की वजह नौकरी से हटा दिया कुवैती समाचार पत्र अलक़ब्स ने रविवार से अपने संस्करण में लिखा कि उसने अपने एक पत्रकार को उस समय नौकरी से निकाल दिया जब उसने ज़ायोनी दुश्मन के साथ संबंध सामान्य करने की सोशल मीडिया पर वकालत की थी। कुवैत का उक्त समाचारपत्र ज़ायोनी दुश्मन के अपराध और फ़िलिस्तीनियों के साहसिक प्रतिरोध के भरपूर समर्थन के बारे में अपने दृष्टिकोण पर बल देता है। कुवैती समाचार पत्र के उक्त फ़ैसले के बाद ट्वीट पर इस समाचार पत्र के ख़िलाफ़ ट्रोलर्ज़ ने अपना ग़ुस्सा निकाला और सोशल मीडिया पर अलक़ब्स बायकॉट हैश टैग ट्रेंड करने लगा और सभी ने ट्वीट करके अलक़ब्स अख़बार के पत्रकार जासिम अलजुरैद के ट्वीट पर रोष व्यक्त किया। जासिम अलजुरैद ने इससे पहले ट्वीट करके यहूदियों और सऊदियों के बीच संबंधों की स्थापना की सराहना की थी और आशा व्यक्त की थी कि वह इस्राईली पत्रकार अदी कोहन का कुवैत में स्वागत करना चाहते हैं। अलक़ब्स अख़बार ने पिछले वर्ष 2021 की समाप्ति पर फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को साल का सबसे साहसी राष्ट्र क़र...

पवित्र नगर कर्बला में फिर लगी आग, अलहिन्दिया अस्पताल में तीन महिलाओं की मौत

चित्र
इराक़ के पवित्र कर्बला नगर के स्थानीय प्रशासन ने सूचना दी है कि हिन्दिया अस्पताल में आग लगने की वजह से हुए हादसे में तीन महिलाओं की जान चली गई है।  पवित्र कर्बला नगर में स्थित अलहिन्दिया अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में लगी भीषण आग के कारण तीन महिलाएं हताहत और कई अन्य घायल हुए हैं। इस बीच अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर क़ाबू पा लिया है। कर्बला के स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आग लगने की ख़बर मिलते ही तुरंत अग्निशमन बलों ने पहुंचकर आग पर तेज़ी से क़ाबू पा लिया जिसके कारण आग दूसरे वॉर्डों तक नहीं पहुंची। बता दें कि अलहिन्दिया अस्पताल में आग लगने का कारण ग़ैर-मानक उपकरणों का उपयोग और आवश्यक सुरक्षा की कमी बताया गया है। उल्लेखनीय है कि अलहिन्दिया अस्पताल में आग लगने की यह तीन महीने के अंदर दूसरी घटना है। ग़ौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी दक्षिण इराक़ के ज़ीक़ार प्रांत के नासिरया शहर में स्थित इमाम हुसैन (अ) अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में भीषण आग लगने के कारण दिसयों बीमारों और चिकित्सा कर्मियों की मौत हो गई थी। उससे पहले मार्च 2021 में भी बग़दाद स्थित इब्ने ख़तीब अस्पताल में लगी...

यूक्रेन को बिटकॉइन में कहां से मिल रहे हैं करोड़ों डॉलर?

चित्र
क्रिप्टो करेंसी विशेषज्ञों का कहना है कि यूक्रेन को युद्ध मदद के तौर पर अब तक अनाम बिटकॉइन दान के जरिए कम से कम 13.7 मिलियन डॉलर की रकम मिली है. ब्लॉक चेन एनेलिसिस कंपनी एलिप्टिक के शोधकर्ताओं का कहना है कि यूक्रेन की सरकार, वहां काम कर रहे गैर सरकारी संगठन और स्वयंसेवक समूहों ने अपने बिटकॉइन वॉलेट के ऑनलाइन प्रचार के ज़रिए पैसा जुटाया है. शोधकर्ताओं के मुताबिक अब तक चार हज़ार से अधिक लोग यूक्रेन युद्ध में मदद के लिए दान कर चुके हैं. एक दानदाता ने अकेले ही एक एनजीओ को तीस लाख डॉलर क़ीमत का बिटकॉइन दिया है. लोगों ने औसतन 95 डॉलर का दान किया है. शनिवार दोपहर को यूक्रेन की सरकार के अधिकारिक अकाउंट से एक संदेश ट्वीट किया गया, "यूक्रेन के लोगों का साथ दीजिए, अब हम क्रिप्टो करेंसी में भी दान स्वीकार कर रहे हैं. बिटकॉइन, इथीरियम और अमेरिकी डॉलर में दान दीजिए." सरकार की अपील पर दान सरकार ने दो क्रिप्टो वॉलेट का पता पोस्ट किया जहां 54 लाख डॉलर का चंदा आ चुका है. आठ घंटों के भीतर ही बिटकॉइन, इथीरियम और दूसरी क्रिप्टो करेंसी में ये चंदा यूक्रेन को मिला. यूक्रेन के डिजिटल मंत्रालय का कहन...

यूक्रेन में भारतीय छात्रः रात भर पैदल चलकर बॉर्डर तक पहुंचे, फिर क्या हुआ

चित्र
तीन दिन पहले धमाकों का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो अभी थमा नहीं है. बाक़ी सभी लोगों के साथ हम सब भारतीय छात्र भी बंकर में हैं. जब कोई ज़ोर का धमाका होता है तो हमारी धड़कनें तेज़ हो जाती हैं. लगता है कि कहीं ये लड़ाई हम तक ना पहुंच जाएं. हम नहीं जानते की आगे क्या होगा.' उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के रहने वाले आसिफ़ चौधरी मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए थे. वो ख़ारकीएव की नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. अनुमान है कि भारत के क़रीब दो हज़ार छात्र इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं. इनमें से कुछ को एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट के ज़रिए निकाल लिया गया था. लेकिन एयरस्पेस बंद होने के बाद ये सभी वहीं फंसे हैं. ख़ारकीएव पूर्वी यूक्रेन में रूस सीमा के बिलकुल पास है. यूक्रेन का ये दूसरा सबसे बड़ा शहर भीषण हमला झेल रहा है. शहर के चारों तरफ़ युद्ध छिड़ा है. स्थानीय लोग बड़ी तादाद में शहर छोड़ कर जा चुके हैं. लेकिन यहां फंसे भारतीय छात्रों के पास यहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है. शनिवार को जब कुछ देर के लिए बमबारी बंद हुई तो अनस खाने-पीने का सामान लेने के लिए बाहर निकले. प्रशासन ने कुछ देर के...

इस्राईल का एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।

चित्र
इस्राईली संचार माध्यमों ने बताया है कि जायोनी शासन का एक छोटा विमान अवैध अधिकृत दक्षिणी फिलिस्तीन में गिर गया। जायोनी शासन के टीवी चैनल 12 ने बताया है कि यह विमान शनिवार की सुबह रीशून लेत्सियून क्षेत्र से उड़ा था और मासदा क्षेत्र में गिर गया और उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। इस रिपोर्ट के अनुसार विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान चालक ने बताया था कि मौसम उचित व सही न होने के कारण सही से दिखाई नहीं दे रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जायोनी शासन का यह छोटा विमान कुद्स नगर की पहाड़ियों के बीतार क्षेत्र में गिर गया। इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। 

रूसी हमले के बाद करीब 1.20 लाख यूक्रेनियों ने छोड़ा देश, पड़ोसी देश में ली शरण

चित्र
रूस की ओर से किए गए हमले के बाद तीन दिनों में करीब 1.20 लाख यूक्रेनियों ने देश छोड़ा है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने शनिवार को यह दावा किया। एजेंसी ने कहा कि पलायन करने वाले सभी लोगों ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरण ली है। एजेंसी के मुताबिक रूस की ओर से राजधानी कीव पर कब्जे की कोशिश के चलते यूक्रेनी अपना सामान बांध कर भाग रहे हैं और यह संख्या लगतार बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी हाई कमिश्नर की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि करीब 1,16,000 लोग अब तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर चुके हैं। यह संख्या हर घंटे बढ़ रही है। एजेंसी का आकलन है कि स्थिति और खराब होने पर करीब 40 लाख लोग यूक्रेन छोड़ कर दूसरे देशों में आश्रय लेने के लिए जा सकते हैं। मंटू ने बताया कि अधिकतर लोग पड़ोसी पोलैंड, माल्डोवा, हंगरी, रोमानिया और स्लोवाकिया जा रहे हैं और कुछ बेलारूस भी जा रहे हैं। कुछ रूसी सैनिक बेलारूस के रास्ते भी यूक्रेन में दाखिल हुए हैं। पोलैंड की सरकार ने शनिवार की सुबह ताया कि करीब एक लाख लोग गत 48 घंटे में यूक्रेन की सीमा पार कर उसके देश में आए हैं। पोलिस प्रसारक टीवीएन24 की खबर के मुताबि...

रूस के ख़िलाफ़ पश्चिम की आर्थिक जंग का एलान

चित्र
यूक्रेन में जैसे जैसे युद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है, यूरोप और पश्चिम में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ पश्चिमी सहयोगियों ने रूस के ख़िलाफ़ आर्थिक और मानसिक युद्ध छेड़ दिया है। अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने रूस के कई बैंकों को स्विफ़्ट भुगतान प्रणाली से बाहर कर दिया है और यूक्रेन को अधिक हथियारों की आपूर्ति की घोषणा की है। दूसरी ओर रूस की सेना हमले के चौथे दिन भी लगातार आगे बढ़ रही है और रविवार को उसने यूक्रेन के तेल और गैस संसाधनों पर ताबड़तोड़ हमले किए। यूक्रेन के कई हिस्सों से ऐसे हमलों की ख़बरें आ रही हैं। राजधानी कीएव से 30 किलोमीटर दूर वासिलकीव ऑयल टर्मिनल को मिसाइल से निशाना बनाया गया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पश्चिमा देशों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। जिसके बाद जर्मनी ने भी यूक्रेन को लेकर अपनी नीति में बड़ा बदलाव किया है और यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की बात कही है। जर्मनी 1 हज़ार एंटी-टैंक हथियार और पांच सौ ज़मीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल यूक्रेन को भेजेगा। जर्मनी, यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा कर चुका है और इसी क्रम में उसन...

हमले के समय दूर-दूर तक न दिखाई देने वाले अब कर रहे हैं सहायता का ऐलान

चित्र
अमरीका ने यूक्रेन के लिए तत्काल सैन्य सहायता की घोषणा कर डाली। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए तत्काल सैन्य सहायता का ऐलान किया है। फाक्य न्यूज़ के अनुसार यूक्रेन पर रूस के हमले के तीन दिनों के बाद अमरीकी राष्ट्रपति ने आदेश जारी किया है कि यूक्रेन के लिए तत्काल सैन्य सहायता भेजी जाए।  इस सैन्य सहायता की राशि 600 मिलयन डालर बताई जा रही है।  हालांकि अभी यह केवल घोषणा ही है। अमरीकी राष्ट्रपति की तत्काल सहायता की घोषणा से पहले अमरीकी विदेशमंत्री एंटोनी ब्लिंकन ट्वीट कर चुके हैं कि हमने अपने घटकों के साथ मिलकर रूस को सबक़ सिखाने के लिए माॅस्को विरुद्ध अभूतपूर्व प्रतिबंध लगा दिये हैं। इससे पहले यूरोपीय संघ के अधिकारी एक आपातकालीन बैठक करके यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़े शब्दों में निंदा कर चुके हैं।  उनका कहना है कि हमने भी रूस के विरुद्ध कड़े प्रतिबंध लगा दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुरूवार को रूस के राष्ट्रपति पुतीन ने यूक्रेन के विरुद्ध विशेष सैन्य कार्यवाही का आदेश जारी किया था।  पुतीन ने कहा कि माॅस्को की सुरक्षा चिंताओं के बारे में पश्चिम की उदा...

शायद मुझे आखिरी बार ज़िन्दा देख रहे होः यूक्रेनी राष्ट्रपति

चित्र
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूरोपीय देशों के नेताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा है कि शायद आखिरी बार है जो मुझे ज़िन्दा देख रहे हो। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शुक्रवार की सुबह को समूचे देश में सार्वजनिक रूप से हथियार उठाने का आदेश दिया था और यूरोपीय व पश्चिमी देशों की ओर से सहायता न किये जाने के कारण उन्होंने इन देशों की आलोचना की थी। उधर रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के सैनिकों का आह्वान किया है कि वे सत्ता की बागडोर अपने हाथ में ले लें। समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में यूक्रेनी सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सत्ता की बाग़डोर आपके हाथ में होगी तो समझौता आसान होगा। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश यूक्रेन में आतंकवादियों और नये नाज़ियों से युद्ध कर रहा है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक यूक्रेन में अतिवादियों से मुकाबला कर रहे हैं और यूक्रेन के सशस्त्र सैनिकों से कहा है कि वे आम नागरिकों का प्रयोग मानव ढ़ाल के रूप में न करें। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है उसके ज़ि...

एक हज़ार से अधिक रूसी सैनिक मारे गयेः रोयटर्ज़

चित्र
समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ ने यूक्रेनी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अब तक एक हज़ार से अधिक रूसी सैनिक मारे गये हैं। रोयटर्ज़ ने बताया है कि रूस ने अब तक इस देश के मारे जाने वाले सैनिकों की संख्या प्रकाशित नहीं की है। उधर राष्ट्रसंघ ने घोषणा की है कि अब तक यूक्रेन में 25 आम नागरिक मारे गये हैं जबकि 102 अन्य घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव में लगभग 15-20 प्रतिशत ही लोग बचे हैं और सारे लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गये हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ने 24 फरवरी को टीवी संबोधन में दोनबास में सैनिक कार्यवाही की सूचना दी थी और यूक्रेनी सैनिकों का आह्वान किया था कि वे हथियार डाल कर अपने घरों को चले जायें। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति के निर्णय के प्रतिक्रिया में कहा है कि दुनिया रूस को ज़िम्मेदार समझेगी, पुतीन ने पहले से तैयार कार्यक्रम के तहत युद्ध का चयन किया है जिससे भारी तबाही होगी। जानकार हल्कों का मानना है कि यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है वह अमेरिका और नैटो की ग़लत नीतियों और उनके क्रियाकलापों का परिणाम है। रोचक बात है कि अमेरिका के राष...

लेबनान में 25 साल से इस्राईल के लिए जासूसी करने वाला एक जासूस पकड़ा गया

चित्र
लेबनान की सुरक्षा एजेंसियों ने एक ऐसे जासूस को पकड़ा है, जो पिछले 25 वर्षों से इस्राईल के लिए जासूसी कर र हा था और जिस पर फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुट जिहादे इस्लामी के नेताओं की हत्या का संदेह है। 2006 में 33 दिवसीय युद्ध में हिज़्बुल्लाह के हाथों इस्राईल की हार के बाद, ज़ायोनी शासन ने लेबनान में अपनी जासूसी गतिविधियों में वृद्धि कर दी थी। गुरुवार को लेबनान के समाचार पत्र अल-अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबनान की सुरक्षा एजेंसियों ने सैदा इलाक़े में एक इस्राईली जासूस को गिरफ़्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, यह जासूस संवेदनशील और सामरिक जानकारियां एकत्रित करने के अलावा, रणनीतिक और महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरें उतारता था और उन्हें इस्राईल की जासूसी एजेंसियों को भेजता था। इस जासूस पर लेबनान में प्रतिरोधी फ़िलिस्तीनी नेताओं की हत्याओं में शामिल होने का भी शक है, जिसकी जांच की जा रही है।

सात साल बाद सऊदी अरब का क़बूलनामा

चित्र
सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके देश को इस बात का विश्वास था कि यमन युद्ध ज़्यादा लंबा नहीं खींचेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यमन युद्ध हमारी सोच से भी कहीं ज़्यादा लंबा खींच गया। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहाद आले सऊद ने जर्मनी के एक टीवी चैनल को दिए इंटर्व्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि यमन युद्ध आले सऊद की सोच से बहुत ज़्यादा लंबा खींच गया है। फ़रहान आले सऊद ने कहा कि यमन पर सऊदी अरब के सैन्य आक्रमण का उद्देश्य मंसूर हदी की अपदस्थ सरकार की रक्षा करना था। लेकिन इसमें रियाज़ की अपेक्षा से कहीं अधिक समय लग गया है। उन्होंने यमन पर मार्च 2015 में शुरू हुए व्यापक हमले का उल्लेख किए बिना दावा किया कि सऊदी अरब यमन संकट को हल करने के लिए एक राजनीतिक प्रक्रिया खोजने के अपने प्रयास जारी रखे हुए है। इसी तरह सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने यमन में जारी युद्ध के लिए इस देश की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार को ही दोषी ठहराने का प्रयास किया। याद रहे कि यमनी सेना और स्वयंसेवी बल लगातार सऊदी गठबंधन और उसके भाड़े के सैनिकों द्वारा यमन के इलाक़ों पर किए गए क़ब्ज़...

कल होगी टीम इंडिया, श्रीलंका के सामने, जानिए किसका पलड़ा है भारी

चित्र
भारतीय टीम, श्रीलंका के ख़िलाफ शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच को जीतकर एक और सीरीज़ अपने नाम करने की कोशिश करेगी। पिछले साल टी20 विश्व कप के शुरू में बाहर हो जाने के बाद भारत को अपने दृष्टिकोण में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में अभी समय है लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में खिलाड़ियों का एक समूह तैयार है जिसका इस टूर्नामेंट में खेलना तय माना जा रहा है। वेस्टइंडीज के ख़िलाफ रन बनाने के लिए जूझने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ने इशान किशन ने श्रीलंका के ख़िलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल किया। यदि रुतुराज गायकवाड़ की कलाई में चोट नहीं लगती तो वह किशन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते थे और ऐसे में रोहित मध्यक्रम में उतरते जैसा कि उन्होंने वेस्टंइंडीज के ख़िलाफ किया था, यदि गायकवाड़ फिट होकर वापसी करते हैं तो रोहित शनिवार को फिर से ऐसा कर सकते हैं। रोहित अच्छी लय में दिख रहे हैं और उन्होंने 44 रन की पारी खेली। विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर मिले मौक...

फ़ेस मास्क को कहिए बाय बाय, लगाईए नासो-95...

चित्र
कोरोना के आने के बाद से फ़ेस मास्‍क का सबसे ज़्यादा उपयोग किया गया है लेकिन अब आईआईटी दिल्‍ली ने मास्‍क से भी एक कदम आगे बढ़कर ऐसा एयर प्‍यूरीफ़ायर लांच किया है जो बेहद ही छोटा है। इसे सीधे नाक में लगाया जा सकता है और इसके बाद शुद्ध सांस लेने के साथ ही कोरोना जैसे वायरस से भी बचा जा सकता है। आईआईटी दिल्ली के स्टार्ट-अप नैनोक्लीन ने आज नासो-95 लांच किया है, खास बात है कि यह दुनिया का सबसे छोटा वियरेबल एयर प्यूरीफ़ायर है। आईआईटी दिल्ली के स्टार्ट-अप नैनोक्लीन ग्लोबल की ओर से बनाया गया यह वियरेबल एयर प्यूरीफायर, एन-95 ग्रेड फेस मास्क के जितना प्रभावी है। आईआईटी दिल्ली में डॉक्टरों एवं सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया गया है। नासो 95, एन-95 ग्रेड का नेज़ल फिल्टर है, यह यूज़र के नाक में चिपक जाता है और बैक्टीरिया, वायरस, पराग एवं वायु प्रदूषण को भीतर जाने से रोकता है, कोरोना जैसे वायरस पर भी यह एन-95 ग्रेड फ़ेस मास्क जैसा ही कारगर है। दिल्‍ली आईआईटी के इस एयर प्‍यूरीफ़ायर को 5 साल से ऊपर के बच्‍चे भी लगा सकते हैं। नैनीक्‍लोन की ओर से बताया गया कि नासो-95 का इस्तेमाल करने वाला ...

कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच बेंगलुरु में सिख लड़की से पगड़ी हटाने को कहा

चित्र
हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद राज्य की राजधानी बेंगलुरु के एक कॉलेज में अमृतधारी सिख लड़की को पगड़ी हटाने को कहने का मामला सामने आया है। हाईकोर्ट ने अपने हालिया अंतरिम आदेश में हिजाब विवाद से संबंधित सभी याचिकाओं पर निर्णय होने तक राज्य के सभी विद्यार्थियों के कक्षा के भीतर भगवा शॉल, स्कार्फ-, हिजाब और किसी भी धार्मिक पहचान को धारण करने पर रोक लगाई है। कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि 16 फ़रवरी को जब दोबारा शैक्षणिक संस्थान खुले तो उन्होंने विद्यार्थियों को अदालत के आदेश के बारे में सूचित किया। हालांकि, प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा उप-निदेशक ने इस सप्ताह के शुरुआत में कॉलेज के अपने दौरे के दौरान हिजाब पहनकर कॉलेज आईं लड़कियों के एक समूह को अदालत के आदेश के बारे में सूचित किया और उनसे इसका पालन करने के लिए कहा. इन लड़कियों ने मांग की कि सिख समुदाय समेत किसी भी धर्म की लड़की को धार्मिक चिह्न धारण करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसके बाद कॉलेज ने सिख लड़की के पिता से संपर्क किया और उन्हें अदालत के आदेश और उसका पालन करने की आवश्यकता के बारे में बताया। सूत्रों के अनुसार, ...

बिहार में मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग, लाश को जलाकर ज़मीन में गाड़ दिया और वीडियो वायरल कर दिया

चित्र
बिहार के समस्तीपुर ज़िले में हाल ही में एक मुस्लिम युवक की बड़ी ही बेरहमी से मॉब लिंचिंग कर दी गई और हत्या के बाद इस क्रूरता का वीडियो वायरल कर दिया गया। वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक से सवाल करते, गाली देते हुए और उसे बेदर्दी से पीटते हुए देखे जा सकते हैं। युवक की पहचान 32 वर्षीय मोहम्मद ख़लील आलम के रूप में हुई है, जो सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता थे। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई का कहना है कि बुधवार 16 फ़रवरी को मेरा भाई किसी काम से सुबह घर से निकला था। शाम को उसकी पत्नी ने उसे फ़ोन पर सब्ज़ी और दूध लेते हुए घर आने को कहा तब उधर से किसी और ने जवाब दिया कि अब यह घर कभी नहीं लौटेगा। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे पूर्व योजना के अनुसार बनाया गया और फिर वायरल किया गया।   वीडियो में मोहम्मद ख़लील आलम को हाथ जोड़कर कहते हुए सुना जा सकता है कि ग़लती हो गई और अब नहीं (गोश्त) खायेंगे। वीडियो में हत्यारे पूछे रहे हैं कि क्या क़ुरान में लिखा है कि गाय का मांस खाना ज़रूरी है? आलम कहते हैं कि नहीं ऐसा नहीं लिखा है। हत्यारे गाली देते हुए, गोमाता के अला...

नवाब मलिक गिरफ़्तार

चित्र
राकांपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को गिरफ़्तार कर लिया गया।  भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी।  एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि नावब मलिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। नवाब मलिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है।  वहीं नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने एजेंसी के दफ्तर के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 62 साल के नेता नवाब मलिक बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के ऑफिस में सुबह आठ बजे पहुंचे थे।  एजेंसी ने "धन शोधन निवारण अधिनियम" के तहत उनका बयान दर्ज किया था। बयान दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा था कि एजेंसी, संपत्तियों ...

तस्वीरों मेंः यूक्रेन में डर और तबाही का मंजर

चित्र
रूस को यूक्रेन पर हमला करने से रोकने के बीते कुछ दिनों से चल रहे सभी प्रयासों के नाकाम होने के साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने अपनी सेना को हमले का आदेश दिया और उसने अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला कर दिया है. सीसीटीवी से मिली ये तस्वीर यूक्रेन के स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस ने जारी की है इसमें दिख रहे सैन्य वाहन रूसी सेना के बताए गए हैं जो क्राइमिया से यूक्रेन में प्रवेश कर रहा है. यूक्रेन में ख़ारकीएफ़ के चुहुइव में एक अपार्टमेंट हवाई हमले का निशाना बन गया और उसमें आग लग गई. आग को बुझाने का प्रयास करते अग्निशमन (दमकल) कर्मचारी लोगों के बचाने के प्रयास में लगे दमकल कर्मचारी दक्षिण-पूर्वी शहर मारियुपोल में हवाई अड्डे के पास ये उठता धुंआ एक सैन्य प्रतिष्ठान से निकल रहा है. कीएफ़ में सेना की एक यूनिट के इमारत में धमाके के बाद क्या कुछ दिख रहा था उसकी तस्वीर यूक्रेन के गृह मंत्रालय की प्रेस सेवा के हैंडआउट में जारी की गई. कीएफ़ में भी पुलिस और सुरक्षाकर्मी गली में गिरे एक गोले के बचे हुए हिस्से का मुआइना करते हुए. बम गिरने के बाद खाली कराए गए इस इलाके के बाहर खड़े लोग पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के ...

यूक्रेन संकट में 50 लाख लोगों के विस्थापित होने की संभावना

चित्र
यूएनएचसीआर ने बताया है कि यूक्रेन संकट में 50 लाख लोगों के विस्थापित होने की संभावना पाई जाती है। संयुक्त राष्ट्रसंघ की शरणार्थी मामलों की संस्था ने आशा जताई है कि यूक्रेन संकट से लाखों लोग पलायन पर विश्व हुए हैं जिनकी संख्या में निश्चित रूप में वृद्धि होगी। यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले यूक्रेन की सेना ने पूर्वी यूक्रेन में सरकार विरोधी प्रथकतावादियों के ठिकानों पर कई हमले किये थे।  इन हमलों के कारण दोनबास क्षेत्र के बहुत से लोगों को पलायन के लिए विवश होना पड़ा था। रूस की ओर से यह पहले ही यह कहा जा चुका था कि लोहान्स्क और दोन्तेस्क पर यूक्रेन की सेना के हमलों के कारण वहां पर बहुत बड़े पैमाने पर जनसंहार हो सकता है।  रूस ने अब इन दोनो क्षेत्रों को आधिकारिक रूप में मान्यता दे दी है। यूएनएचसीआर की प्रवक्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि यूक्रेन पर पहले से ही एक लाख से अधिक लोग शरणार्थी हो चुके हैं।  उनका कहना था कि नए हमले की स्थिति में शरणार्थियों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि होने की आशंका पाई जाती है।  उन्होंने यह भी बताया कि यूक्रेन के हज़रों लोगों ने र...

एक विवादित बयान हो जाये

चित्र
 

फरहान अख़्तर और शिबानी हुए एक दूजे के + फोटो

चित्र
बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख़्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर एक दूसरे का हाथ थाम कर शादी के बंधन में बंध गए. खंडाला के एक फार्म हाउस में 19 फरवरी को आयोजित शादी समारोह में फ़िल्म जगत की कई चर्चित हस्तियां शरीक हुईं. मेहमानों ने फहान और शिबानी को बधाई तो दी ही, समारोह के दौरान खूब मज़ा भी किया. तस्वीरों में देखिए इस समारोह की कुछ खूबसूरत झलकियां. ये तस्वीरें फरहान अख़्तर ने ही जारी की हैं. फरहान अख़्तर और शिबानी दांडेकर की शादी ईसाई रीति-रिवाज से हुई. खंडाला के एक फार्म हाउस में आयोजित समारोह में शादी से पहले की तैयारी. शादी समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान ऋतिक रोशन और फराह ख़ान ने जमकर ठुमके लगाए. फरहान की मां शबाना आजमी भी खूब नाचीं. फरहान को शादी से पहले उनकी सालियों ने उन्हें जम कर उछाला. फरहान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ये सेलिब्रेशन तब तक अधूरा है जब तक इसकी कुछ अनमोल झलक आपके साथ शेयर न कर लें.= शिबानी अपने ससुर जावेद अख़्तर के साथ डांस करते हुए. फरहान और शिबानी अपने दोस्तों के साथ

पश्चिम के प्रतिबंध केवल रूस को ही प्रभावित नहीं करेंगे, स्वयं को भी हो सकता है नुक़सान

चित्र
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिम ने माॅस्को के विरुद्ध प्रतिबंधों की घोषणा की है। यूक्रेन पर हमले के पश्चात पश्चिमी नेताओं ने रूस के विरुद्ध प्रतिबंधों की घोषणा की है।  यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने रूस के वित्तीय, ऊर्जा और परिवहन क्षेत्रों को अपने प्रतिबंधों में शामिल किया है। फ़्रांस के विदेशमंत्री का कहना है कि इन प्रतिबंधों का मुख्य उद्देश्य रूस को आर्थिक दृष्टि से पंगु बनाना है।  कनाडा ने भी रूस के विरुद्ध प्रतिबंध लगाए हैं। यूक्रेन पर हमले के बहाने अमरीका ने भी रूस पर अभूतपूर्व प्रतिबंधों की घोषणा की है।  अमरीका का मानना है कि यह प्रतिबंध रूस को वैश्विक वित्ती प्रणाली से अलग-थलग कर देंगे और इनसे अत्याधुनिक तकनीक तक माॅस्को की पहुंच बाधित होगी। अमरीकी अधिकारियों के अनुसार रूस के विरुद्ध प्रतिबंध, रूसी अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने के पुतीन के महत्वाकांक्षी इरादे पर लगाम लगाएंगे।  अमरीका का कहना है कि वह रूस दो बड़े वित्तीय संस्थानों साइबर बैंक और वीटीबी पर प्रतिबंध लगाएंगे जिनके पास 750 अरब डाॅलर से अधिक की संपत्ति है। वीटीबी के मामले में वित्तीय प्रणाली से जु...

थोड़ा यूक्रेन भी मिला दो

चित्र
 

कर्नाटक में कट्टरपंथी संगठनों का हंगामा, कई गिरफ़्तार, आपसी रंजिश का निशाना बना कार्यकर्ता

चित्र
कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के 28 वर्षीय एक कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सोमवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़क उठी थी और पत्थरबाजी एवं आगजनी की घटना हुई थी जिसमें एक फोटो पत्रकार और महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए जबकि कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और आग लगा दी गई. राज्य के भाजपा नेताओं ने हत्या की निंदा की है और इसमें कुछ इस्लामी संगठनों की भूमिका का आरोप लगाते हुए मामले की जांच "एनआईए" से कराए जाने की मांग की है। राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि विस्तृत जांच जारी है, घटना के कारणों और विवरण जांच रिपोर्ट से ही पता चलेगा, अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा की प्रथमदृष्टया उनकी जानकारी के अनुसार हत्या में पांच लोगों के शामिल होने की बात कही गई थी लेकिन इसके पीछे कितने लोग हैं और अन्य सभी विवरण जांच से सामने आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जब हर्ष का शव यहां के जिला मैकगैन अस्पताल से ले जाया जा रहा था, उस समय पथराव हुआ। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने ...

भारतीय क्रिकेट के दो दिगज्ज क्यों हुए भावुक?

चित्र
भारतीय टीम के 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भावुक संदेश लिखा है। इस संदेश में युवराज सिंह ने विराट कोहली के क्रिकेट करियर को लेकर तारीफ़ के पुल बांधे हैं। युवराज सिंह ने लिखा कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर को उभरते हुए देखा है। युवराज ने साथ ही विराट कोहली के अनुशासन और खेल को लेकर उनके समर्पण की भी तारीफ़ की है। युवराज ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली।  पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ख़त में लिखा, 'विराट, मैंने आपके करियर को और आपके व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है। आप उस एक युवा लड़के से शुरू होकर जो कभी महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, वह अब ख़ुद महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया है। अब आप नए खिलाड़ियों को राह दिखा रहे हैं। इन ख़त के साथ युव...

राजनाथ सिंह की रैली में युवा ग़ुस्साए, भाषण में पैदा की रुकावट, अखिलेश सिंह के समर्थन में लगे नारे

चित्र
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा में कुछ युवकों ने सेना में भर्तियां न होने का मुद्दा उठाकर उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न किया। रैली के दौरान एक व्यक्ति ने विपक्षी नेता अखिलेश यादव के पक्ष में नारेबाजी की जिसके लिए उसे हिरासत में ले लिया गया। राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ज़िले के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार संजय यादव के समर्थन में बंशीबाज़ार गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। राजनाथ सिंह इस दौरान मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख कर रहे थे कि तभी उनके भाषण में व्यवधान उत्पन्न करते हुए मीडिया गैलरी के समीप मौजूद कुछ युवकों ने सेना में भर्ती न होने का मसला ज़ोर-शोर से उठाया। इस पर सिंह ने कहा कि भर्ती निकाली जा रही है, सिंह के इस आश्वासन के बाद भी जब युवकों ने तीन साल से भर्ती लटकने की बात कही तो रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘नेतागिरी’ से बात बिगड़ जाती है। इससे पहले गोंडा ज़िले में एक चुनावी रैली में राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान भारतीय सेना में नौकरी की तलाश में खड़े युवाओं द्वारा नारे लगाए गए थे, तब नाराज़ युवाओं को शांत कराते हुए सिंह भर...

पुजारा और रहाणे की छुट्टी, किन दिग्गजों पर है नज़र, क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिलचस्प समीक्षा

चित्र
श्रीलंका के ख़िलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए हाल में भारतीय टीम का ऐलान किया गया। घरेलू टेस्ट सीरीज़ के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली। ये दोनों बल्लेबाज़ पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम से बाहर करने का मतलब है कि भारतीय चयनकर्ता युवाओं को मौका देकर भविष्य की ओर देख रहे हैं। टेस्ट मैचों में लंबे समय तक चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे हैं। टीम से बाहर किए जाने के बाद भारतीय टीम में अब यह अहम जगह ख़ाली है। पुजारा ने इस बल्लेबाज़ी क्रम पर कई बड़ी पारियां खेली हैं, ऐसे में इस नंबर पर पुजारा की कमी को पूरा करना युवाओं के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, भारतीय टेस्ट टीम में तीसरे नंबर पर पुजारा की कमी को कौन पूरा कर सकता है, आइए 3 बल्लेबाज़ों पर नजर डालते हैं। भारतीय टीम में केएल राहुल ने बतौर ओपनर अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि भारतीय टीम की ज़रूरत के मुताबिक राहुल अन्य क्रम पर भी बल्लेबाजी के लिए जब-जब उतरे हैं, उनके प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है, राहुल लं...

शैख़ जर्राह इलाक़े पर इस्राईली सैनिकों और कट्टरपंथियों का हमला

चित्र
इस्राईली सैनिकों ने एक बार फिर अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस के शैख़ जर्राह मोहल्ले पर हमला कर दिया जिसमें 3 फ़िलिस्तीनी घायल हो गये। अधिकृत बैतुल मुक़द्दस का शैख़ जर्राह मोहल्ला, पिछले कई दिनों से कट्टरपंथी ज़ायोनियों और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिकों के हमलों की चपेट में रहा है।  इस मोहल्ले में रहने वाले फ़िलिस्तीन परिवारों को घर बार छोड़कर मजबूर किया जा रहा है। फ़िलिस्तीन अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने सोमवार को शैख़ जर्राह मोहल्ले पर हमला किया। शैख़ जर्राह के लोगों ने मीडिया को बताया कि वह अपनी जान दे देंगे लेकिन अपने घर बार को नहीं छोड़ेंगे और अपने देश की रक्षा करते रहेंगे। शैख़ जर्राह के निवासियों को उनके घरों से बाहर निकालने के की इस्राईल की कार्रवाई की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है और आज मंगलवार को फ़िलिस्तीनी इस क्षेत्र के निवासियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए शैख़ जर्राह में जमा हैं। अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस में हमास के प्रवक्ता मुहम्मद हम्मादा ने शैख़ जर्राह पर इस्राईली कट्टरपंथियों और इस्राईली सैनिकों के हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए...

सऊदी अरब में वॉल चाकिंग, तानाशाही परिवार को बनाया गया निशाना

चित्र
सऊदी अरब के जेद्दा शहर की दीवारों पर आले सऊद ख़ानदान के ख़िलाफ़ नारे लिखे हुए हैं। फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार जेद्दा शहर में बड़े पैमाने पर होने वाली विध्वंसक और तोड़ फोड़ की कार्यवाही के विरोधियों ने देश के क्राउन प्रिंस को भी आड़े हाथों लेते हुए पूरे शहर में वॉल चाकिंग की और अत्याचारी तानाशाह मुर्दाबाद के नारों से शहर की पूरी दीवारें सजा दी हैं। जेद्दा में बड़े पैमाने पर निर्माण योजना और बड़ी संख्या में लोगों बेघर होने के बाद लोगों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और विरोधियों ने वाल चाकिंग द्वारा अपने ग़ुस्सा प्रकट किया। सऊदी लीक्स की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर जारी होने वाली तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि विरोधियों ने मोहल्लों को तोड़ने और ख़राब करने की कार्यवाही के साथ ही देश के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान को भी टारगेट करते हुए अत्याचारी मुर्दाबाद, तानाशाह मुर्दबाद जैसे नारों को दीवारों पर लिख दिया। रिपोर्ट में आया है कि जेद्दा अपने इतिहास के सबसे बड़े विध्वसंक प्रोजेक्ट का सामना कर रहा है और इस कार्यवाही में 60 से अधिक मोहल्ले शामिल हैं। बावजूद ...

ईरान सरकार ने पड़ोसियों पर बहुत ध्यान दिया, ...फ़ोटोज़

चित्र
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा है कि ईरान और क़तर के व्यापारिक और आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए गंभीर संकल्प पाया जाता है। राष्ट्रपति ने क़तर में रहने वाले ईरानियों को संबोधित करते हुए इस बात का उल्लेख किया कि क्षेत्रीय देशों की जनता के संबंधों की जड़ें उनकी आस्थाओं और संयुक्त संस्कृति में निहित है, कहा कि क्षेत्र में धर्म के आधार पर जो संस्कृति और सभ्यता पायी जाती है, वह एक ऐसी दौलत है जिसको हमेशा मज़बूत करने की ज़रूरत है और इस बात कदापि इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए कि डिजिटल संपर्क के दौर में इसे निशाना बनाया जाए। राष्ट्रपति ने कहा कि विदेश में रहने वाले ईरानी भी देश में रहने वाले ईरानियों की भांति, अधिकार रखते हैं और उनके संबंध में भी सरकार की कुछ ज़िम्मेदारियां हैं। इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान की सीमाओं के अंदर विदेशों में रहने वाले ईरानियों की आर्थिक गतिविधियां और पूंजीनिवेश के लिए अतीत से कहीं अधिक सुविधाए उपलब्ध कराए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ईरानी पैदावार और उत्पादों पर विशेष ध्यान रहा है और वह मापदंडों के...

दो हिस्से में बंट गयी दुनिया, कुछ रूस की तरफ़ तो कुछ विरोधी

चित्र
रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन की ओर से पूर्वी यूक्रेन में स्थित दोनेस्क और लोहान्सक नामक क्षेत्रों को सरकारी तौर पर आज़ाद क्षेत्रों के रूप में स्वीकार किए जाने के आदेश के बाद दुनिया के विभिन्न देशों की ओर से विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और अमरीका ने रूस के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की धमकी भी दे दी है। पूर्वी यूक्रेन में दोबांस का क्षेत्र दोनेस्क और लोहान्स सहित विभिन्न रूसी मूल के निवासियों पर आधारित है और दोनों प्रांतों ने 2014 में यूक्रेन में सरकार परिवर्तन के बाद की एफ़ से अपनी आज़ादी का एलान कर दिया था। रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने सोमवार की रात रूसी जनता से अपने संबोधन में दोनेस्क और लोहान्सक नामक गणतंत्रों को सरकारी तौर पर स्वीकार किए जाने के एलान किया जिस पर विभिन्न देशों और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही हैं। राष्ट्रपति पुतीन के इस एलान के बाद दोनेस्क और लोहान्सक में लोगों ने जश्न मनाया और सड़कों पर निकलकर पटाख़े फोड़े। अमरीका और विभिन यूरोपीय अधिकारियों तुरंत रूस की इस कार्यवाही की निंदा करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। ...

आतंकी गुटों ने सोने की खानों तक बनाई अपनी पहुंच

चित्र
अफ्रीकी देश बोर्कीनाफासो में सोने की एक खान में विस्फोट के कारण कम से कम 59 लोग मारे गए। बोर्कीनाफासो में सोने की एक खान में उस समय विस्फोट हुआ हुआ जब उससे सोना निकालने का काम किया जा रहा था। एबीसी न्यूज़ के अनुसार एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार दोपहर में लगभग दो बजे होने वाले इस विस्फोट के बाद क्षेत्र में लाशें फैली हुई थीं।  उसने बताया कि मैंने लाशों के टुकड़ों को चारों ओर फैला हुआ देखा। अफ़्रीकी देश बोर्कीनाफासो विश्व में सोना निकालने वाला पांचवां सबसे बड़ा देश है।  इस देश के सोने के उद्योग में 15 लाख लोग व्यस्त हैं।  सन 2019 तक बोर्कीनाफासो में सोने की खानों की वैल्यू लगभग दो अरब डाॅलर आंकी जा चुकी है।  इस देश में 800 से अधिक सोने की खानें मौजूद हैं। बताया जाता है कि बोर्कीनाफासो में सोने की खानों से निकाले जाने वाले सोने की तस्करी पड़ोसी देशों टोगो, बेनीन, नाइजर और घाना में की जाती है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि बोर्कीनाफासो की बहुत सी खदानों पर आतंकवादी गुटों दाइश और अलक़ाएदा ने क़ब्ज़ा कर रखा है।

जर्मनी ने किया नार्ड स्ट्रीम-2 को रद्द

चित्र
यूक्रेन संकट के दृष्टिगत जर्मनी के चांस्लर ने गैस पाइप लाइन नार्ड स्ट्रीम-2 को रद्द करने का फैसला किया है। ग्यारह अरब डाॅलर की लागत की परियोजना नार्ड स्ट्रीम-2 वह योजना है जो यूरोप के ऊर्जा संकट को किसी हद तक सामाप्त कर सकती है। नार्ड स्ट्रीम-2 परियोजना रूसी गैस को सीधे जर्मनी पहुंचाने के लिए है जो यूरोप की ऊर्जा की बहुत अधिक ज़रूरतों को पूरा कर सकता है।  अमरीका इसका खुलकर विरोध कर रहा है।  अमरीका का दावा है कि यह रूसी परियोजना, यूरोप में अपना प्रभाव बढ़ाने की रूसी कोशिश है। याद रहे कि 10 दिसंबर 2021 को रूस की गैस कंपनी प्रोम ने एलान किया था कि नार्ड स्ट्रीम-2 गैस परियोजना का काम समाप्त हो चुका है।  यह 1222 किलोमीटर लंबी परियोजना है। यह पाइप लाइन प्रतिदिन 150 मिलयन घनमीटर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने में सक्षम है।

हिजाब विवाद पर 'दंगल' फेम जायरा वसीम ने रखी राय, कहा- ये पसंद नहीं ज़िम्मेदारी का मामला

चित्र
हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर, शबाना आजमी, कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड हस्तियां अपना रुख जाहिर कर चुकी हैं. अब 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' फेम अभिनेत्री जायरा वसीम ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. उनका कहना है कि इस्लाम में हिजाब पहनना पसंदगी का मामला नहीं बल्कि ज़िम्मेदारी है. जो महिला हिजाब पहनती है वह उस अल्लाह की ओर से सौंपी गई ज़िम्मेदारी को पूरा करती है, जिससे वह प्यार करती है और जिसे उसने ख़ुद को समर्पित कर दिया है. कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में हिजाब पहन कर आने वाली छात्राओं के ख़िलाफ़ भगवा शॉल पहन कर आए छात्रों के विरोध के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चित हो गया है. हिजाब के समर्थन और विरोध में राजनीतिक दलों से लेकर बॉलीवुड के स्टार भी कूद पड़े हैं. कर्नाटक हाई कोर्ट में फिलहाल इस मामले की सुनवाई हो रही है. सुनवाई पूरी होने तक महिलाओं को हिजाब पहन कर कॉलेज आने से रोक दिया गया है. वसीम ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि एक औरत होने के नाते वह पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ हिजाब पहनती हैं. उनकी उस पूरी व्यवस्था से नाराज़गी और विरोध है, जहां महिलाओं ...